हे बापू, तुम फिर आ जाते...

सुशील कुमार शर्मा
हे बापू, तुम फिर आ जाते,
कुछ कह जाते, कुछ सुन जाते।
 
साबरमती आज उदास है,
तेरा चरखा किसके पास है?
 
झूठ यहां सिरमौर बना है,
सत्य यहां आरक्त सना है।
 
राजनीति की कुटिल कुचालें,
जीवन को दूभर कर डाले।
 
अंदर पीड़ा बहुत गहन है, 
मन को आकर तुम सहलाते।
 
हे बापू, तुम फिर आ जाते,
कुछ कह जाते, कुछ सुन जाते।
 
सर्वधर्म समभाव मिट रहा, 
समरसता का भाव घट रहा।
 
दलितों का उद्धार कहां है, 
जीवन का विस्तार कहां है?
 
जो सपने देखे थे तुमने, 
उनको पल में तोड़ा सबने।
 
युवाओं से भरे देश में,
बेकारी कुछ कम कर जाते।
 
हे बापू, तुम फिर आ जाते,
कुछ कह जाते, कुछ सुन जाते।
 
स्वप्न तुम्हारे टूटे ऐसे,
बिखरे मोती लड़ियों जैसे।
 
सहमा-सिसका आज सबेरा, 
मानस में है गहन अंधेरा।
 
भेदभाव की गहरी खाई, 
जान का दुश्मन बना है भाई।
 
तिमिर घोर की अर्द्ध निशा में, 
अंधकार में ज्योति जगाते।
 
हे बापू, तुम फिर आ जाते,
कुछ कह जाते, कुछ सुन जाते,
 
स्वतंत्रता तुमने दिलवाई,
अंग्रेजों से लड़ी लड़ाई।
 
लेकिन अब अंग्रेजी के बेटे,
संसद की सीटों पर लेटे।
 
इनसे हमको कौन बचाए, 
रस्ता हमको कौन सुझाए।
 
जीवन के इस कठिन मोड़ पर, 
पीड़ा को कुछ कम कर जाते।
 
हे बापू, तुम फिर आ जाते,
कुछ कह जाते, कुछ सुन जाते।
 
कमरों में है बंद अहिंसा,
धर्म के नाम पर छिड़ी है हिंसा।
 
त्याग-आस्था सड़क पड़े हैं, 
ईमानों में पैबंद जड़े हैं।
 
वोटों पर आरक्षण भारी, 
गुंडों को संरक्षण जारी।
 
देख देश की रोनी सूरत, 
दो आंसू तुम भी ढलकाते।
 
हे बापू, तुम फिर आ जाते,
कुछ कह जाते, कुछ सुन जाते।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

नवरात्रि दुर्गा पूजा के फलाहार, जानें 9 दिनों के व्रत की रेसिपी

अप्रैल फूल डे 2025 से जुड़े 20 अनोखे और मजेदार फैक्ट्स जो आपको हैरान कर देंगे

गुड़ी पड़वा विशेष: गुड़ी पर क्यों चढ़ाते हैं गाठी/पतासे का हार, जानिए इसका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व

Chaitra navratri diet: नवरात्रि में कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल? जानें सही डाइट टिप्स

चैत्र नवरात्रि में घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए करिए ये सरल उपाय, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा

सभी देखें

नवीनतम

बैठते या खड़े होते समय चटकती हैं पैरों की हड्डियां? जानिए इसके 5 बड़े कारण

ईद के इस चांद की तरह दमकता रहे आपका हर दिन, रब से बस यही दुआ मांगते हैं ईद के दिन... खास अंदाज में कहें ईद मुबारक

सुबह उठते ही लगती है तेज भूख? जानिए इसके 5 चौंकाने वाले कारण और राहत के उपाय

Gudi padwa Essay: गुड़ी पड़वा पर आदर्श निबंध हिन्दी में

गुड़ी पड़वा पर क्यों खाई जाती है कड़वी नीम और गुड़, जानिए सेहत को मिलते हैं क्या फायदे

अगला लेख