इंदौर में 1 जनवरी को नववर्ष की शुरुआत एक जीरो वेस्ट event से हुई जिसमें सीनियर इंजीनियर स्वर्गीय श्री एनसी पाटीदार जी द्वारा लिखित अत्यंत रोचक गणित की पुस्तक का विमोचन किया गया !
प्रसिद्ध पर्यावरणविद पद्मश्री डॉ.जनक पलटा मगिलिगन, आकाशवाणी के वरिष्ठ समाचार सम्पादक श्री पारितोष दीक्षित के द्वारा इसका विमोचन किया गया!
गणित को एक कठिन विषय माना जाता है इसलिए इस विषय को जन साधारण और विद्यार्थियों तक सरल भाषा में पहुचाने हेतु इस पुस्तक में 21 चैप्टर्स के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके, भाषा और उदाहरण से लेखक ने इसे प्रस्तुत किया है।
गणित की परिभाषा और गणित के विद्वानों का परिचय भी इस किताब में दिया गया है जो आज दुर्लभ है। विशेषकर भारतीय गणितज्ञों के बारे में दी गई जानकारी और उनके कार्यो का वर्णन जिसे पश्चिमी जगत के गणितज्ञों ने अपने शोध में प्रयोग कर विकसित कर अपने नाम से पेटेंट किया है आदि की जानकारी भी शामिल है।
श्री एनसी पाटीदार जी के पुत्र मुकेश पाटीदार, पुत्री निधि पाटीदार, राजेश पाटीदार और धर्मपत्नी श्रीमती शांता पाटीदार इंजीनियर्स क्लब के सदस्य, मनोज जैन, नरेन्द्र सिंह भी इस मौके पर उपस्थित थे। यह पुस्तक साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग भोपाल के सहयोग से प्रकाशित हुई है। यह हर एक विद्यालय और आम जन हेतु एक संग्रहनीय पुस्तक है। पुस्तक प्राप्ति के लिए मुकेश पाटीदार से इस नंबर
8989939414 पर संपर्क कर सकते हैं।