मैंने अपने आँगन में गुलाब लगाए

निर्मला पुतुल

Webdunia
WDWD
मैंने अपने आँगन में गुलाब लगाए

इस उम्मीद से कि उसमें फूल खिलेंगे

लेकिन अफसोस की उसमें काँटे ही निकले

मैं सिंचती रोज़ सुबह शाम

और देखती रही उसका तेज़ी से बढ़ना।

वह तेजी से बढ़ा भी

पर उसमें फूल नहीं आए

वो फूल जिससे मेरे सपने जुड़े थे

जिससे मैं जुड़ी थी

पर लंबी प्रतीक्षा के बाद भी

उसमें फूल का नहीं आना

मेरे सपनों का मर जाना था।

एक दिन लगा कि मैं

इसे उखाड़कर फेंक दूँ

और इसकी जगह दूसरा फूल लगा दूँ

पर सोचती हूँ बार-बार उखाड़कर फेंक देने

और उसकी जगह नए फूल लगा देने से

क्या मेरी जिंदगी के सारे काँटे निकल जाएँगे?

हक़ीकत तो यह है कि

WDWD
चाहे जितने फूल बदल दें हम

लेकिन कुछ फूल की नियति ही ऐसी होती है

जो फूल की जगह काँटे लेकर आते हैं

शायद मेरे आँगन में लगा गुलाब भी

कुछ ऐसा ही मेरी जिंदगी के लिए।

साभार : वागर्थ

Show comments

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

गर्मियों में पीरियड्स के दौरान इन 5 हाइजीन टिप्स का रखें ध्यान

मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित करती है आयरन की कमी, जानें इसके लक्षण

सिर्फ 10 रुपए में हटाएं आंखों के नीचे से डार्क सर्कल, जानें 5 आसान टिप्स

कच्चे आम का खट्टापन सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद, जानें 10 फायदे

मंगल ग्रह पर जीवन रहे होने के कई संकेत मिले

महिलाओं को पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते वक्त नहीं करना चाहिए ये 10 गलतियां

Guru Tegh Bahadur: गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती, जानें उनका जीवन और 10 प्रेरक विचार

मातृ दिवस पर कविता : जीवन के फूलों में खुशबू का वास है 'मां'

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान