यादों के आईने में : उज़ैर ई. रहमान की ग़ज़ल और नज़्म का संकलन

Webdunia
21 सितंबर, गुरुवार शाम राजधानी स्थित ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर में उज़ैर ई. रहमान की किताब 'यादों के आईने में' का लोकार्पण हुआ। यह पुस्तक राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित हुई है। समारोह में लेखन जगत से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुईं।
 
राजकमल प्रकाशन समूह के संपादकीय निदेशक सत्यानंद निरुपम ने लेखक के साथ बात की और साथ ही आरजे सायमा ने पुस्तक से गजलों और नज्मों से अपनी मधुर आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
 
'यादों के आईने में' उज़ैर ई. रहमान की ग़ज़लों और नज़्मों का संकलन है। उनकी लेखनी तजरबेकार दिल-दिमाग की अभिव्यक्तियां हैं। संभली हुई ज़बान में दिल की अनेक गहराइयों से निकलती ये गज़लें कभी पढ़ने वालों को माज़ी में ले जाती हैं, कभी प्यार में मिली उदासियों को याद करने पर मजबूर करती हैं, कभी साथ रहने वाले लोगों और ज़माने के बारे में, उनसे हमारे रिश्तों के बारे में सोचने को उकसाती हैं और कभी सियासत की सख्तदिली की तरफ हमारा ध्यान आकर्षित करती हैं। 
 
बातचीत के दौरान किताब के लेखक उज़ैर ई. रहमान ने कहा कि शायरी का शौक तो था लेकिन कुछ लिखने का खयाल बहुत देर से आया। विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त होने के बाद समय मिला और मेरी पहली पुस्तक 'यादों के आईने में' आपके सामने है।
 
'साजिशें बंद हों तो दम आए, फिर लगे देश लौट आया है', इन गज़लों को पढ़ते हुए उर्दू गज़लगोई की पुरानी रिवायतें भी याद आती हैं और ज़माने के साथ कदम मिलाकर चलने वाली नई गज़ल के रंग भी दिखाई देते हैं। संकलन में शामिल नज़्मों का दायरा और भी बड़ा है। 
 
'चुनाव के बाद' शीर्षक एक नज़्म की कुछ पंक्तियां इस प्रकार हैं-
 
सामने सीधी बात रख दी है/ 
देशभक्ति तुम्हारा ठेका नहीं/
ज़ात-मजहब बने नहीं बुनियाद/ 
बढ़के इससे है कोई धोखा नहीं।
 
कहते अनपढ़-गंवार हैं इनको/
नाम लेते हैं जैसे हो गाली/ 
कर गए हैं मगर ये ऐसा कुछ/
हो न तारीफ से ज़बान खाली।
 
यह शायर का उस जनता को सलाम है जिसने चुनाव में अपने वोट की ताकत दिखाते हुए एक घमंडी राजनीतिक पार्टी को धूल चटा दी। इस नज़्म की तरह उज़ैर ई. रहमान की और नज़्में भी दिल के मामलों पर कम और दुनिया-ज़हान के मसलों पर ज़्यादा गौर करती हैं। कह सकते हैं कि गज़ल अगर उनके दिल की आवाज़ हैं तो नज़्में उनके दिमाग की। 
 
एक नज़्म की कुछ पंक्तियां हैं-
 
देश है अपना, मानते हो न/ 
दु:ख कितने हैं, जानते हो न/ 
पेड़ है इक पर डालें बहुत हैं/ 
डालों पर टहनियां बहुत हैं/
तुम हो माली नज़र कहां है/
देश की सोचो ध्यान कहां है।
 
लेखक के बारे में...
(उज़ैर ई. रहमान (पूरा नाम : उज़ैर एहतेशाम रहमान) की पैदाइश भागलपुर (बिहार) में 1949 में हुई। आपके वालिद वहां के सेंट्रल जेल में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के ओहदे पर फायज़ थे तो आपकी इब्तदाई तालीम भी वहीं हुई। बाद में पटना यूनिवर्सिटी से अंग्रेज़ी अदब में तालीम मुकम्मल की और फिर दिल्ली 21 साल की उम्र में किस्मत आज़माने आए। 1970 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के देशबंधु कॉलेज में अंग्रेज़ी के लेक्चरर मुकर्रर हुए और पढ़ना-पढ़ाना कुछ ऐसा रास आया कि एसोसिएट प्रोफेसर 29 साल रहकर 2014 में रामानुजन कॉलेज से रिटायर हुए। दो बार सिविल सर्विस की जॉब हासिल की, मगर पढ़ने-पढ़ाने का शौक ही हावी रहा।)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में बहुत गुणकारी है इन हरे पत्तों की चटनी, सेहत को मिलेंगे बेजोड़ फायदे

2024 में ऑनलाइन डेटिंग का जलवा : जानें कौन से ऐप्स और ट्रेंड्स रहे हिट

ये थे साल 2024 के फेमस डेटिंग टर्म्स : जानिए किस तरह बदली रिश्तों की परिभाषा

सर्दियों में इन 4 अंगों पर लगाएं घी, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

सर्दियों में पानी में उबालकर पिएं ये एक चीज, सेहत के लिए है वरदान

सभी देखें

नवीनतम

क्या होता है फेक पनीर, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली पनीर?

कॉफी लवर हैं तो कॉफी में इस चीज को मिलाकर पिएं, मिलेगा सेहत और स्वाद का बेहतरीन कॉम्बो

Workout Tips : वर्कआउट के दौरान डिहाइड्रेशन से बचाएगा ये सुपरफूड, जानिए कैसे

एगलेस चॉकलेट स्टार क्रिसमस केक कैसे बनाएं, अभी नोट करें रेसिपी

कवयित्री गगन गिल को ‘मैं जब तक आई बाहर’ के लिए साहित्‍य अकादमी सम्‍मान

अगला लेख