Dharma Sangrah

ख़ूबसूरत ज़िंदगी के आगे त्रासदी फीकी है

ख्यात शायर बशीर बद्र से रवींद्र व्यास की बातचीत

रवींद्र व्यास
त्रासदी आदमी का कभी पीछा नहीं छोड़ती। त्रासदी तो हमारा मुकद्दर है लेकिन ज़िंदगी इतनी ख़ूबसूरत है कि तमाम त्रासदियाँ उसके सामने फीकी पड़ जाती हैं। कहानियों के ख़्वाब इतने ख़ूबसूरत हैं कि वे हकीकत बन गए हैं।      
जितनी तेजी से दुनिया ने तरक्की की ह ै, उसके चलते इस दुनिया ने स्वर्ग भी देख लिया और दोज़ख भी। मजह ब, ल ो, लिटरेचर की बात करें या आर् ट, कल्चर या फिर साइंस क ी, ग़ज़ब की तरक्की हुई है। साइंस की हकीकत ने यह कर दिखाया है कि सब जादू लगता है।

हम जब पैदा हुए थ े, तब जो कल्पना करते थे वह अब सब सच होता दिखाई देता है। हम जब पैदा हुए थे और बाद में जब थोड़े बड़े हु ए, तब जो कल्पना करते थे वह अब सब सच होता दिखाई दे रहा है।

कहानियों की कई बातें सच हुई ं
जैसे सुनहरे शहर समंदर में रहते हैं

ये जो तरक्की हुई ह ै, इतनी ख़ूबसूरत तरीके से हुई है कि क्या कहा जाए। परियों की कल्पना की थ ी, वह अब हकीकत बन गई है। अब तो लगता है कि एक बटन दबाने से सारी दुनिया मेरे कमरे में आ सकती है।

लेकिन इतनी तरक्की के बावजूद इंसान का यही मुकद्दर रहा है कि कभी उसे बादशाह मारते है ं, कभी कोई पागल हिटलर मारता है और कभी नेचर। इंसान पर इतना जुल्म हुआ है कि उसकी बदनसीबी ज्यादा बदली नहीं है। उपलब्धियाँ हैं और बहुत विकास भी हुआ है लेकिन उसका फायदा गरीबों को नहीं मिल रहा है। वे अभी तक तंगहाल और फटेहाल हैं।

छोटे-छोटे दुःखों से लेकर इतने बड़ े- बड़े दुःख हैं कि उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। कहने को एक तरफ हम बहुत तरक्की कर रहे हैं दूसरी तरफ बेईमान ी, शैतानी और हैवानियत में भी बहुत तरक्की हुई है। इसका चेकअप होना जरूरी है।

  मैं नहीं भूलता कि मैं अयोध्या का हूँ और राम का पड़ोसी। अब जो देश है इसका कल्चर यकीनन जबर्दस्त है। मुझमें इस्लाम है, मुझमें बुद्ध का अंश भी है और ईसाई भी हूँ। मुझमें सरयू के पानी की खुशबू है।      
त्रासदी आदमी का कभी पीछा नहीं छोड़ती। त्रासदी तो हमारा मुकद्दर है लेकिन ज़िंदगी इतनी ख़ूबसूरत है कि तमाम त्रासदियाँ उसके सामने फीकी पड़ जाती हैं। कहानियों के ख़्वाब इतने ख़ूबसूरत हैं कि वे हकीकत बन गए हैं। सियासी लोगों का पागलप न, शैतानिया ँ, हैवानियत और अय्याशी रही है ं, त्रासदियाँ भी हैं लेकिन ज़िंदगी का चेहरा इतना खूबसूरत है कि हम सब भूल जाते हैं।

