दुनिया की खूबसूरत ‘प्रिंसेस डायना’ की रहस्‍यमय ‘जिंदगी और मौत की दास्‍तान’

नवीन रांगियाल
प्‍यार, दोस्‍ती, ग्‍लैमर, जिंदगी और मौत। रॉयल फैमिली का हिस्‍सा और दुनिया की सबसे खूबसूरत प्र‍िसेंस में से एक राजकुमारी डायना की जिंदगी किसी फ‍िल्‍म की कहानी की तरह लगती है। कोई उनकी जिंदगी को परिकथा कहता है तो कोई कल्‍पना लोक की कहानी। हर कोई उनकी जिंदगी के बारे में जानना चाहता है, लेकिन फ‍िर भी कम लगता है।

दरअसल, दुनि‍या की सबसे बड़ी खबरों में प्र‍िसेंस डायना की जिंदगी और मौत की खबर को भी सबसे बड़ी खबर माना जाता है। 31 अगस्‍त 1997 को इस खूबसूरत राजकुमारी की रहस्‍यमय तरीके से मौत हो गई थी। आइए जानते राजकुमाकरी डायना की जिंदगी के रहस्‍यमय और अनसुने किस्‍से।

डायना का जन्म 1 जुलाई 1961 को नॉरफोक के सेनड्रिंघम में पार्क हाउस में हुआ था। डायना माता-पिता की सबसे छोटी संतान थीं। जल्द ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। स्कूली शिक्षा के बाद डायना ने लंदन में काम किया। हालांकि कहा जाता है कि उनकी पढ़ाई में ज्यादा रुचि नहीं थी। उन्होंने दाई, कुक किंडरगार्टन में सहायक के रूप में काम किया। डायना को म्यूजिक बेहद पसंद था, वो पियानो बजाना जानती थीं।

उनकी जिंदगी में तब मोड आया जब वह प्रिंस चार्ल्स से मिलीं और उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई। 24 फरवरी 1981 को डायना और प्रिंस ऑफ़ वेल्स की सगाई की खबर दुनियाभर के अखबारों में प्रकाशि‍त हुई थी। उनसे जुडी हर चीज खबरों में सुर्खि‍यां बनती थी। डायना की अंगूठी की क़ीमत लगभग 30 हजार पाउंड बताई गई थी, जिसमें एक नीलम और 14 हीरे जड़े थे। 29 जुलाई 1981 को डायना की शादी हुई। शादी के वक्‍त उनकी उम्र महज 20 साल थी।

प्रिंस चार्ल्‍स के साथ किसी परिकथा जैसी अपनी शादी के कुछ हफ्ते बाद ही प्रिंसेस डायना बेहद नाखुश थीं, इतनी नाखुश कि उन्‍होंने अपनी कलाइयां तक काटने की कोशिश की थी। इस मशहूर राजकुमारी के सीक्रेट टेप्‍स के ट्रांसक्रिप्‍ट से इस बात का खुलासा हुआ था। चौंकाने वाले ये खुलासे एक किताब में किए गए हैं जो अवसाद से उनकी लड़ाई, प्रिंस चार्ल्‍स के साथ उनका जीवन और उनकी प्रेमिका कैमिला के बारे में है।

उन्‍होंने एक बार कहा था, 'मैं बहुत दुखी थी, और मैंने रेजर ब्‍लेड से अपनी कलाइयां काटने की कोशिश की'

द सन की रिपोर्ट के अनुसार माना जाता है कि इन 'सुसाइड' टेप्‍स को एक मित्र की मदद से 1991 में रिकॉर्ड किया गया था जो करीब 20 साल तक रहस्‍य ही रहे। बाद में उनका इस्‍तेमाल एंड्रयू मॉर्टन की किताब 'डायना-हर ट्रू स्‍टोरी' में में किया गया था। टेप्‍स में डायना बताती हैं कि कैसे बालमोराल में हनीमून के बाद उनकी जिंदगी नर्क हो गई। उन्‍होंने कहा, 'मैं बहुत ही ज्‍यादा दुबली हो गई थी। लोगों ने बातें शुरू कर दी थीं। 'आपकी तो हड्डियां दिख रही हैं। अक्‍टूबर 1981 तक मैं बहुत बुरी हालत में थी।

वो आगे कहती हैं, बारिश लगातार होती रही। मैं जल्‍दी ही इलाज के लिए वापस लंदन आ गई, इसलिए नहीं कि मुझे बालमोराल से नफरत थी, बल्कि इसलिए कि मैं बहुत बुरी हालत में थी।

