Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मजेदार जोक : गाड़ी चलाते हुए आगे महिला आ जाए....

Advertiesment
हमें फॉलो करें मजेदार जोक : गाड़ी चलाते हुए आगे महिला आ जाए....
गाड़ी चलाते हुए अगर कोई "बच्चा" सामने आ जाए, तो पहले कोशिश करें, कि गाड़ी को रोक लें, लेकिन अगर ये मुमकिन ना हो, तो फिर बच्चे के पीछे से निकालें, क्योंकि ज्यादातर बच्चे आगे की तरफ दौड़ते हैं...
 
इसी प्रकार कोई "बुजुर्ग" गाड़ी के सामने आ जाए, तो उसके आगे से गाड़ी निकालें, क्योंकि बुजुर्ग या वृद्धजन आमतौर पर पीछे की ओर हटते हैं...
 
कोई युवा "पुरुष" गाड़ी के सामने आता दिखे, तो अपनी सीधी रौ में चलते हुए गाड़ी थोड़ी धीमी कर लें, पुरुष गाड़ी पास आने पर अपने आप ही फुर्ती से आगे-पीछे हो जाएगा या जम्प ही लगा लेगा...

लेकिन ईश्वर ना करे, अगर कोई "महिला" आपकी गाड़ी के सामने आ जाए, तो हर हाल में गाड़ी रोकने का प्रयास करें क्योंकि ईश्वर की यह अद्भुत और निराली रचना पहले आगे की तरफ भागती है फिर हड़बड़ा कर वापस पीछे की ओर, उल्टे पैर भागेगी और अंत में जब कुछ समझ न आएगा, तो सड़क के बीचों-बीच खड़ी हो जाएगी 
 
इसलिए महिलाओं का केवल सम्मान ही नहीं, उनकी रक्षा भी करें.... 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Dear Rain, रोमांटिक होने की जरुरत नहीं है : Frustrated Husband Wife Joke