शत शत नमन: इन कोट्स के माध्यम से दें अपनों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

WD Feature Desk
गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (18:04 IST)
Shok Sandesh Rip Message Status: जब कोई अपना इस संसार से विदा लेता है, तो दिल टूट जाता है, जीवन की गति थम-सी जाती है और मन शोक की भावना से भर उठता है। अपनों को खोने का दुख शब्दों से परे होता है, लेकिन उन्हीं शब्दों में हम उनकी यादों को जीवित रखने की कोशिश करते हैं। श्रद्धांजलि सिर्फ एक औपचारिकता नहीं होती, बल्कि एक भावनात्मक कड़ी होती है, जो हमारे और दिवंगत आत्मा के बीच हमेशा बनी रहती है। ऐसे ही भावों को शब्दों में पिरोकर जब हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, तो वह न सिर्फ उन्हें सम्मान देती है, बल्कि हमारे मन को भी कुछ पल का सुकून देती है।
 
यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं 20 चुनिंदा और गहरे भावों से भरे श्रद्धांजलि संदेश, जिन्हें आप सोशल मीडिया पोस्ट, कार्ड्स, या निजी श्रद्धांजलि सभा में प्रयोग कर सकते हैं। हर संदेश में एक संवेदना छुपी है, एक याद बसी है, और एक भावनात्मक जुड़ाव मौजूद है।
 
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई
 
लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं
इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं
 
मौत उस की है करे जिस का ज़माना अफ़्सोस
यूँ तो दुनिया में सभी आए हैं मरने के लिए
 
सब कहाँ कुछ लाला-ओ-गुल में नुमायाँ हो गईं
ख़ाक में क्या सूरतें होंगी कि पिन्हाँ हो गईं
 
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
 
आपकी यादें कभी पुरानी नहीं होतीं, आपकी कमी हमेशा खलती है,
आप हमारे बीच नहीं हैं, मगर हर पल हमारे दिल में रहते हैं। 
 
एक रौशन दिमाग़ था न रहा
शहर में इक चराग़ था न रहा
 
 भले ही अब हमारा मिलना न होगा, 
लेकिन आपकी स्मृति सुगंध देती रहेगी, 
जीवन के हर मोड़ पर आपकी से सीख हमें शिक्षा देगी… भावभीनी श्रद्धांजलि (bhavpurna shradhanjali)
 
कुछ लोग सितारे बन जाते हैं,
जो रात के अंधेरे में हमें राह दिखाते हैं – आप उन्हीं में से एक हैं।
 
आपका प्रेम न कभी घटेगा, न मिटेगा –
वह हमारे दिल में हमेशा अमर रहेगा।
 
हर आंख नम है, पर हर दिल आपके लिए दुआ कर रहा है –
आप जहां भी हों, सुखी रहें।
 
शरीर साथ छोड़ सकता है, 
पर आत्मा हमेशा हमारे आसपास रहती है – आपकी तरह।
 
बात कड़वी मगर सच हैं, 
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं… ॐ शांति ॐ
 
ज़िन्दगी के इस सफर में मौत और अच्छा वक़्त बिन बुलाए मेहमान की तरह आते हैं। 
इस कठिन समय ऊपरवाला आपके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे। (shok sandesh in Hindi) 
ALSO READ: मंगलवार सुविचार: Tuesday Quotes in Hindi

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

मजबूत और लंबे बालों के लिए 5 बेस्ट विटामिन जो करेंगे कमाल, जानिए हर एक के फायदे

मेंटल हेल्थ स्ट्रांग रखने के लिए रोजाना घर में ही करें ये 5 काम

Benefits of sugar free diet: 15 दिनों तक चीनी न खाने से शरीर पर पड़ता है यह असर, जानिए चौंकाने वाले फायदे

Remedies for good sleep: क्या आप भी रातों को बदलते रहते हैं करवटें, जानिए अच्छी और गहरी नींद के उपाय

Heart attack symptoms: रात में किस समय सबसे ज्यादा होता है हार्ट अटैक का खतरा? जानिए कारण

सभी देखें

नवीनतम

Rani durgavati:वीरांगना रानी दुर्गावती: मुगलों को कई बार चटाई धूल

तेज़ी से फैल रहा यह फ्लू! खुद को और अपने बच्चों को बचाने के लिए तुरंत अपनाएं ये 5 उपाय

महाराष्ट्र उर्दू साहित्य कला के 50 वर्ष पूरे होने पर बहार-ए-उर्दू, जावेद अख्तर,शेखर सुमन समेत कई हस्‍तियां करेंगी शिरकत

क्या फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों की पत्नी पहले पुरुष थीं?

जब पंड‍ित छन्‍नूलाल मिश्र ने मोदी जी से कहा था- मेरी काशी में गंगा और संगीत का ख्‍याल रखना

अगला लेख