मंजूर-नामंजूर : मृदुला गर्ग की प्रेम कहानियाँ

पुस्तक समीक्षा

Webdunia
पल्लव
ND
मंजूर-नामंजूर मृदुला गर्ग की प्रेम कहानियों का संचयन है जो आलेख प्रकाशन से आया है। लगभग अस्सी कहानियों में से चुनी ये चौदह कहानियाँ मृदुला जी की प्रेम संबंधी मान्यताओं का रचनात्मक आख्यान भी है। भूमिका में वह लिखती हैं, 'प्रेम के संदर्भ में जो प्रश्न सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, वह स्वाधीनता का है। समझती हूँ कि प्रेम और स्वाधीनता के बीच जो द्वंद्व देखा जाता है, वह मोह और प्रेम के बीच फर्क न करने के कारण पैदा होता है।' 'मेरा' उनकी प्रतिनिधि कहानी है।

यहाँ मीता जिन दबावों और तनावों के बीच निर्णय सक्षम बनती है, वह पाठक को प्रभावित करता है और उसे सक्रिय बनाता है। जिस स्वाधीनता की पक्षधरता मृदुला जी प्रेम में चाहती हैं, उसका ठीक-ठीक अंकन यह कहानी करती है। 'अगर यों होता' रोमानी भावुकता से लबरेज होने पर भी स्त्री-जीवन के यथार्थ की कहानी है। यहाँ पुराने प्रेमी के अनायास मिल जाने पर परिवार का बंधन मधुर को रोक लेता है।

इसके उलट 'अवकाश' में यह स्त्री अपने पति और बच्चों को छोड़ने का निर्णय लेकर प्रेमी के पास लौट जाती है। लेकिन विवेकवान और निर्णय सक्षम दिखाई दे रही यह स्त्री जब अंत में अपने पति से कहती है, 'यह तो भाग्य है या फिर मेरी कृतघ्नता', तो यह विवेक बहुत वास्तविक नहीं लगता। यही नहीं यह स्त्री विदा लेते समय एक बार अपने पति के साथ 'एक शरीर' हो जाती है। और यहाँ भी-'पानी डालते समय उसने सोचा, यह तो सर्दी से ठिठुरते भिखारी पर दुशाला डाल देने जैसी बात हुई। जाना तो मुझे है ही।'

संग्रह में पठनीय और सार्थक कहानियों की कमी नहीं है। 'डैफोडिल जल रहे हैं,' 'संगत', 'मंजूर-नामंजूर' और 'साठ साल की औरत' इनमें विशेष तौर पर रेखांकित की जानी चाहिए। मृदुला जी की ये कहानियाँ एक खास तौर की स्त्री के व्यक्तित्व का परिचय भी देती हैं क्योंकि अस्मितावादी विमर्श की आहटों से पहले ये लिखी जा चुकी थीं। वस्तुतः इन कहानियों को पढ़ना मृदुला गर्ग के लेखन के एक प्रतिनिधि स्वर को पहचानना भी है।

पुस्तक : मंजूर-नामंजूर
लेखिका : मृदुला गर्ग
प्रकाशन : आलेख प्रकाशन
मूल्य : 200 रुपए

Show comments

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

क्या आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो हो सकती है ये 3 समस्याएं