अपने हिस्से का आसमाँ

सुनीता भाटिया की कविताएँ

Webdunia
अपने हिस्से का आसमाँ
WDWD
नियम है उसका
सोने से पहले
दो-चार बातें
वह खुद से
करती ही है।
न जाने
कितने ख्वाबों को
पन्नों पर उतारने की
नाकाम कोशिश करती है।
फिर सोचती है क्यों न
ख्वाब को
ख्वाब ही रहने दे
और महसूसे
उसे दिल से।
दिल की गहराई में।
खिंची है एक लकीर
उसे मिटाने के लिए
नाकाफी लगती है
कोई और लकीर।
ये लकीरें
ये एहसास
चमचमाते हैं
कैमरे के फ्‍लैश की मानिंद
बिखेरते हैं
कुछ पल रोशनी
फिर, किसी चिडि़या की तरह
हो जाते हैं, फुर्र
खुले आसमान में
और फिर
तलाशते हैं
अपने हिस्से का आ समाँ ।


आस
WDWD
वह करती है कोशिश
अपनी मुट्‍ठी में
कैद करने की
बरसात की बूँदों को।
चाहती है
आर्द्र होकर इनसे
सूखापन जिंदगी का
कहीं, कभी तो
नम हो जाए।
वह
सुबह-सुबह
पत्तों पर पड़े
ओस के कणों को
देखकर सोचती है
कहीं, कभी तो
इनकी
ठंडक
हृदय की परतों पर
पड़कर, छनकर
दूर करे
मन की जलन।
वह छानती है
धूप की किरणों में
अपने सुख-दुख के कण
और बीनती है
सुखों के कंकड़
उन कंकड़ों को भी वह
छिटका देती है दूर
कि, नन्ही चिड़िया
आस लगाए बैठी है
और देख रही है
उसके कणों को
टुकुर-टुकर।

कविता
WDWD
रोशनी का आलोक देकर
रचती है एक नई दुनिया
हमारे अपने लिए।

चीजें
अचानक दिखने लगती हैं
किसी दूसरे रंग में रंगी
नग्न सच्चाइयों को
सहने के लिए
जरूरत तो पड़ती ही है
किसी एक रंग की

इसके नीचे
इसके साथ
हम देख सकते हैं
खुद को।

कविता
कोई एतराज नहीं करती।
हम देख पाएँ तब भी
हम न देख पाएँ तब भी
यह तो बस
पैरों तले बिछे
रास्ते को
पहचानने में
मदद करती है और
अंतहीन यात्रा को
बना देती है
रंगों से रंगीन।

साभार : अक्षरम् संगोष्ठी
Show comments

भारत के विभिन्न नोटों पर छपीं हैं देश की कौन सी धरोहरें, UNESCO विश्व धरोहर में हैं शामिल

लोहे जैसी मजबूत बॉडी के लिए इन 5 आयरन से भरपूर फूड्स को अभी करें अपनी डाइट में शामिल

क्या हमेशा मल्टी ग्रेन आटे की रोटी खाना है सेहतमंद, जान लें ये जरूरी बात

7 चौंकाने वाले असर जो खाना स्किप करने से आपकी बॉडी पर पड़ते हैं, जानिए क्या कहती है हेल्थ साइंस

मानसून में डेंगू के खतरे से बचने के लिए आज ही अपना लें ये 5 आसान घरेलू उपाय

बढ़ती उम्र में भी दिमाग को कैसे रखें तेज? जानिए 12 हैबिट्स जिनसे आप दिख सकते हैं यंग और फिट

लिवर को डिटॉक्स करने के लिए ये 7 फूड्स करें डाइट में शामिल

डायबिटीज के मरीजों में अक्सर पाई जाती है इन 5 विटामिन्स की कमी, जानिए क्यों है खतरनाक

किन देशों के पास हैं सबसे ज्यादा सोना-चांदी, जानिए खपत और उत्पादन के मामले में भारत की स्थिति

क्या है शिव शक्ति रेखा पर मौजूद 7 शिव मंदिरों का रहस्य, प्राचीन भारतीय ज्ञान जिसे देख विज्ञान भी हैरान