उत्कर्ष काव्य-संग्रह -2 का लोकार्पण, संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह

Webdunia
शिवानी शर्मा को अनुकरणीय अवदान के लिए श्रेष्ठ साहित्यक समन्वयक अवार्ड
डॉ. शकुंला तंवर की पुस्तक " मेरे हिस्से का खुला आकाश " का विमोचन
साझा संकलन उत्कर्ष काव्य संग्रह-2 का भव्य लोकार्पण 
साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान
 
जयपुर। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा काव्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह शनिवार 25 मार्च 2017 को चेम्बर भवन, भैरों सिंह शेखावत हॉल, एम.आई. रोड जयपुर के सभागार में काव्य संगोष्ठी, साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान, डॉ. शकुंतला तंवर की पुस्तक " मेरे हिस्से का खुला आकाश " का विमोचन व साझा संकलन उत्कर्ष काव्य-संग्रह-2 का भव्य लोकार्पण कर युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के कार्यक्रमों की श्रंखला में एक और यादगार आयोजन के रूप में दर्ज की गई।
 
कार्यक्रम का शुभारंभ राम किशोर उपाध्याय, अध्यक्ष, युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच' ने सभी आगंतुक मित्रों का स्वागत कर युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के संक्षिप्त परिचय के साथ की, तत्पश्चात सभी अथितिगण द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन एवं सभी मंचासीन अतिथियों को माल्यापर्ण एवं स्मर्ति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
 
इस कार्यक्रम के वरिष्ठ अथितियो में वरिष्ठ शिक्षाविद एवं साहित्यकार अनन्त भटनागर, डॉ. बजरंग सोनी प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं साहित्यकार, तनिमा पत्रिका की संपादक एवं साहित्यकार शकुंतला सरुपरिया, प्रोफेसर शरद नारायण खरे वरिष्ठ साहित्यकार मंडला मध्य प्रदेश, त्रिभुवन कौल उपाध्यक्ष युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच एवं वीणा चौहान अध्यक्ष राजस्थान लेखिका साहित्यक संस्थान जयपुर की गरिमामय उपस्थिति रही ।
 
इस भव्य कार्यक्रम में उत्कर्ष काव्य संग्रह (द्वितीय) का लोकार्पण हुआ एवं उत्कर्ष काव्य संग्रह के बारे में प्रोफेसर खरे ने समीक्षा की इसके अलावा डॉ. शकुंतला तंवर की पुस्तक "मेरे हिस्से का खुला आकाश" का विमोचन हुआ जिसके बारे में  उदयपुर से आई तनिमा पत्रिका की संपादक शकुन्तला सरुपरिया जी ने समीक्षा की।
 
इसी कार्यक्रम के दौरान वीना सागर, वरुण चतुर्वेदी, किशोर पारिक, श्रीमति भाग्यम शर्मा, विनिता किरण, साधना प्रधान, अमित टण्डन, शोभा चंदर, सुरेश गोस्वामी एवं शांतनु बरार को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
 
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के कार्यक्रमों की कड़ी में मंचासीन अतिथियों एवं अन्य कवियों सविता सौरभ, शोभा चंदर, चंद्र प्रकाश, लक्ष्मण रामानुज लड़ीवाला, शेखर श्रीवास्तव, मधु श्रीवास्तव एवं अंजली शर्मा ने काव्य पाठ कर महफि‍ल में चार चांद लगा दिए।
 
गर्व की बात यह रही कि राजस्थान के 5 बड़े साहित्यिक समूहों के पदाधिकारी राजस्थान लेखिका संघ, राष्ट्रीय कवि संगम, कृतिकार, जयपुर काव्य साधक, नवोदित मंच, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वक्ता और शहर के मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बजरंग सोनी एवं स्पिक मैके की ओर से वरिष्ठ शिक्षाविद् और उनके कार्यक्रम संयोजक अनंत भटनागर उपस्थित रहे।
 
कार्यक्रम का संचालन शिवानी शर्मा द्वारा अपने मनमोहक अंदाज से किया जिसकी सभी उपस्थितजनों ने भूरी भूरी प्रसंशा की। शिवानी शर्मा को जयपुर में आयोजित राजस्थान प्रांतीय कवि सम्मलेन, उत्कृष्ट साझा संकलन ‘’उत्कर्ष काव्य-संग्रह-2’’ का भव्य लोकार्पण एवं साहित्यकार सम्मान समारोह के सफलता पूर्वक संचालन एवं संयोजन के लिए उनके इस अनुकरणीय अवदान के लिए श्रेष्ठ साहित्यक समन्वयक अवार्ड से नवाजा गया।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

इन टिप्स को अपनाने से आपके बच्चों के साथ हमेशा अच्छे रहेंगे रिलेशन, बहुत काम की हैं ये बातें

सोते समय क्या बालों को बांधकर रखना है सही, जानिए है बालों की सेहत के लिए राइट चॉइस

इस फल के साथ इसके बीज भी हैं सेहत के लिए वरदान, जानिए फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके

Diet Tip : कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए इन 5 तरीकों से खाएं अदरक, दिल की सेहत के लिए है गुणकारी

गर्भावस्था में क्यों बनी रहती है पैरों में सूजन, जानिए कारण और उपचार

सभी देखें

नवीनतम

इतना है भारतीय महिलाओं का गोल्ड पावर कि कई देशों का गोल्ड रिजर्व भी है इनसे पीछे, जानिए पूरी डीटेल

इंदौर की बेटी आयुषी ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में शहर का नाम किया रोशन, जानिए उनकी सफलता की कहानी

अपनी बेटी को दें माँ नर्मदा के कल्याणकारी नाम, ये है पूरी लिस्ट

धूम्रपान न करने वालों में भी बढ़ रहे फेफड़ों के कैंसर के मामले, वायु प्रदूषण प्रमुख कारण: अध्ययन

World cancer day: कैंसर से बचने के लिए क्या नहीं खाना चाहिए और क्या खाएं?

अगला लेख