डायना ने बताया था कि कितनी जल्‍दी उनकी शादी बर्बाद हो गई थी। वह यह खुलासा भी करती हैं कि कैसे वो प्‍यार में अपनी प्रतिद्वंद्वी कैमिला पार्कर बॉवेल्‍स को ढूंढती थी, यहां तक कि अपनी शादी में भी। 'मैं शादी में भी कैमिला को ढूढ रही थी, मुझे जानती थी कि वो वहीं है'

'शादी वाले दिन बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें थीं। खुशी भी क्‍यों‍कि लोगों ने आपको माथे पर बिठा रखा था। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं खुश थी'

 डायना को चार्ल्‍स से बहुत प्‍यार था,  वो कहती थीं कि मैं बस चार्ल्‍स को देखती रहती थीं,  और सोचती थी कि मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की हूं। चार्ल्‍स मेरी देखभाल करेगा। क्‍या मेरा ऐसा सोचना गलत था'

शादी के एक साल के भीतर ही उन्होंने अपनी पहली संतान प्रिंस विलियम्स को जन्म दिया था। डायना हमेशा से अपने बच्चों की साधारण परवरिश चाहती थीं। इसलिए उन्होंने प्रिंस विलियम्स के लिए निजी टीचर रखने के बजाय स्कूल भेजा। इसके बाद 15 सितंबर 1984 को उन्होंने प्रिंस हैरी को जन्म दिया।

डायना सोशल वर्क से भी जुड़ीं रहीं। एड्स की बीमारी को लेकर उन्होंने बहुत काम किया। मदर टेरेसा के साथ भी वह जुड़ी हुई थीं। वह 1992 में भारत आई थीं। इस दौरान वह आगरा के ताजमहल को भी देखने गई थीं। 31 अगस्त 1997 को वह अपने दोस्त डोडी अल फायेद के साथ डिनर करके निकलीं। दोनों लिमोजीन में सवार हुए। उसी कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें दोनों की मौत हो गई।

पपराजी ने उनकी निजी जिंदगी में काफी दखल दिया, वे उनके बेडरूम तक घुस आए थे, आए दिन उनकी निजी तस्‍वीरें लीक हो जाती और अखबारों में सुर्खि‍यां बनती थी। इससे भी वे बेहद परेशान थी।

जब प्र‍िसेंस ऑफ वेल्‍स डायना की दुर्घटना में मौत हो गई तो इस कार दुर्घटना के बारे में बाद में कहा जाता था कि यह सब पापारात्सि‍यों की वजह से ही हुआ है, क्‍योंकि ये फ़ोटोग्राफ़र राजकुमारी डायना और उनके प्रेमी की फ़ोटो लेने के लिए शिकारी की तरह उनका पीछा किया करते थे।

कुल मिलाकर उनकी जिंदगी काफी उथल-पुथल से भरी रही, और जिंदगी से लेकर मौत तक सबकुछ आज भी रहस्‍य ही रही।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में बहुत गुणकारी है इन हरे पत्तों की चटनी, सेहत को मिलेंगे बेजोड़ फायदे

2024 में ऑनलाइन डेटिंग का जलवा : जानें कौन से ऐप्स और ट्रेंड्स रहे हिट

ये थे साल 2024 के फेमस डेटिंग टर्म्स : जानिए किस तरह बदली रिश्तों की परिभाषा

सर्दियों में इन 4 अंगों पर लगाएं घी, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

सर्दियों में पानी में उबालकर पिएं ये एक चीज, सेहत के लिए है वरदान

सभी देखें

नवीनतम

Year Ender 2024: ये 5 योगासन बने फिटनेस मन्त्र, पाचन और वेट लॉस में मिले शानदार लाभ

नेचुरल इम्युनिटी या वैक्सीन: सर्दियों में बच्चों की सेहत के लिए क्या है बेस्ट

बच्चे की दूध की बोतल साफ करने में ना करना ये गलतियां, जानिए बच्चे की सेहत के लिए जरूरी टिप्स

सांता, स्नोफ्लेक और ग्लिटर : जानिए कौन से क्रिसमस नेल आर्ट आइडियाज हैं इस साल ट्रेंड में

भारतीय ज्ञान परंपरा की संवाहक हैं शिक्षा बोर्ड की पाठ्यपुस्तकें : प्रो. रामदरश मिश्र

अगला लेख