क्या आप हिन्दी में हस्ताक्षर करते हैं?

Webdunia
अंगरेजी हुकूमत के दौरान भी इतनी अंगरेजी नहीं बोली जाती थी, जितनी आज बोली जाती है। वैश्वीकरण के नाम पर अंगरेजी को तेजी से अपनाना और मातृभाषा हिन्दी की उपेक्षा चिंता का विषय है। हिन्दी के उत्थान के लिए काम करने वाली तमाम छोटी-बड़ी संस्थाएं हिन्दी के प्रचार-प्रसार में भि़ड़ जाएंगी। इस लेख में हमने बताने की कोशिश की है कि कितने लोग अंगरेजी में हस्ताक्षर करना पसंद करते हैं और आखिर क्यों अंगरेजी का उपयोग हिन्दी से बेहतर माना जाने लगा है। 
हिन्दी में सवाल से कतराते हैं
 
कई लोग भले ही अँगरेजी बोल अथवा लिख नहीं पाते हैं। बावजूद इसके वे अँगरेजी का उपयोग करने की कोशिश करते हैं। क्योंकि वे ऐसा कर खुद को ज्यादा सम्मानित महसूस करते हैं। बैंक में जनसंपर्क अधिकारी विवेक हलवे ने बताया कि विभिन्न प्रकार के आवेदनों और अन्य कागजी कार्रवाई में लोग अँगरेजी का उपयोग करने की कोशिश करते हैं। बैंक के राजभाषा विभाग द्वारा समय-समय पर बैंकों का दौरा कर हिन्दी का प्रचार-प्रसार किया जाता है। बावजूद इसके लोग हिन्दी में हस्ताक्षर करने या हिन्दी में सवाल पूछने से कतराते हैं। 
 
बात हिन्दी में, हस्ताक्षर अँगरेजी में
 
महविद्यालय में प्राचार्य आलोक दवे ने बताया कि एक शिक्षा सत्र में हमें अलग-अलग गतिविधियों के लिए पालकों से कई बार हस्ताक्षर कराने होते हैं। इनमें त्रैमासिक, छःमासिक, सालाना परीक्षा, नियमित टेस्ट और विशेष सूचनाओं सहित कई अवसर शामिल हैं। इस दौरान यह देखने में आता है कि पालक बात तो हिन्दी में करते हैं, लेकिन हस्ताक्षर अँगरेजी में करते हैं। अधिकांश पालक विद्यार्थियों की अँगरेजी पर ज्यादा जोर देने की बात कहते हैं। 
 
बाद में समझ में भी नहीं आते 
 
निजी ऑफिस के गार्ड विनोद कुमार ने बताया कि कंपनी के रजिस्टर में रोजाना सैकड़ों लोग आने-जाने का समय, मोबाइल नंबर, पता आदि लिखते हैं। अधिकांश लोग हस्ताक्षर तो अँगरेजी में करते ही हैं साथ ही उनका नाम और पता भी अँगरेजी में ही लिखा होता है। कई लोगों के नाम बाद में समझ में भी नहीं आते। कहा जा सकता है कि 90 फीसद से ज्यादा लोग अँगरेजी में ही हस्ताक्षर करते हैं। 
 
शिक्षा के स्तर पर निर्भर 
 
लोगों द्वारा बीमा संबंधी कार्यों के लिए हस्ताक्षर हिन्दी में किए जा रहे हैं कि अँगरेजी में यह उनकी शिक्षा के स्तर पर निर्भर करता है। एलआईसी के सलाहकार अंसार लोदी ने बताया कि जो लोग कम प़ढ़े-लिखे होते हैं वे अधिकांश हिन्दी में ही लिखना पसंद करते हैं, लेकिन जो लोग शिक्षित हैं वे अँगरेजी में ही सारी औपचारिकता पूरी करते हैं। जिन्हें दोनों भाषाओं का ज्ञान है वे अँगरेजी का उपयोग ज्यादा पसंद करते हैं। फॉर्म हिन्दी का, जानकारी अँगरेजी में देते हैं। 
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या स्ट्रेस और घबराहट को कम करने में असरदार है डार्क चॉकलेट?

कहीं बच्चे के रोने का कारण पेट में ऐंठन तो नहीं? राहत पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स

स्वेटर और जैकेट के साथ ऐसे करें ज्वेलरी स्टाइल, प्रोफेशनल और पार्टी लुक को मिनटों में बनाएं खास

प्रीति जिंटा ने वीडियो पोस्ट कर बताया अपनी फिटनेस का राज, आप भी जानें

बेहतर नींद के लिए पीजिए ये चाय, जानिए पीने का सही समय और फायदे

सभी देखें

नवीनतम

कटे फल नहीं पड़ेंगे काले, इन हेक्स की मदद से ट्रेवल या टिफिन में लम्बे समय तक फ्रूट्स को रखें फ्रेश

सर्दियों में इन 4 अंगों पर लगाएं घी, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

सर्दियों में पानी में उबालकर पिएं ये एक चीज, सेहत के लिए है वरदान

विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024 : इन टिप्स से बनाएं अपने घर को एनर्जी सेविंग जोन

सर्दियों में बहुत गुणकारी है इन हरे पत्तों की चटनी, सेहत को मिलेंगे बेजोड़ फायदे

अगला लेख