'हिंदी दिवस' पर पढ़ें हिंदी में बेहतरीन कविता

प्रभुदयाल श्रीवास्तव
मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (15:30 IST)
लेख लिखा मैंने हिंदी में,
लिखी कहानी हिंदी में
लंदन से वापस आकर फिर,
बोली नानी हिंदी में।
 
गरमी में कश्मीर गये तो,
घूमें कठुआ श्रीनगर।
मजे-मजे से बोल रहे थे,
सब सैलानी हिंदी में।
 
पापा के संग गए घूमने,
हम कोच्ची में केरल के,
छबि गृहों में लगा सिनेमा,
'राजा जॉनी' हिंदी में।
 
बेंगलुरु में एक बड़े से,
होटल में खाना खाया।
सब लोगों ने ही मांगा था,
खाना, पानी हिंदी में।
 
उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम,
में हिंदी सबको आती,
जगह-जगह पर हमने जाकर,
बातें जानी हिंदी में।
 
रोज विदेशी धरती से भी,
लोग यहां पर आते हैं।
उन्हें नमस्ते कहकर करते,
हम अगवानी हिंदी में।
 
अमर नाथ पहुंचा करते हैं,
तीर्थ यात्री दुनिया के,
बोला करते जय बाबा, जय,
जय बर्फानी हिंदी में।
 
उड़िया कन्नड़ आसमियां सी,
कई भाषाएं भारत में।
लेकिन सबको बहुत लुभाती,
बोली वाणी हिंदी में।
 
भारत के नेता जाते हैं,
कहीं विदेशी धरती पर,
देते रहते अक्सर भाषण,
अब तूफानी, हिंदी में।
 
मान यहां सब भाषाओं को,
पूरा-पूरा मिलता है।
लेकिन पढ़ने लिखने में तो,
है आसानी हिंदी में।
 
लेखक : प्रभुदयाल श्रीवास्तव (छिंदवाड़ा)
जन्म- 4 अगस्त 1944 धरम पुरा दमोह 
प्रकाशित पुस्तकें :
दूसरी लाइन व्यंग्य संग्रह 
बचपन छलके छल-छल-छल बाल गीत 
बचपन गीत सुनाता चल बाल गीत 
दादाजी का पिद्दू 22 बाल कहानियां 
अम्मा को अब भी है याद 51 बाल कविताएं
मुठ्ठी में है लाल ग़ुलाल 121 बाल कविताएं 
सतपुड़ा सप्तक साझा संकलन 
दादाजी की मूछें लम्बी 22 बाल कविताएं 
लगभग 80 स्कूली पाठ्यक्रम की किताबों में कविताएं कहानियां और नाटक शामिल।

(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

चांदी की पायल पहनने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, नेगेटिव एनर्जी रहती है दूर

भगवान गणेश को चढ़ाने वाली दूर्वा सेहत के लिए भी है काफी फायदेमंद! जानें 5 लाभ

Parenting Tips: अगर बच्चों के साथ चाहते हैं अच्छे रिलेशन तो इन बातों का रखें खयाल

लहसुन को इस तरह करें डाइट में शामिल, दूर भाग जाएगा कोलेस्ट्रॉल! जानें 4 गजब के फायदे

डायबिटीज के मरीजों को कौनसा जूस पीना चाहिए? सेवन करने से पहले जान लें ये जरूरी टिप्स

सभी देखें

नवीनतम

'हिंदी दिवस' पर पढ़ें हिंदी में बेहतरीन कविता

Relationship Tips: ये छोटी-छोटी गलतियां बढ़ातीं हैं रिश्तों में दूरियां

त्वचा का रूखापन दूर करने के 5 असरदार नुस्खें

गणेश उत्सव पर भगवान गणपति को पांचवे दिन कौनसा भोग लगाएं, प्रसाद चढ़ाएं

क्रश को करना है प्रपोज लेकिन नहीं पता कैसे कहें दिल की बात तो अपनाएं ये तरीके

अगला लेख