महादेवी वर्मा की जयंती पर पढ़ें उनकी प्रसिद्ध कविता: मधुर-मधुर मेरे दीपक जल!

Webdunia
- महादेवी वर्मा 

मधुर-मधुर मेरे दीपक जल!
मधुर-मधुर मेरे दीपक जल!
युग-युग प्रतिदिन प्रतिक्षण प्रतिपल,
प्रियतम का पथ आलोकित कर!
 
सौरभ फैला विपुल धूप बन,
मृदुल मोम-सा घुल रे मृदु तन;
दे प्रकाश का सिन्धु अपरिमित,
तेरे जीवन का अणु गल-गल!
पुलक-पुलक मेरे दीपक जल!
 
सारे शीतल कोमल नूतन,
माँग रहे तुझसे ज्वाला-कण
विश्व-शलभ सिर धुन कहता 'मैं
हाय न जल पाया तुझमें मिल'!
सिहर-सिहर मेरे दीपक जल!
 
जलते नभ में देख असंख्यक,
स्नेह-हीन नित कितने दीपक,
 
जलमय सागर का उर जलता
विद्युत ले घिरता है बादल!
विहंस-विहंस मेरे दीपक जल!
 
द्रुम के अंग हरित कोमलतम;
ज्वाला को करते हृदयंगम;
वसुधा के जड़ अंतर में भी,
बंदी है तापों की हलचल!
बिखर-बिखर मेरे दीपक जल!
 
मेरी निःश्वासों से द्रुततर
सुभग न तू बुझने का भय कर;
 
मैं अंचल की ओट किए हूं,
अपनी मृदु पलकों से चंचल!
सहज-सहज मेरे दीपक जल!
 
सीमा ही लघुता का बंधन,
है अनादि तू मत घड़ियां गिन;
 
मैं दृग के अक्षय कोषों से
तुझमें भरती हूं आंसू-जल!
सजल-सजल मेरे दीपक जल!
 
तम असीम तेरा प्रकाश चिर,
खेलेंगे नव खेल निरंतर;
 
तम के अणु-अणु में विद्युत-सा
अमिट चित्र अंकित करता चल!
सरल-सरल मेरे दीपक जल!
 
तू जल-जल जितना होता क्षय,
वह समीप आता छलनामय;
 
मधुर मिलन में मिट जाता तू
उसकी उज्ज्वल स्मित में घुल खिल!
मंदिर-मंदिर मेरे दीपक जल!
प्रियतम का पथ आलोकित कर!

ALSO READ: 26 मार्च : आधुनिक युग की मीरा महादेवी वर्मा की जयंती

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

अपनों का दिन बनाएं मंगलमय, भेजें सुन्दर आध्यात्मिक सुप्रभात् संदेश

रात को शहद में भिगोकर रख दें यह एक चीज, सुबह खाने से मिलेंगे सेहत को अनगिनत फायदे

इम्युनिटी बढ़ाने के साथ दिन भर तरोताजा रखेंगे ये गोल्डन आइस क्यूब, जानिए कैसे तैयार करें

कॉर्टिसोल हार्मोन को दुरुस्त करने के लिए डाईट में शामिल करें ये 4 चीजें, स्ट्रेस को कहें बाय-बाय

क्या प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से जल्दी आता है बुढ़ापा, जानिए सच्चाई

सभी देखें

नवीनतम

23 मार्च भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहीदी दिवस

वेंटिलेटर पर रिफिल

विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? जानें इस वर्ष की थीम

कवि विनोद कुमार शुक्ल, ज्ञानपीठ सम्मान की खबर और उनसे मिलने की एक चाह

हर मौसम में काम आएंगे पानी के संकट से बचने के ये 10 तरीके

अगला लेख