जेसीबी साहित्य पुरस्कार 2023 की घोषणा, गीत चतुर्वेदी समेत 10 लेखकों को सम्‍मान

Webdunia
शनिवार, 2 सितम्बर 2023 (16:28 IST)
नई दिल्ली देश के प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार ‘जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर’ ने अपने छठे संस्करण की चयनित सूची (लांग लिस्ट) की शनिवार को घोषणा की और प्रतिष्ठित लेखक मनोरंजन ब्यापारी तथा पेरूमल मुरूगन की रचनाओं को तीसरी बार इस सूची में स्थान मिला है। सूची में कुल दस लेखकों की अनूदित रचनाओं को शामिल किया गया है।

लेखक और अनुवादक, श्रीनाथ पेरूर की अध्यक्षता में विभिन्न विधाओं से सम्बंधित एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा चयन सूची को शनिवार को जारी किया गया। निर्णायक मंडल ने देश भर से प्राप्त प्रविष्टियों में 24 शहरों के लेखकों द्वारा अंग्रेजी समेत अलग-अलग आठ भाषाओं में लिखी साहित्यिक रचनाओं पर गौर किया।
इनमें छह पुस्तकें मूल रूप से अंग्रेजी भाषा में लिखीं गई थीं और चार पुस्तकें मूल रूप से बंगाली, हिंदी और तमिल भाषा में लिखी गई चार पुस्तकों का अंग्रेजी अनुवाद थीं।

जेसीबी प्राइस फॉर लिटरेचर द्वारा आज यहां जारी की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार  मनोरंजन ब्यापारी (दी नेमेसिस) और पेरुमल मुरुगन (फायर बर्ड) के अलावा लेखक तनुज सोलंकी (मांझीज मेहम) दूसरी बार सूची में शामिल हुए हैं। लम्बे समय से एक लेखक के रूप में पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध होते रहे हंसदा सोवेंद्र शेखर ने इस बार मनोज रूपड़ा के उपन्यास (आई नेम्ड माई सिस्टर साइलेंस) के अनुवादक के रूप में सूची में स्थान प्राप्त किया है। यह हंसदा द्वारा किसी पुस्तक का पहला अनुवाद है।

गीत चतुर्वेदी द्वारा लिखित प्रथम उपन्यास सिमसिम, जो अनीता गोपालन द्वारा किसी उपन्यास के अनुवाद का प्रथम प्रयास है, इस वर्ष की लॉन्गलिस्ट में शामिल किया गया है। तेजस्विनी आप्टे-रहम (दी सीक्रेट आफ मोर) और बिक्रम शर्मा के उपन्यास (दी कॉलोनी आफ शैडोज) को भी इस सूची में स्थान मिला है।

इनके अलावा, बृंदा चारी का ‘द ईस्ट इंडियन’, जेनिस पारिएट का ‘एवरीथिंग द लाईट टचेस’, विक्रमजीत राम द्वारा लिखित ‘मंसूर’, को भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के दावेदारों की सूची में शामिल किया गया है।

वर्ष 2023 के जेसीबी लिटरेचर पुरस्कार के लिए इन उपरोक्त उपन्यासों की शार्ट लिस्ट की घोषणा 20 अक्टूबर को की जाएगी और पुरस्कार समारोह 18 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस पुरस्कार के तहत विजेता लेखक और अनुवादक को क्रमशः 25 लाख रुपए और 10 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
Edited by Navin Rangiyal/(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या स्ट्रेस और घबराहट को कम करने में असरदार है डार्क चॉकलेट?

कहीं बच्चे के रोने का कारण पेट में ऐंठन तो नहीं? राहत पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स

स्वेटर और जैकेट के साथ ऐसे करें ज्वेलरी स्टाइल, प्रोफेशनल और पार्टी लुक को मिनटों में बनाएं खास

प्रीति जिंटा ने वीडियो पोस्ट कर बताया अपनी फिटनेस का राज, आप भी जानें

बेहतर नींद के लिए पीजिए ये चाय, जानिए पीने का सही समय और फायदे

सभी देखें

नवीनतम

15 दिसंबर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर पढ़ें उनके अनमोल विचार जो सिखाते हैं जीवन का पाठ

2024 में ऑनलाइन डेटिंग का जलवा : जानें कौन से ऐप्स और ट्रेंड्स रहे हिट

ये थे साल 2024 के फेमस डेटिंग टर्म्स : जानिए किस तरह बदली रिश्तों की परिभाषा

कटे फल नहीं पड़ेंगे काले, इन हेक्स की मदद से ट्रेवल या टिफिन में लम्बे समय तक फ्रूट्स को रखें फ्रेश

सर्दियों में इन 4 अंगों पर लगाएं घी, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

अगला लेख