200 काम के सवालों के 200 जवाब

Webdunia
’लीगली स्पीकिंग’वी. गुणासेकरन की पुस्तक है, जिसमें 200 कानून से जुड़े ऐसे सवालों के जवाब हैं, जिनसे आए दिन लोगों का सामना होता है। गुणासेकरन मद्रास हाईकोर्ट में अभिभाषक हैं साथ ही एक ऐसी संस्था के भी प्रमुख हैं, जो तमिलनाडु में लोगों को नि:शुल्क कानूनी मदद उपलब्ध करवाती है। निश्चित ही ये 200 सवाल भी उनके अनुभव से उपजे हैं, जो कि लोगों की मदद के दौरान सामने आए होंगे। 
आमतौर पर धारणा है कि बिना वकील की मदद के अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया जा सकता है, लेकिन हकीकत में बिना वकील की मदद के भी पीड़ित व्यक्ति न्यायालय जा सकता है। इस सवाल का जवाब भी गुणासेकरन ने अपनी पुस्तक में बहुत अच्छी तरह से समझाया है।
 
पुस्तक में इसी तरह के 200 प्रश्न हैं, जिनके जवाब लेखक ने सहजता से दिए हैं, जो समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए उपयोगी हैं। उदाहरण के लिए- मेरे विरुद्ध धारा 337 एवं 279 के तहत आरोप पत्र दाखिल हो चुका है, क्या मैं विदेश जा सकता हूं? कुछ लोग मुझे इस आधार पर प्रताड़ित कर रहे हैं कि उन्होंने मेरे पति को लोन दिया है, मैं क्या कार्रवाई कर सकती हूं? क्या तलाक का मामला अदालत में दायर करने के बाद भी दोनों पक्ष समझौता करके सामान्य जीवन व्यतीत कर सकते हैं? विवाह के दौरान मुझसे धोखा हुआ है, मेरी पत्नी पहले से शादीशुदा है, मैं कैसे तलाक ले सकता हूं? मेरी मां के निधन के बाद क्या मेरी सौतेली मां मेरी संपत्ति में से हिस्सा मांग सकती है? क्या मैं ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती हूं अथवा कर सकता हूं, जो कि मुझे धमकी दे रहा है कि वह मेरी तस्वीरें इंटरनेट पर प्रसारित कर देगा?  
 
ये ऐसे सवाल हैं, जिनसे समाज के एक बड़ा तबका रूबरू होता है। अंतरजातीय या अंतरधार्मिक विवाहों के बाद एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि विवाह के बाद लड़की जाति क्या होनी चाहिए? चुनाव का नामांकन भरते समय या फिर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते समय तो यह प्रश्न संबंधित लोगों को काफी परेशान करता है। दरअसल, यदि कोई महिला आरक्षित वर्ग से आती है और वह किसी सवर्ण जाति के व्यक्ति से विवाह करती है तो उसे सरकारी नौकरी अथवा चुनाव में अपनी मूल जाति (जन्म आधारित) का ही फायदा मिलेगा। 
 
और भी कई सवाल हैं, जिनके जवाब लोगों के लिए काम के हो सकते हैं। जैसे- बच्चे के लिए क्या मैं पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरी महिला से विवाह कर सकता हूं? बिना वसीयत लिखे यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसका वैधानिक उत्तराधिकारी कौन होगा? क्या मैं अपनी पूर्व पत्नी से अपने बच्चों का संरक्षण प्राप्त कर सकता हूं, जो कि दूसरे व्यक्ति से विवाह कर चुकी है। मुझे क्या करना चाहिए? 
 
गुणासेकरन की यह पुस्तक निश्चित ही सभी वर्ग के लोगों के दैनिक जीवन में काफी उपयोगी साबित होगी। अंग्रेजी में लिखी गई इस पुस्तक की छपाई की आकर्षक है। 
 
पुस्तक : लीगली स्पीकिंग
लेखक : वी. गुणासेकरन
प्रकाशक : लॉयर्स लाइन, चेन्नई
मूल्य : 360 रुपए
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

नाइट विजन कैसे बढ़ाएं? जानें आंखों की रोशनी सुधारने वाले सुपरफूड्स के फायदे

List of Holidays 2025: वर्ष 2025 के लिए छुट्टियों की सूची

पीरियड्स पैंटी का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा इंफेक्शन

हैप्पी हार्मोन की कमी से ये लक्षण आते हैं नजर, जानें कौन सा है ये हार्मोन

बच्चों में विटामिन डी की कमी के लिए सिर्फ सूरज की रोशनी पर्याप्त नहीं, जानें अन्य विकल्प

सभी देखें

नवीनतम

Winter Fashion : सर्दियों में स्टाइल बनाए रखना चाहते हैं? अपनाएं ये 10 ड्रेसिंग रूल्स

Breast Cancer के उपचार में मिलेगी मदद, आईआईटी गुवाहाटी ने बनाया इंजेक्टेबल हाइड्रोजेल

तनाव, बदन दर्द और कमजोरी का इलाज : योग और आयुर्वेद की इस प्रक्रिया से बिना दवाइयों के पाएं राहत

chaturthi bhog 2025: चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को लगाएं यह खास भोग, अभी नोट करें

अगला लेख