पुस्‍तक समीक्षा : ‘आशा’ की नजर में कार्टूनिस्‍ट ‘प्राण’ की जिंदगी, उनका सफर

नवीन रांगियाल
चाचा चौधरी के जनक प्रसिद्ध कार्टूनिस्‍ट प्राण को देश में कौन नहीं जानता, लेकिन कोई प्राण के बेहद करीब रहने वाला उन पर कोई किताब लिखे तो जाहिर है दिलचस्‍पी बढ़ जाती है। कोई करीबी किताब लिखेगा तो उनके बारे में कई निजी बातें भी पता लगेंगी। 
 
कार्टूनिस्‍ट प्राण की पत्‍नी आशा प्राण ने यही दिलचस्‍पी बढ़ाई है। उन्‍होंने हाल ही में प्राण पर एक किताब लिखी है। नाम है ‘मेरी नजर में प्राण’ बोर्ड पेंटर से पद्मश्री तक का सफर। 
 
इस किताब में आशा प्राण ने उनके बोर्ड पेंटर से लेकर पद्मश्री तक के सफर का सिलसिलेवार ब्‍यौरा दिया है। पाकिस्‍तान के लाहौर में पैदा होने से लेकर मध्‍यप्रदेश के ग्‍वालियर आने तक और फिर दिल्‍ली में मां के साथ बिताए वक्‍त तक। बतौर कार्टूनिस्‍ट अपना करियर शुरू करने से लेकर कॉमिक्‍स की शुरुआत करने तक के सफर की पूरी तस्‍वीर आशा प्राण ने बहुत शिद्दत से खींची है। बेहद साफगोई से उन्‍होंने लिखा कि किस तरह प्राण ने दिल्‍ली में पोस्‍टर बनाने का काम किया और फिर कार्टून और कॉमिक्‍स की दुनिया में प्रवेश किया। 
 
किताब की सबसे अहम बात यह है कि आशाजी ने भी प्राण के संघर्षों को उसी तरह महसूस किया है, जैसे वे खुद उन दिनों में उनके साथ रही हों।
 
किताब में प्राण को, उनके संघर्ष और उनके शिखर को केंद्र में रखा गया है, और खास बात यह है कि लिखते समय वे कहीं भी इस केंद्र से भटकी नहीं हैं। जब कोई इस किताब को पढ़ना शुरू करता है तो अंत तक एक ही सांस में पढ़ जाता है। 
 
प्राण एक संवेदनशील इंसान थे, इसीलिए वे एक श्रेष्‍ठ कार्टूनिस्‍ट भी बन पाए। किताब की शुरुआत में ही जिक्र किया गया है कि किस तरह 1947 में भारत-पाकिस्‍तान के विभाजन का असर 10 साल के प्राण के मन पर पड़ा। उन्‍होंने अपनी मासूम आंखों से भारत का विभाजन देखा और उन दृश्‍यों को अपने भीतर संजोकर रखा। 
 
एक पत्‍नी की नजर से लिखी गई इस किताब में कहीं भी महसूस नहीं होता है कि यह उनकी पत्‍नी ने लिखी है। प्राण के संघर्ष से लेकर उनकी उपलब्‍धियों, उनके व्‍यक्‍तित्‍व और अंतिम इच्‍छाओं को जानने के लिए इस किताब को जरुर पढ़ा जाना चाहिए। 
किताब: मेरी नजर में प्राण
लेखक: आशा प्राण
प्रकाशन: डायमंड बुक्‍स
कीमत:150 रुपए

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

बालों की खोई चमक लौटाएगा शहतूत का हेयर मास्क: जानें बनाने का तरीका और फायदे

New Year Resolution 2025: नए साल में अपने वेट लॉस गोल को रियलिटी बनाएं, अपनाएं डाइटिशियन के बताए ये 7 टिप्स

दही में मिलाकर लगाएं ये एक चीज, बेजान बालों में लौट आएगी जान, जानें लगाने का सही तरीका

क्या शिशु के शरीर के बाल हटाने के लिए आटे का इस्तेमाल सही है? जानिए इस नुस्खे की सच्चाई

Christmas 2024 : रेड, शिमरी या वेलवेट? जानें क्रिसमस पार्टी के लिए बेस्ट आउटफिट आइडियाज

सभी देखें

नवीनतम

सालों से आंतों में जमी गंदगी होगी साफ, बस सुबह उठते ही पीजिए ये पानी

सर्दियों में हरी फलियां क्यों हैं सेहत का खजाना? जानें 6 बेहतरीन फायदे

टमाटर से चेरी तक, ये लाल रंग के सुपरफूड्स बनाएंगे दिमाग को तेज और एक्टिव

Merry Christmas 2024: क्रिसमस ट्री का रोचक इतिहास, जानें कैसे सजाते थे Christmas Tree

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए ड्राई फ्रूट केक कैसे बनाएं

अगला लेख