  दुनिया बेहद खूबसूरत है लेकिन इसे बदसूरत बनाया जा रहा है। एक शायर होने के नाते मैं अपने वक्त की घटनाओं-दुर्घटनाओं से फिक्रमंद हूँ। इस दुनिया को बदसूरत करने के लिए तमाम इंतजामात भी कर लिए गए हैं ....      
हीरोशिमा-नागासाकी एक बहुत बड़ी ट्रेजेडी है लेकिन जापानियों ने देखिए क्या कर दिखाया है क्योंकि वे जिंदगी से मोहब्बत करना जानते हैं। जिंदगी खूबसूरत है और उससे मोहब्बत के चलते ही जापानियों ने यह कर दिखाया कि दुनिया उनका लोहा मानती है लेकिन यह भी याद रखा जाना चाहिए कि ये त्रासदियाँ दुबारा न हों और मोहब्बत जारी रहे।


देखिए हजारों सालों में कितनी तरक्की हुई है। चारों ओर चकाचौंध है लेकिन आदमी अब भी अकेला है। अजनबियत और तन्हाई कितनी बढ़ गई है। तब यह सब तरक्की किस बात, काम क ी? आदमी की यह अजनबियत और तन्हाई दूर होना चाहिए।

लेकिन हिप्पोक्रेट बनने से भी कोई फायदा नहीं क्योंकि आदमी को पिछली सहस्राब्दी में एक तरफ तमाम सुख-सुविधाएँ और खुशियाँ मिली तो दूसरी तरफ साइंस की तरक्की से उसका जीवन भी आसान हुआ। मेरी याददाश्त कमजोर नही ं, मुझे अच्छी तरह से याद है कि जब बचपन में मैं मर रहा था तो मेरी माँ की सहेली ने कहा था कि इसे सीता की रसोई की राख लग ा, यह जी जाएगा।

मैं नहीं भूलता कि मैं अयोध्या का हूँ और राम का पड़ोसी। अब जो देश है इसका कल्चर यकीनन जबर्दस्त है। मुझमें इस्लाम ह ै, मुझमें बुद्ध का अंश भी है और ईसाई भी हूँ। मुझमें सरयू के पानी की खुशबू है। यह बात नहीं भूलना चाहिए। मैंने शेर कहा है-

हकीकत सिर्फ मछली जानती है
समंदर कितना बूढ़ा देवता ह ै

मैं कहना चाहता हूँ यह मुल्क ही नही ं, यह दुनिया बेहद खूबसूरत है लेकिन इसे बदसूरत बनाया जा रहा है। एक शायर होने के नाते मैं अपने वक्त की घटनाओं-दुर्घटनाओं से फिक्रमंद हूँ। इस दुनिया को बदसूरत करने के लिए तमाम इंतजामात भी कर लिए गए हैं लेकिन फनका र, हर क्षेत्र के फनकार इस दुनिया को खूबसूरत बनाने में जुटे हैं।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

लॉन्ग लाइफ और हेल्दी हार्ट के लिए रोज खाएं ये ड्राई फ्रूट, मिलेगा जबरदस्त फायदा

इस आदत से इंसानी दिमाग हो जाता है समय से पहले बूढ़ा, छोटी उम्र में बढ़ जाता है बुढ़ापे वाली बीमारियों का खतरा

मजबूत और लंबे बालों के लिए 5 बेस्ट विटामिन जो करेंगे कमाल, जानिए हर एक के फायदे

7 फल जिनमें शुगर की मात्रा सबसे ज्यादा, डाइट में शामिल करने से पहले जरूर जानें

शुगर लेवल बैलेंस करने वाले 5 आयुर्वेदिक फूड्स, रोजाना करें डाइट में शामिल

सभी देखें

नवीनतम

बाल दिवस पर कविता: सृष्टि का संगीत हैं बच्चे

Childrens Day 2025 speech: 14 नवंबर, नेहरू जयंती और बाल दिवस के लिए बेस्ट हैं ये 9 स्पीच आइडियाज

Childrens Day 2025: 14 नवंबर: बाल दिवस पर जानें, 2 मिनट का छोटा और सरल भाषण

Nehru Jayanti 2025: जयंती विशेष: पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से जुड़ी 11 रोचक जानकारियां

Jawaharlal Nehru Jayanti 2025: एक गुलाब, एक राष्ट्र निर्माता: बच्चों के प्यारे 'चाचा नेहरू' की कहानी