कविता : जिम्मेदारियां

Webdunia
देवेन्द्र सोनी
साठ की वय 
होने को आई है
मगर होती नहीं दिख रही,
जिम्मेदारियों में कमी ।
 
बचपन से लेकर 
अब तक बीता है समय
सारा निरंतर संघर्ष ही 
संघर्ष में ।
 
सोचा था मिलेगा 
अब कुछ आराम  
होगी कुछ अपने भी मन की 
पर लगता नही है अभी भी ऐसा ।
 
सेवा निवृति के बाद 
हाथ आई है जो रकम
सबकी अभिलाषाओं के चलते
वह भी थोड़ी लगती है ।
 
इसी दिन की प्रतीक्षा में
बैठे थे घर के सारे
चाह थी किसी को हार की
किसी को कार की ।
 
मैं क्या चाहता हूं, 
इसकी फि‍क्र नहीं थी उन्हें
फि‍क्र थी तो बस इतनी कि
झटपट मिल जाए यह सब उन्हें।
 
देना चाहता था मैं भी 
खुशियां अपार उन्हें मगर
चिंतित था, हो अपने सर पर भी 
एक अदद छत खुद की ।
 
बहुत रहा यहां-वहां
किराए के मकानों में
तबादलों के दौरान, पर अब 
चाहता था हो अपना भी मकान।
 
फिर एक वाजिब चिंता -
जर्जर होते जा रहे इस पिंजर
के रख-रखाव की भी तो थी
जो जाने कब देने लगे, अब धोखा ।
 
पर लगता है मेरी चिंता 
सिर्फ मेरी ही है
अभाव और संघर्ष में ,
मैं पला-बढ़ा था, बच्चे तो नहीं ।
 
फिर, मैंने ही तो दी थी उन्हें
अभाव में रहकर भी
सुविधाओं की सौगात
संघर्ष से रखकर दूर ।
 
अब यदि वे हो गए हैं 
अतिअभिलाषी, महत्वाकांक्षी
तो इसमें भला
उनका दोष कहां ?
 
बस यही सोचकर 
समझा लिया है मैंने अपना मन
खुद को कर एक नए
संघर्ष के लिए पुनः तैयार ।
 
दे दिया है वचन उन्हें फिर
उनकी अभिलाषाएं पूरी करने का 
और अपनी जिम्मेदारियों से
स्वयं को मुक्त न करने का ।
 
पकडूंगा फिर कोई राह 
नए संघर्ष की 
सेवा निवृति के बाद भी 
उम्र भर के लिए, मुस्कुराते हुए।      
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

युद्ध के संबंध में क्या कहती है चाणक्य नीति?

बच्चों की कोमल त्वचा पर भूलकर भी न लगाएं ये प्रोडक्ट्स, हो सकता है इन्फेक्शन

वास्तु के अनुसार कैसे प्राप्त कर सकते हैं नौकरी

पाकिस्तान से युद्ध क्यों है जरूरी, जानिए 5 चौंकाने वाले कारण

घर की लाड़ली को दीजिए श अक्षर से शुरू होने वाले ये पारंपरिक नाम

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिटनेस, फास्टिंग और लाइफस्टाइल पर विशेष व्याख्यान का सफल आयोजन संपन्न

पहलगाम अटैक के बाद क्‍यों हो रही है फिल्‍म The Social Dilemma की चर्चा?

इंदौर में स्वस्थ जीवनशैली और लंबी उम्र के लिए जागरूकता कार्यक्रम, "लिव लॉन्ग, लिव स्ट्रॉन्ग"

भारत-पाक युद्द हुआ तो इस्लामिक देश किसका साथ देंगे?

गर्मियों में इन हर्बल प्रोडक्ट्स से मिलेगी सनबर्न से तुरंत राहत

अगला लेख