युद्ध भूमि में घायलों के कटे अंग पँख बिन जैसे विहंग कह रहे मानो , घावों को कोई मरहम दे दे ह्रदय के शोलों को शबनम दे दे ताकि भिड़ सकें हम दुश्मनों से भून सके गोलियों से काश कोई बैसाखी बन जाए ये शरीर देश के काम आए मर कर वीरगति प्राप्त कर सके निज मानस जन्म पर गौरव कर सके ।