हिन्‍दी दिवस क्‍यों मनाएँ हम ?

कमल शर्मा
WDWD


तालियों की गड़गड़ाह ट, शुद्ध हिन्‍दी में कविता पा ठ, हिन्‍दी के भविष्‍य को लेकर लंबी-लंबी परिचर्चाए ँ, हर वर्ष हिन्‍दी दिवस के दिन पूरे देश का लगभग यही माहौल रहता है। स्‍कूल-कॉलेजों में बच्‍चों के हाथों में लिखी तख्तियाँ मिल जाती है ं, जिस पर हिन्‍दी को सिरमौर भाषा साबित करने की पूरी जुगत होती है-'हिन्‍दी श्रेष्‍ठ ह ै', ' हिन्‍दी को आगे लाएँ ह म', ' हिन्‍दी देश का गौरव ह ै' और न जाने कितने ऐसे ही संदेशों से स्‍कूल-कॉलेज अटे पड़े रहते हैं। देश में अब हिन्‍द ी, हिन्‍दी अधिकारी के पदों को भरने और सरकारी स्‍कूलों की चहारदीवारी तक ही घुटकर रह गई।

विविधता वाले इस देश की सबसे बड़ी समस्‍या है- भाषायी एकता की। आजादी के इतने वर्षों बाद भी मिजोरम, नगालैड जैसे उत्‍तर-पूर्वी राज्‍य खुद को हिन्‍दी से नहीं जोड़ पाए हैं। वहाँ समय-समय पर हिन्‍दी विरोधी स्‍वर उठते रहते हैं।
विविधता वाले इस देश की सबसे बड़ी समस्‍या है- भाषायी एकता की। आजादी के इतने वर्षों बाद भी मिजोर म, नगालैड जैसे उत्‍तर-पूर्वी राज्‍य खुद को हिन्‍दी से नहीं जोड़ पाए हैं। वहाँ समय-समय पर हिन्‍दी विरोधी स्‍वर उठते रहते हैं। हम भले ही उनकी आवाज को अनसुना कर दे ं, लेकिन भाषा के स्‍तर पर आज भी देश एकमत नहीं है। उन्‍होंने कथित रूप से यह आवाज उठाई है कि- वे हिन्‍दी नहीं पढ़ना चाहते। अगर देखा जा ए, तो यह विरोध निराधार भी नहीं। हिन्‍दी भाषी क्षेत्रों के साथ जिस तरह के दोयम दर्जे का व्‍यवहार होता ह ै, उससे इंकार नहीं किया जा सकता। आए दिन उन पर हमले होते है ं, कई राज्‍यों में उन्‍हें हिन्‍दी भाषी क्षेत्र का निवासी होने का दंश झेलना पड़ता है। अपने ही देश में उनसे प्रवासियों जैसा बर्ताव किया जाता है।

WDWD
हिन्‍दी को कामकाज की भाषा बनाने की कितनी ही दलीलें क्‍यों न दी जाएँ, आज क्रीमीलेयर मानी जाने वाली नौकरियों में प्राथमिकता अँग्रेजी बोलने और जानने वालों को दी जाती है। उन सरकारी स्‍कूलों के छात्रों को नही ं, जहाँ उनकी किताबों से लेकर बातची‍त का माध्‍यम भी हिन्‍दी हो। उनकी आँखों में भी सपने दमकते है ं, लेकिन उन आँखों को हक नहीं होता उन्‍हें साकार करने का।

आज देश में हजारों हिन्‍दी अखबार छपते हैं, उनकी पहुँच भी करोड़ों लोगों तक है, लेकिन ये चाय की गुमटियों की शोभा बढ़ाते हैं या खोमचे वालों के काम आते हैं। ये मुट्‍ठीभर अँगरेजी पढ़ने और समझने वाले देश की दशा और दिशा तय करते हैं।
आज देश में हजारों हिन्‍दी अखबार छपते है ं, उनकी पहुँच भी करोड़ों लोगों तक है, लेकिन ये चाय की गुमटियों की शोभा बढ़ाते हैं या खोमचे वालों के काम आते हैं। ये मुट्‍ठीभर अँगरेजी पढ़ने और समझने वाले देश की दशा और दिशा तय करते हैं। मैनेजमेंट की डिग्री चाहिए या मेडिकल क ी, कानून की पढ़ाई करनी हो या फैशन की दुनिया में चमकना हो अँगरेजी की बैसाखी के बिना आप एक कदम नहीं चल सकते। कई कोर्सों की पहली शर्त ही अँगरेजी होती है। भले ही देश के हमारे प्रतिनिधि देश के बाहर हिन्‍दी में भाषण देते हो ं, लेकिन देश के अंदर हिन्‍दी आज भी अपनी पहचान तलाश रही है। ऐसे में हिन्‍दी दिवस का औचित्‍य बेमानी जान पड़ता है।
Show comments

डायबिटीज के मरीजों में अक्सर पाई जाती है इन 5 विटामिन्स की कमी, जानिए क्यों है खतरनाक

दीये की रोशनी में पढ़कर किया आविष्कार, बाल वैज्ञानिक पूजा पाल ने जापान में लहराया तिरंगा

क्या मर्द का दर्द, दर्द नहीं! कोल्डप्ले कॉन्सर्ट विवाद से सामने आया समाज का दोगलापन

बॉडी पर तिल क्यों निकलता है? जानिए इसके पीछे छुपे साइंटिफिक और स्किन से जुड़े राज

क्या होता है तुगलकी फरमान? जानिए कहां से आया यह शब्द

कारगिल की जंग में भारत के साथ थे कौन से देश और किसने दिया था दुश्मन पाकिस्तान का साथ, जानिए इतिहास

डॉलर या पाउंड नहीं, ये है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी, जानिए इसके मुकाबले कहां ठहरता है आपका रुपया

बरसात के मौसम में ये 5 आसान योगासन कर सकते हैं आपकी इम्युनिटी की रक्षा

सदाबहार की पत्तियां चबाकर खाने के ये 7 फायदे नहीं जानते होंगे आप

26 जुलाई 1999 को क्या हुआ था, जानें कारगिल दिवस पर 6 खास बातें