प्राण साब, हो सके तो लौट आइए

मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण नहीं रहे

स्मृति आदित्य
आज 30 से 40 साल तक के 'बच्चों' की आंखें नम है.... उनके बचपन का एक ऐसा कोमल काल्पनिक हिस्सा आहत हुआ है जिसे शब्दों से नही सिर्फ मौन आंसूओं से ही व्यक्त किया जा सकता है। प्राण साब, सिर्फ कार्टूनिस्ट नहीं थे आप।

FILE


आप ने हम बच्चों के मन पर रंगों और आकृतियों से ऐसे आत्मीय 'इंसानों' को सौंपा है जो कभी लगे ही नहीं कि कल्पना की उपज हो सकते हैं। चाचा चौधरी, साबू, बिल्लू, पिंकी, श्रीमती जी, रमन, चन्नी चाची, गोगी, गब्दू यह क्या सिर्फ नाम भर हैं। क्या इन्हें कोई महज कार्टून मान सकता है? हमारे बचपन के अनन्य साथी थे यह सब, जो गर्मी की छुट्टियों में इतने-इतने पढ़े जाते थे कि सपनों में आने लगते थे। आपके इन पात्रों से मिलने के लिए कभी मां-पापा ने भी नहीं रोका क्योंकि खुद हमने उनको हाथों में आपकी कॉमिक्स को प्यार से पकड़े देखा है।

FILE


आपको पढ़ते और महसूस करते हुए कितना बेसब्र रहा करते थे हम भाई-बहन कि कभी साबू अपने मोहल्ले में आ जाए तो... कभी बिल्लू हमारे बीच आकर रहे तो हम क्या करेगें सबसे पहले उसकी आंखों पर लहराते उसके बाल कटवाएंगें... पिंकी की गिलहरी हो या पतला मरियल सा डॉगी कैसे आपने उन्हें हमारा प्रिय साथी बना दिया था...यह सब आपकी मोहक कल्पना, जीवंत आकृतियों और चुटीले संवाद का ही तो सुपरिणाम था। जीवन में यह ख्वाहिश बचपन से पलती रही कि एक बार आपसे मिल सके। आपसे पूछें कि क्या यह सब कैरेक्टर कहीं किसी दुनिया में हैं, आपके आसपास हैं अगर हैं तो प्लीज इनसे मिलवाईए...

मुझे याद है एक बार मेरी बुआ का बेटा उज्जवल शर्मा चाचा चौधरी की नई कॉमिक्स के लिए बेचैन था और उसे लाने की किसी वजह से अनुमति नहीं मिली। उस बाल बुद्धि ने तिकड़म लगाई जो शायद आपकी ही कॉमिक्स से कहीं सीखी होगी। उसने मोहल्ले के पुस्तकालय वाले से जाकर कहा कि मेरी मम्मी के पैरों की हड्डी टूट गई है और उनको अस्पताल में पढ़ने के लिए चाचा चौधरी की कॉमिक्स चाहिए। उस बंदे के भावुक होकर नई-पुरानी सब कॉमिक्स सब उसे थमा दी।

थोड़ी देर बाद उसकी मम्मी यानी मेरी बुआ उधर से निकली तो पुस्तकालय वाला चौंक गया ... अरे आप तो अस्पताल में थी ना.. बुआ ने जवाब दिया '' नहीं तो... किसने कहा... ?

वह बोला अभी आपका बेटा मुझसे कॉमिक्स लेकर गया है आपके नाम से कि आप अस्पताल में हो...

बुआ ने घर आकर उज्जवल की धमाधम पिटाई की.. पर तब तक तो उज्जवल आपकी चाचा चौधरी की नई कॉमिक्स पढ़ चुका था और हम सब भी उसके मजे ले चुके थे। आज समझ में नहीं आ रहा है कि अपने भाई की उस शरारत को सोचकर हंसू या आपकी कॉमिक्स को पढ़ लेने की आतुरता को सोचकर आपकी तूलिका को नमन करूं... आपके हाथों का वह जादू हर कहीं हर किसी बच्चों के सर चढ़ कर ऐसे ही बोला करता था।

आज भी हमारे जीवन के हास्य की बहुत बड़ी वजह है आपके संवाद और निरर्थक ध्वनियां। चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है, साबू ज्यूपिटर का प्राणी है से लेकर बु हू हू हू, धड़ाक धम्म, फटाक, चटाक, फुस्ससससस, हुश्श...। क्या-क्या लिखूं प्राण साब, सच में आज आंखों में खबर सुनकर ऐसे आंसू आए जैसे चाचा चौधरी चले गए, जैसे बिल्लू ने हाथ छुड़ा लिया,जैसे पिंकी हमसे रूठ गई, जैसे रमन गुस्सा है, जैसे 'श्रीमती जी' अब कभी बात नहीं करेगी, चन्नी चाची का मुंह फूला है। अरे नहीं, यह सब तो हमारे साथ है बस आप नहीं है और आपके बिना यह सब और हम सब उदास हैं।

FILE


आप माने या न माने आज जब आप अंतिम यात्रा पर होंगे तो कहीं दूर से एक लंबा सा साबू भी देख रहा होगा। चाचा चौधरी कंधा दे रहे होंगे और हमारे साथ आपके दूसरे तमाम पात्र जार-जार रो रहे होंगे। प्राण साब आपने तो इस खबर के साथ हम सबके प्राण ही ले लिए.... जल्दी ही लौटकर आइए नई कॉमिक्स की तरह, आने वाली कितनी ही पीढियों के बचपन को हरियाला करने के लिए हमें आपकी जरूरत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

विवाह के बाद गृह प्रवेश के दौरान नई दुल्हन पैर से क्यों गिराती है चावल से भरा कलश? जानिए क्या है इस रस्म के पीछे का कारण

सावधान! धीरे धीरे आपको मार रहे हैं ये 6 फूड्स, तुरंत जानें कैसे बचें

Easy Feetcare at Home : एल्युमिनियम फॉयल को पैरों पर लपेटने का ये नुस्खा आपको चौंका देगा

जानिए नवजोत सिद्धू के पत्नी के कैंसर फ्री होने वाले दावे पर क्या बोले डॉक्टर्स और एक्सपर्ट

Winter Fashion : सर्दियों में परफेक्ट लुक के लिए इस तरह करें ओवरसाइज्ड कपड़ों को स्टाइल

सभी देखें

नवीनतम

बॉडी पॉलिशिंग का है मन और सैलून जाने का नहीं है टाइम तो कम खर्च में घर पर ही पाएं पार्लर जैसे रिजल्ट

मजेदार बाल गीत : गुड़िया रानी क्या खाएगी

क्या बच्‍चों का माथा गर्म रहना है सामान्य बात या ये है चिंता का विषय?

आपकी ये फेवरेट चीज, बच्चों के लिए है जहर से भी ख़तरनाक , तुरंत संभल जाइए वरना बच्चों को हो सकते हैं ये नुकसान ...

कितना सच है महिलाओं को लेकर आचार्य चाणक्य का ये दावा, चाणक्य नीति में मिलता है विशेष उल्लेख