अभिव्यक्ति की खतरनाक ऊँचाइयों तक

Webdunia
चंद्रा पांडे
NDND
समय की गंध
कभी-कभी यादों की दराज खोलते ही
कैसी तीखी हो उठती है
बीते हुए समय की गंध!
नैप्थीन की गोलियों की तरह
समय की ठोस तेज गंध।
मैं बचना चाहती हूँ इससे
और चाहती हूँ इसे सूँघना भी।

बीता हुआ कल पुरातात्विक खंडहर
नरम पत्थर पर खुदी कलाकृति सा
ठोस और कठोर है,
नहीं ध्वस्त किया जा सकता
तेज धारदार पैनी छुरी से भी।
जो कुछ हुआ और हो रहा है
सबकी मूक गवाह
अभिशप्त यक्ष सी मैं
मर्मान्तक स्मृतियों को
संवेदनात्मक स्तर पर दुहराते हुए
अव्यक्त पीड़ा से गुजरती हूँ।
अतीत का पुल पार कर
अनेक चेहरे आ खड़े होते हैं जब-तब
और मैं महसूसती रह जाती हूँ सबकी
अलग-अलग तेज गंध।
प्रतिबद्धता
मेरी कविता जुड़ी रहना
चाहती है
अपने देश से
देश से यानी दिल्ली, बंबई, कलकत्ता,
मद्रास जैसे महानगरों से
नहीं
दूर सुदूर के अनाम गाँवों
आदिवासी बस्तियों
इतिहास से उन्मूलित किए जाते
कबीलों, जनजातियों
और मिटाई जाती लोक संस्कृतियों से
यह बेरुखी से मूँद आँखें
व्यवस्था और तंत्र की
अमानवीयता से,
केवल खुद के बनाए शब्दों
के इंद्रजाल में
नहीं उलझी रहना चाहती
चाहती है आँकना
रोग शोक विछोह उदासीनता भरा
रोजमर्रा का जीवन
मिथकों के अबूझ जगत
और अंधविश्वास के कोहरे से निकल
पकड़ हाथ शब्दों का चाहती है पहुँचना
अभिव्यक्ति की खतरनाक ऊँचाइयों तक
लिखना चाहती है दुःख और करुणा
से भीगी
धरती की व्यथा-कथा
और
आम आदमी की आँखों क ी रोशनी।

Show comments

भारत के विभिन्न नोटों पर छपीं हैं देश की कौन सी धरोहरें, UNESCO विश्व धरोहर में हैं शामिल

लोहे जैसी मजबूत बॉडी के लिए इन 5 आयरन से भरपूर फूड्स को अभी करें अपनी डाइट में शामिल

क्या हमेशा मल्टी ग्रेन आटे की रोटी खाना है सेहतमंद, जान लें ये जरूरी बात

7 चौंकाने वाले असर जो खाना स्किप करने से आपकी बॉडी पर पड़ते हैं, जानिए क्या कहती है हेल्थ साइंस

मानसून में डेंगू के खतरे से बचने के लिए आज ही अपना लें ये 5 आसान घरेलू उपाय

मंगलवार सुविचार: Tuesday Quotes in Hindi

डॉक्टर ने किया है ज्यादा पानी पीने से मना? खाएं ये 5 फूड्स जिनसे नहीं लगेगी बार-बार प्यास

सुबह खाली पेट भूलकर भी न खाएं ये 7 चीजें, बढ़ सकती है एसिडिटी और पाचन की परेशानी

बॉडी पर तिल क्यों निकलता है? जानिए इसके पीछे छुपे साइंटिफिक और स्किन से जुड़े राज

भारत के इन राज्यों में अल्पसंख्यक हैं हिंदू? जानिए देश के किस राज्य में सबसे कम है हिन्दू आबादी