यहाँ पानी चाँदनी की तरह चमकता है

कुमार अंबुज की कविता पर आधारित कलाकृति

रवींद्र व्यास
Ravindra VyasWD
आँधियाँ चलती हैं और मेरी रेत के ढूह
उडकर मीलों दूर फिर से बन जाते हैं यही मेरी अनश्वरता है
यह दिन चट्टान है जिस पर मैं बैठता हूँ
प्रतीक्षा और अंधकार। उम्मीद और पश्चाताप।
वासना और कामना। वसंत और जंगल।
मैं हर एक के साथ कुछ देर रहता हू ँ

शब्द तारों की तरह टूटते हैं वे दिखते हैं अंतरिक्ष में गुम होते हुए चंद्रमा को मैं प्रकट करता हूँ किसी ब्लैकहोल में से और इस तरह अपने को संसार में से गुजारता हूँ :

प्रेम मुझे नष्ट कर चुका है
प्रेम ने ही दिया था मुझे जन्म
प्रेमजन्य यही शरीर है अलौकिक
इसी में खिलते हैं संसार के फूल और झरते हैं
बहती है नीली नदियाँ और वाष्पित होती हैं
जो मिलती हैं समुद्रों में फिर गिरती है बारिश के साथ
यहीं है उतना निर्जन जो अनिवार्य है सृष्टि के लिए
इसी में कोलाहल है, संगीत है और बिजलियाँ
पुकार है और चुप्पियाँ
यहीं है वे पत्थर जिन पर काई जमा होती है

यहीं खुशियाँ घेर लेती हैं
और एक दिन बदल जाती है बुखार में

यह सूर्यास्त की तस्वीर है
देखने वाला इसे सूर्यौदय की भी समझ सकता है प्रेम के वर्तुल हैं सब तरफ
इनका कोई पहला और आखिरी सिरा नहीं
जहाँ से थाम लो वहीं शुरूआत
जहाँ छोड़ दो वहीं अंत

रेत की रात के अछोर आकाश में ये तारे
चुंबनों की तरह टिमटिमाते हैं
और आकाशगंगा मादक मद्धिम चीख की तरह
इस छोर से उस छोर तक फैली है
रात के अंतिम पहर में यह किस पक्षी की व्याकुलता है
किस कीड़े की किर्र किर्र चीं चट
हर कोई इसी जन्म में अपना प्रेम चाहता है कई बार तो बिल्कुल अभी, ठीक इसी क्षण
आविष्कृत होती हैं इसीलिए सारी चेष्टाएँ, संकेत और भाषाएँ

चारों तरफ चपल हवा है वानस्पतिक गंध से भरी
यहाँ पानी चाँदनी की तरह चमकता है
और प्यास का वर्तमान पसरा है क्षितिज तक
जो छूट गया, जो दूर है, अलभ्य है जो
वही प्रेम है

जो इसे झूठ समझते हैं
उन्हें अभी कुछ और प्रतीक्षा करना चाहिए।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

जानिए कैसे मंगोल शासक अल्तान खान की वजह से शुरू हुई थी लामा परंपरा? क्या है दलाई लामा का इतिहास

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

ग्लूटाथियोन बढ़ाने के लिए इंजेक्शन या दवाइयां खाने से बेहतर है खाएं ये फल और सब्जियां, जानें कुदरती उपाय

सावन मास में शिवजी की पूजा से पहले सुधारें अपने घर का वास्तु, जानें 5 उपाय

सिरदर्द से तुरंत राहत पाने के लिए पीएं ये 10 नैचुरल और स्ट्रेस बस्टर ड्रिंक्स

सभी देखें

नवीनतम

वेट लॉस में बहुत इफेक्टिव है पिरामिड वॉक, जानिए चौंकाने वाले फायदे और इसे करने का तरीका

इन 7 तरह के लोगों को रोज पीना चाहिए हरी इलाइची का पानी, स्किन से लेकर बॉडी तक के लिए है फायदेमंद

सावन में रचाएं भोलेनाथ की भक्ति से भरी ये खास और सुंदर मेहंदी डिजाइंस, देखकर हर कोई करेगा तारीफ

ऑफिस में नींद आ रही है? जानिए वो 5 जबरदस्त ट्रिक्स जो झटपट बना देंगी आपको अलर्ट और एक्टिव

सुबह उठते ही सीने में महसूस होता है भारीपन? जानिए कहीं हार्ट तो नहीं कर रहा सावधान