Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिन्दी कविता : ऋण

हमें फॉलो करें हिन्दी कविता : ऋण
webdunia

राकेशधर द्विवेदी

वैसे तो दोनों का नाम
'श' से प्रारंभ होता था
एक शोषित वर्ग का प्रतिनिधित्व करता था
और दूसरा शोषक वर्ग का।
 
दोनों ने ही ऋण लिया था
एक ने ऋण लिया कि इसलिए
कि बंजर धरती से उगा सके कुछ ज्यादा अन्न
भर सके कुछ लोगों का पेट 
पूरा कर सके पथराई आंखों से देखे गए सपने।
 
तो दूसरे ने लिया ऋण कि पूर्ण कर सके हवाई महत्वाकांक्षा
उन तमाम हसरतों की जो नवाबी थीं। 
और बन सके तमाम दौलत का स्वामी।
 
ऋण न चुका पाने की स्थिति में 
एक ने प्राण त्याग दिया और दूसरे ने राष्ट्र।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाल श्रमिकों की दर्दीली दास्तान