कंप्यूटर बोलने लगा आपकी जुबान

हिन्दी दिवस विशेष

Webdunia
जितेन्द्र जायसवाल
ND
वैसे तो पिछली सदी के अंत में यूनीकोड के आगमन के साथ ही कंप्यूटर से अंग्रेजीभाषी होने का ठप्पा हटने लगा था, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपने लोकप्रिय सॉफ्टवेयर ऑफिस 2003 का हिन्दी संस्करण प्रस्तुत करके तहलका मचा दिया। जो कंप्यूटर पढ़े-लिखे लोगों का गैजेट समझा जाता था, माइक्रोसॉफ्ट की जन-जन तक सूचना प्रौद्योगिकी पहुँचने की इस पहल से अचानक कंप्यूटर हर हिन्दीभाषी के लिए ‘अपना‘ हो गया।

फिर तो जैसे हर प्रमुख कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी में विश्व की तीसरी बड़ी भाषा हिंदी के यूजरों को पाने की होड़ सी मच गई। माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफिस के बाद दुनिया के सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज का एक्सपी संस्करण हिन्दी में पेश किया जिसके साथ ही कंप्यूटर पूरी तरह हिन्दी भाषा बोलने लगा।

इन दोनों सॉफ्टवेयरों के बाद के सभी संस्करण भी हिन्दी में उपलब्ध हैं और इन्हें माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। अब तो इन्हें इतना आधुनिक बनाया जा चुका है कि आप इसमें पंचांग देखना, हिन्दी स्पेलिंग जाँचना, थिसॉरस उपयोग करना, ईमेल करना और सॉर्टिंग जैसे कई काम कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट की इस पहल से कंप्यूटर चलाने के लिए अंग्रेजी जानने की आवश्यकता पूरी तरह समाप्त हो गई।

इतना ही नहीं उसने हिन्दी में कंप्यूटर सीखाने के लिए प्रोजेक्ट शिक्षा नाम के अभियान भी चलाया है जिसमें हिन्दी शिक्षण सामग्री से पूरी तरह हिन्दी में कंप्यूटर चलाना सिखाया जाता है।

इसके बाद तो लिनक्स, अडोबे, आईबीएम, मोजिला जैसी कई प्रमुख कंपनियाँ अपने सभी लोकप्रिय उत्पाद हिन्दी में लेकर आईं और इस दशक के मध्य तक पूरी तरह हिन्दी क्रांति कंप्यूटर में हुई। ये कंपनियाँ अब हिन्दीभाषियों को अधिक से अधिक हिन्दीकृत सुविधाएँ देने की होड़ में लगी हैं। दूसरी कंपनियों के लिए भी अब भारत में अपने उत्पाद पेश करने के लिए यह आवश्यक हो गया है कि वे अंग्रेजी के साथ-साथ हिन्दी भाषा में उत्पाद उपयोग करने का भी विकल्प दे। इसके बिना कंप्यूटर बाजार में उनका टिकना मुश्किल है।

स्वागतयोग्य बात यह है कि कंप्यूटर को हर हिन्दीभाषी की पहुँच में लाने के लिए इन सभी कंपनियों के लगभग सभी हिन्दी उत्पाद इनकी वेबसाइटों से निशुल्क डाउनलोड किए जा सकते हैं। भारत सरकार ने भी सीडैक और अन्य कंपनियों के सहयोग से हिन्दी कंप्यूटरीकरण के कई उपकरण उपलब्ध कराए हैं जिन्हें भी आप निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। शहरों से लेकर गाँवों तक इनका उपयोग करके हजारों लोग दुनिया से कंधा मिला रहे हैं।

कंप्यूटर को हिन्दी के अनुकूल कैसे बनाएँ
यदि आपके पास विंडोज का 2000 या एक्सपी संस्करण है और हिन्दी का उपयोग करने में असुविधा हो रही हो तो आप कंट्रोल पैनल पर जाएँ। इसके बाद रीजनल और लैंग्वेज ऑप्शंस में लैंग्वेजेस में इंस्टॉल फाइल्स फॉर कॉम्पलैक्स स्क्रिप्ट एंड राइट टू लेफ्ट लैंग्वेजेस विकल्प सिलेक्ट कर लें। बस हो गया। ऐसा करते समय ध्यान रखें कि विंडोज की सीडी कंप्यूटर में लगी हो।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

C-Section के बाद नहीं कम हो रही बैली, इन ट्रिक्स को अपनाने से मिलेगा फायदा

राइस वॉटर से बने इस कोरियन हेयर केयर मास्क से मिलेंगे घर पर ही सलून जैसे सॉफ्ट और सिल्की बाल

क्या बच्‍चों का माथा गर्म रहना है सामान्य बात या ये है चिंता का विषय?

क्लटर फ्री अलमारी चाहिए? अपनाएं बच्चों की अलमारी जमाने के ये 10 मैजिक टिप्स

सर्दियों में खुद को बनाए रखें फिट और तंदुरुस्त, पिएं ये प्राकृतिक हर्बल टी

सभी देखें

नवीनतम

पैरों में झंझनाहट से हैं परेशान? रेस्टलेस लेग सिंड्रोम के हो सकते हैं शिकार

प्रवासी कविता : कवयित्री की जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने

Winter Special Diet : वजन घटाने के लिए इन 6 चीजों को जरूर अपने खाने में तुरंत शामिल करें, बनेगा परफेक्ट डाइट प्लान

प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं तो अपनी डाइट लिस्ट से आज ही बाहर करें ये चीजें

भारतीय समाजसेवक ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि, जानें विशेष जानकारी