प्रकृति की चितेरी-साधना

Webdunia
गायत्री शर्मा
WDWD
डॉ. साधना देवेश साहित्य जगत की नवोदित दस्तक है। उनकी लेखनी की रोशनी से प्रकृति का पत्ता-पत्ता व जर्रा-जर्रा जी उठा है।

ग्राम्य सभ्यता से विशेष लगाव की स्पष्ट झलक इनकी कविताओं में परिलक्षित होती है।एक निबंधकार की गंभीरता व कवि की सरलता दोनों ही मानों इनकी कविताओं के विषय के मुताबिक ढल गई है। बचपन के के दिनों से लेकर जवानी के चिंतन की गंभीरता सभी को उन्होंने बखूबी शब्दों में उकेरा है। 'नन्हीं फ़ुर्सतें' और 'बचपन' में उनकी मासूमियत बखूबी झलकती है तो 'तादात्म्य' में गंभीरता।

हँसी के गाँवों का ज़मींदार लगता है
धूल सना माटी खेलता खुशगवार बचपन ।

प्रकृति प्रेम तो जैसे इनके रोम-रोम में बसा है। 'बसंत', 'भादों' आदि कविताओं में इनकी कल्पनाएँ पंछी बनकर विचारों के उन्मुक्त आसमान में उड़ाने भरती है। जाड़े की सुनहरी धूप हो या पत्ते की नोंक पर लगी सुंदर ओस की बूँद। हर दृश्य का आभास व स्पर्श साधना जी ने पाठकों को कराया है।

बड़े शौक से डालों ने पत्तियाँ नई-नई पहनी,
पेड़ नई क़लमें लगने के हसीं भरम लेकर बैठे।

प्रकृति का मानवीकरण करते हुए साधना जी ने उसके हर दर्द को, हर रंग को और हर परिवर्तन को अपने काव्य रूपी गुलदस्ते में सजाया है। प्रकृति का हर छोटा से छोटा परिवर्तन भी इनकी पैनी निगाहों से बच नहीं पाया है।

मौसम के साथ अठखेलियाँ करते हुए भी समाज को संदेश देना नहीं भूली है। आम आदमी के दर्द का भी उन्हें बखूबी आभास है। 'दंगा' और 'मौकापरस्त' कविताएँ कुछ इसी तरह का संदेश लिए हुए है। समाज के हर वर्ग की रूचि को ध्यान में रखकर साधना जी ने शब्दों को अपनी कविताओं में उकेरा है।
WDWD

भाषा में यत्र-तत्र उर्दू शब्दों भी किया गया है जो भाषा की सुंदरता में अभिवृद्धि कर रहा है। कविताओं में कहीं-कहीं सरल व साधारण शब्दों को तो कहीं गंभीर भावपूर्ण शब्दों को अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया गया है।

शिक्षण व पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव का रंग इनकी कविताओं में उतर आया है। आशा है, उनके चिंतन की यह यात्रा पाठकों को अच्छी लगे।
पुस्तकें : कार्तिका ,सुमित्र
लेखिका : डॉ . साधना देवेश
प्रकाशन : नर्मदा विश्वनाथ प्रकाशन
मूल्य क्रमश: -125, 150 रु:
Show comments

इन टिप्स को अपनाने से आपके बच्चों के साथ हमेशा अच्छे रहेंगे रिलेशन, बहुत काम की हैं ये बातें

सोते समय क्या बालों को बांधकर रखना है सही, जानिए है बालों की सेहत के लिए राइट चॉइस

इस फल के साथ इसके बीज भी हैं सेहत के लिए वरदान, जानिए फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके

Diet Tip : कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए इन 5 तरीकों से खाएं अदरक, दिल की सेहत के लिए है गुणकारी

गर्भावस्था में क्यों बनी रहती है पैरों में सूजन, जानिए कारण और उपचार

Vastu Tips: घर के वास्तु का जीवन पर प्रभाव पड़ता है या नहीं?

World Cancer Day 2025: कैंसर से बचने के उपाय और कैसे होता हैं यह रोग, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स

बसन्त पंचमी पर बेटी का हुआ है जन्म तो दीजिए उसे मां सरस्वती के नामों से प्रेरित ये सुंदर नाम

बजट 2025 में हुआ मखाने का जिक्र, जानिए क्यों कहलाता है सुपर food

कभी घरों में बर्तन मांजती थीं दुलारी देवी जिनकी बनाई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए उनकी प्रेरक कहानी