200 काम के सवालों के 200 जवाब

Webdunia
’लीगली स्पीकिंग’वी. गुणासेकरन की पुस्तक है, जिसमें 200 कानून से जुड़े ऐसे सवालों के जवाब हैं, जिनसे आए दिन लोगों का सामना होता है। गुणासेकरन मद्रास हाईकोर्ट में अभिभाषक हैं साथ ही एक ऐसी संस्था के भी प्रमुख हैं, जो तमिलनाडु में लोगों को नि:शुल्क कानूनी मदद उपलब्ध करवाती है। निश्चित ही ये 200 सवाल भी उनके अनुभव से उपजे हैं, जो कि लोगों की मदद के दौरान सामने आए होंगे। 
आमतौर पर धारणा है कि बिना वकील की मदद के अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया जा सकता है, लेकिन हकीकत में बिना वकील की मदद के भी पीड़ित व्यक्ति न्यायालय जा सकता है। इस सवाल का जवाब भी गुणासेकरन ने अपनी पुस्तक में बहुत अच्छी तरह से समझाया है।
 
पुस्तक में इसी तरह के 200 प्रश्न हैं, जिनके जवाब लेखक ने सहजता से दिए हैं, जो समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए उपयोगी हैं। उदाहरण के लिए- मेरे विरुद्ध धारा 337 एवं 279 के तहत आरोप पत्र दाखिल हो चुका है, क्या मैं विदेश जा सकता हूं? कुछ लोग मुझे इस आधार पर प्रताड़ित कर रहे हैं कि उन्होंने मेरे पति को लोन दिया है, मैं क्या कार्रवाई कर सकती हूं? क्या तलाक का मामला अदालत में दायर करने के बाद भी दोनों पक्ष समझौता करके सामान्य जीवन व्यतीत कर सकते हैं? विवाह के दौरान मुझसे धोखा हुआ है, मेरी पत्नी पहले से शादीशुदा है, मैं कैसे तलाक ले सकता हूं? मेरी मां के निधन के बाद क्या मेरी सौतेली मां मेरी संपत्ति में से हिस्सा मांग सकती है? क्या मैं ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती हूं अथवा कर सकता हूं, जो कि मुझे धमकी दे रहा है कि वह मेरी तस्वीरें इंटरनेट पर प्रसारित कर देगा?  
 
ये ऐसे सवाल हैं, जिनसे समाज के एक बड़ा तबका रूबरू होता है। अंतरजातीय या अंतरधार्मिक विवाहों के बाद एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि विवाह के बाद लड़की जाति क्या होनी चाहिए? चुनाव का नामांकन भरते समय या फिर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते समय तो यह प्रश्न संबंधित लोगों को काफी परेशान करता है। दरअसल, यदि कोई महिला आरक्षित वर्ग से आती है और वह किसी सवर्ण जाति के व्यक्ति से विवाह करती है तो उसे सरकारी नौकरी अथवा चुनाव में अपनी मूल जाति (जन्म आधारित) का ही फायदा मिलेगा। 
 
और भी कई सवाल हैं, जिनके जवाब लोगों के लिए काम के हो सकते हैं। जैसे- बच्चे के लिए क्या मैं पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरी महिला से विवाह कर सकता हूं? बिना वसीयत लिखे यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसका वैधानिक उत्तराधिकारी कौन होगा? क्या मैं अपनी पूर्व पत्नी से अपने बच्चों का संरक्षण प्राप्त कर सकता हूं, जो कि दूसरे व्यक्ति से विवाह कर चुकी है। मुझे क्या करना चाहिए? 
 
गुणासेकरन की यह पुस्तक निश्चित ही सभी वर्ग के लोगों के दैनिक जीवन में काफी उपयोगी साबित होगी। अंग्रेजी में लिखी गई इस पुस्तक की छपाई की आकर्षक है। 
 
पुस्तक : लीगली स्पीकिंग
लेखक : वी. गुणासेकरन
प्रकाशक : लॉयर्स लाइन, चेन्नई
मूल्य : 360 रुपए
Show comments

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

क्या आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो हो सकती है ये 3 समस्याएं

अगला लेख