Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योग दिवस का खास चुटकुला : चंट चाची के चार चटपटे योगासन

Advertiesment
हमें फॉलो करें योग दिवस का खास चुटकुला : चंट चाची के चार चटपटे योगासन
चंट चाची ने योग दिवस पर कुछ आसन कर लिए। इसी चक्कर में उनकी कमर टूट गई। तुम लोग भी समझ लो। भूलकर भी ये आसन मत करना। जानना चाहते हो कौन से हैं ये आसन? 
 
ज्ञानपेलासन : जिन लोगों को हर समय बेवजह का ज्ञान देने की आदत होती है न, वही करते हैं ये वाला आसन। 
 
बमचाटासन : जिनके दिमाग में कुछ नहीं होता, वो लोग यही आसन करके ऊपर पहुंच जाते हैं। लेकिन जब ऊंचाई से गिरते हैं न, तो उनका अपना ही  बम टूट जाता है। 
 
घुन्नासन : यह वह आसन होता है, जब लोग मुंह पर एकदम भोले और सीधे बने रहते हैं लेकिन अंदर से बहुत काइयां होते हैं। इसीलिए इस आसान  और इसे करने वालों से दूर ही रहना बेहतर है।
 
टालमटोल आसन : इसी आसन को करने से तो चाची की कमर टूट गई। सोच रही थी कि पानी का गिलास बाद में हटा देंगी। नहीं हटाईं और उसी पानी  में फिसलकर धम्म से गिर पड़ीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सूरज पंचोली के कारण सुशांत सिंह राजपूत से नाराज थे सलमान खान!