उन्माद के गर्त में

Webdunia
संगीता श्रीवास्त व
WDWD

आ ज
फुरसत के क्षण पाते ही
मेरे मन का बौना बढ़ाने लगा है
अपना आका र,
जिसने
आच्छादित कर लिया है मेरे विवेक को
तभी तो
मन करता है, कुछ दिन और बंद रहता
हम अपनी व्यस्त दिनचर्या के बदले
सपरिवार टीवी के सामने बैठ
लोगों के जुनून को देखते रहत े,
आश्चर्य है
लोगों के बहते खून को देखकर
करूणा या वीभत्सता का अनुभव नहीं होता
एक रोमांच या कौतुहल का अनुभव होता है
जैस े,
किसी डरावनी या हॉरर मूवी को देखने का
सुख प्राप्त हो़,
‍ और फिर भी हम
अपनी आत्मा को सुख पहुँचाने के लिए कर
पाएँ परोपकार और समाज सेवा?
अपनी प्लेट के गरमागरम पकोड़ों और चाय
की चुस्कियों के सामने
कहाँ याद आती है भूख से परेशान होते बच्चों की
रिमझिम बारिश और ग़ज़लों की मधुरिमा के बीच
कहाँ याद आती हैं बीमारों की कराहटें?
और ऐसी यादें हम सहेजें भी क्यों?
उस भीड़ में कोई हमारा अपना तो घायल हुआ नहीं
दूसरों के दुख पर हम कैसे दुखी हों?
यही दूसरों का दुख-
पराएपन का यही अहसास तो ले जाता है हमें पाशविकता की ओर
नहीं तो हर समय
मदद के लिए बढ़ते हाथों में क्यों होते पत्थर?
क्यों किसी का बहता खून
हमारे दिलों में करूणा की जगह
उत्साह का संचार करता?
क्यों हम कैद होते अपनी 'मैं' की भावना में?
और फिर मानवता के सारे सबक पुन: याद
करते हैं?
जो बहना चाहिए हमारे लहू में
उसे हम देखना चाहते हैं अखबारों की
सुर्खियों में
टीवी के परदों पर
क्यों हम बढ़ते जाते हैं समष्टि से व्यष्टि की ओर
क्यों नहीं हमारा हर कदम होता!
व्यष्टि से समष्टि की ओर!! *

Show comments

सुबह खाली पेट भूलकर भी न खाएं ये 7 चीजें, बढ़ सकती है एसिडिटी और पाचन की परेशानी

बॉडी पर तिल क्यों निकलता है? जानिए इसके पीछे छुपे साइंटिफिक और स्किन से जुड़े राज

भारत के इन राज्यों में अल्पसंख्यक हैं हिंदू? जानिए देश के किस राज्य में सबसे कम है हिन्दू आबादी

क्या होता है तुगलकी फरमान? जानिए कहां से आया यह शब्द

बरसात में कपड़ों से सीलन की स्मेल हटाने के लिए ये होममेड नुस्खा जरूर आजमाएं

क्या भारत में वैध है लॉटरी का खेल, जानिए कैसे काम करता है यह सिस्टम

शिव के विषपान प्रसंग पर हिन्दी कविता : नीलकंठ

हरियाली अमावस्या पर पुष्य नक्षत्र में लगाएं ये 5 शुभ पौधे और पाएं ये 5 फायदे

Bal Gangadhar Tilak Jayanti 2025: क्यों आज भी प्रासंगिक हैं तिलक के विचार? पढ़े उनसे सीखने वाली खास बातें

चंद्रशेखर आजाद जयंती: एक महान क्रांतिकारी को शत्-शत् नमन