वह चुपचाप सिरहाने फूल रख जाता है

पिकासो की विश्वविख्यात पेंटिंग गुएर्निका के बहाने

रवींद्र व्यास
NDND
दुनिया के मशहूर चित्रकार पिकासो की गुएर्निका विश्वविख्यात पेंटिंग है। उस पेंटिंग को असल रूप में देखने का सौभाग्य तो इस जनम में नहीं मिलेगा लेकिन मैंने उसके अलग-अलग जगहों पर कुछ फोटो देखे हैं, कुछ प्रतिलिपियाँ देखी हैं।

कहते हैं इसमें स्पेन के गृहयुद्ध को एक नई अभूतपूर्व निगाह से देखा गया है। यह पेंटिंग इतनी ताकतवर है कि इसमें हिंसा के अलग-अलग रूप हैं बल्कि बर्बरता के, फ्रेंको के भी। लेकिन कहीं पढ़ा था कि इस विलक्षण चित्रकार ने पेंटिंग में नीचे एक टूटी तलवार के हत्थे के सामने एक छोटा-सा फूल बना दिया है।

मैं कई बार इस पेंटिंग के फोटो को देख चुका हूँ लेकिन पहली बार जब मेरी नजर उस फूल पर गई तो दंग रह गया। ऐसे हिंसक और बर्बर समय में एक चित्रकार या रचनाधर्मी क्या कर सकता है। यह कतई राजनीतिक पेंटिंग नहीं है बल्कि अपनी मानुषिकी में एक अत्यंत अर्थवान पेंटिंग है।

एक फूल से बर्बर समय के खिलाफ प्रतिरोध पैदा करने की ताकत कैसे पैदा हो सकती है, इसकी नायाब मिसाल है पिकासो की गुएर्निका। रक्तरंजित समय के सिरहाने रखा एक कलाकार का फूल। मुझे नहीं पता दो भिन्न माध्यमों में अपने को, अभिव्यक्त करते इन दो (दूसरे लोर्का ) महान स्पेनिश रचनाकारों के बीच क्या अंतर्संबंध हो सकता है, लेकिन मुझे कई बार लगता है कि लोर्का भी अपने बर्बर समय में लिरिकल होकर ही रक्तरंजित समय के सिरहाने फूल ही रख रहे थे।

इस एक फूल के जरिये ही वे अपने लोगों और नष्ट होती धरती को बचा सकते थे। वही उन्होंने किया। पहल पत्रिका ने बरसों पहले लोर्का की कविताएँ छापी थीं। उन्हें पढ़ें तो लगता है उनके शब्द किसी मिथक की आत्मा के आलोक में नहाकर निकले हैं या फिर अपनी ही मिट्टी में मचल मचल जाते हैं, हम उन शब्दों के चेहरों पर वहाँ की मिट्टी झरती देख सकते हैं।

उन्हें मार दिया गया लेकिन देखो यह कवि की ही ताकत है कि वह सब कुछ झाड़ता-पोंछता फिर फिर अपनी कविताओं में जिंदा होकर हमारे सामने जीवन का उत्स बताता है और जीवन का उत्सव भी मनाता है। कवि यही करता है, जब हम रक्तरंजित समय में घायल होकर कराहते हैं, वह चुपचाप हमारे सिरहाने एक फूल रख जाता है। अपने गीतों का, अपनी कविताओं का, किसी बिम्ब या मिथक का, किसी रंग या स्वप्न का...!

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

शिशु को ब्रेस्ट फीड कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट?

प्रेग्नेंसी के दौरान पोहा खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानिए गर्भवती महिलाओं के लिए कैसे फायदेमंद है पोहा

Health : इन 7 चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने से दूर होगी हॉर्मोनल इम्बैलेंस की समस्या

सर्दियों में नहाने से लगता है डर, ये हैं एब्लूटोफोबिया के लक्षण

घी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, छूमंतर हो जाएंगी चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस

सभी देखें

नवीनतम

सार्थक बाल साहित्य सृजन से सुरभित वामा का मंच

महंगे क्रीम नहीं, इस DIY हैंड मास्क से चमकाएं हाथों की नकल्स और कोहनियां

घर में बेटी का हुआ है जन्म? दीजिए उसे संस्कारी और अर्थपूर्ण नाम

क्लटर फ्री अलमारी चाहिए? अपनाएं बच्चों की अलमारी जमाने के ये 10 मैजिक टिप्स

आज का लाजवाब चटपटा जोक : अर्थ स्पष्ट करो