ख़ूबसूरत ज़िंदगी के आगे त्रासदी फीकी है

ख्यात शायर बशीर बद्र से रवींद्र व्यास की बातचीत

रवींद्र व्यास
त्रासदी आदमी का कभी पीछा नहीं छोड़ती। त्रासदी तो हमारा मुकद्दर है लेकिन ज़िंदगी इतनी ख़ूबसूरत है कि तमाम त्रासदियाँ उसके सामने फीकी पड़ जाती हैं। कहानियों के ख़्वाब इतने ख़ूबसूरत हैं कि वे हकीकत बन गए हैं।      
जितनी तेजी से दुनिया ने तरक्की की ह ै, उसके चलते इस दुनिया ने स्वर्ग भी देख लिया और दोज़ख भी। मजह ब, ल ो, लिटरेचर की बात करें या आर् ट, कल्चर या फिर साइंस क ी, ग़ज़ब की तरक्की हुई है। साइंस की हकीकत ने यह कर दिखाया है कि सब जादू लगता है।

हम जब पैदा हुए थ े, तब जो कल्पना करते थे वह अब सब सच होता दिखाई देता है। हम जब पैदा हुए थे और बाद में जब थोड़े बड़े हु ए, तब जो कल्पना करते थे वह अब सब सच होता दिखाई दे रहा है।

कहानियों की कई बातें सच हुई ं
जैसे सुनहरे शहर समंदर में रहते हैं

ये जो तरक्की हुई ह ै, इतनी ख़ूबसूरत तरीके से हुई है कि क्या कहा जाए। परियों की कल्पना की थ ी, वह अब हकीकत बन गई है। अब तो लगता है कि एक बटन दबाने से सारी दुनिया मेरे कमरे में आ सकती है।

लेकिन इतनी तरक्की के बावजूद इंसान का यही मुकद्दर रहा है कि कभी उसे बादशाह मारते है ं, कभी कोई पागल हिटलर मारता है और कभी नेचर। इंसान पर इतना जुल्म हुआ है कि उसकी बदनसीबी ज्यादा बदली नहीं है। उपलब्धियाँ हैं और बहुत विकास भी हुआ है लेकिन उसका फायदा गरीबों को नहीं मिल रहा है। वे अभी तक तंगहाल और फटेहाल हैं।

छोटे-छोटे दुःखों से लेकर इतने बड़ े- बड़े दुःख हैं कि उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। कहने को एक तरफ हम बहुत तरक्की कर रहे हैं दूसरी तरफ बेईमान ी, शैतानी और हैवानियत में भी बहुत तरक्की हुई है। इसका चेकअप होना जरूरी है।

  मैं नहीं भूलता कि मैं अयोध्या का हूँ और राम का पड़ोसी। अब जो देश है इसका कल्चर यकीनन जबर्दस्त है। मुझमें इस्लाम है, मुझमें बुद्ध का अंश भी है और ईसाई भी हूँ। मुझमें सरयू के पानी की खुशबू है।      
त्रासदी आदमी का कभी पीछा नहीं छोड़ती। त्रासदी तो हमारा मुकद्दर है लेकिन ज़िंदगी इतनी ख़ूबसूरत है कि तमाम त्रासदियाँ उसके सामने फीकी पड़ जाती हैं। कहानियों के ख़्वाब इतने ख़ूबसूरत हैं कि वे हकीकत बन गए हैं। सियासी लोगों का पागलप न, शैतानिया ँ, हैवानियत और अय्याशी रही है ं, त्रासदियाँ भी हैं लेकिन ज़िंदगी का चेहरा इतना खूबसूरत है कि हम सब भूल जाते हैं।

  दुनिया बेहद खूबसूरत है लेकिन इसे बदसूरत बनाया जा रहा है। एक शायर होने के नाते मैं अपने वक्त की घटनाओं-दुर्घटनाओं से फिक्रमंद हूँ। इस दुनिया को बदसूरत करने के लिए तमाम इंतजामात भी कर लिए गए हैं ....      
हीरोशिमा-नागासाकी एक बहुत बड़ी ट्रेजेडी है लेकिन जापानियों ने देखिए क्या कर दिखाया है क्योंकि वे जिंदगी से मोहब्बत करना जानते हैं। जिंदगी खूबसूरत है और उससे मोहब्बत के चलते ही जापानियों ने यह कर दिखाया कि दुनिया उनका लोहा मानती है लेकिन यह भी याद रखा जाना चाहिए कि ये त्रासदियाँ दुबारा न हों और मोहब्बत जारी रहे।


देखिए हजारों सालों में कितनी तरक्की हुई है। चारों ओर चकाचौंध है लेकिन आदमी अब भी अकेला है। अजनबियत और तन्हाई कितनी बढ़ गई है। तब यह सब तरक्की किस बात, काम क ी? आदमी की यह अजनबियत और तन्हाई दूर होना चाहिए।

लेकिन हिप्पोक्रेट बनने से भी कोई फायदा नहीं क्योंकि आदमी को पिछली सहस्राब्दी में एक तरफ तमाम सुख-सुविधाएँ और खुशियाँ मिली तो दूसरी तरफ साइंस की तरक्की से उसका जीवन भी आसान हुआ। मेरी याददाश्त कमजोर नही ं, मुझे अच्छी तरह से याद है कि जब बचपन में मैं मर रहा था तो मेरी माँ की सहेली ने कहा था कि इसे सीता की रसोई की राख लग ा, यह जी जाएगा।

मैं नहीं भूलता कि मैं अयोध्या का हूँ और राम का पड़ोसी। अब जो देश है इसका कल्चर यकीनन जबर्दस्त है। मुझमें इस्लाम ह ै, मुझमें बुद्ध का अंश भी है और ईसाई भी हूँ। मुझमें सरयू के पानी की खुशबू है। यह बात नहीं भूलना चाहिए। मैंने शेर कहा है-

हकीकत सिर्फ मछली जानती है
समंदर कितना बूढ़ा देवता ह ै

मैं कहना चाहता हूँ यह मुल्क ही नही ं, यह दुनिया बेहद खूबसूरत है लेकिन इसे बदसूरत बनाया जा रहा है। एक शायर होने के नाते मैं अपने वक्त की घटनाओं-दुर्घटनाओं से फिक्रमंद हूँ। इस दुनिया को बदसूरत करने के लिए तमाम इंतजामात भी कर लिए गए हैं लेकिन फनका र, हर क्षेत्र के फनकार इस दुनिया को खूबसूरत बनाने में जुटे हैं।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

पार्टनर के लिए 20 बेहतरीन रोमांटिक गुड मॉर्निंग लव शायरी और कोट्स

भारत में कैसे आता है मॉनसून? समझिए बारिश का पूरा विज्ञान

बरखा की बूंदों में भीगी ये शायरी पढ़ कर दिल हो जाएगा तरोताजा

हेयर ट्रांसप्लांट ने लील ली 2 जिंदगियां, जानिए कितनी सेफ है ये सर्जरी, संभावित खतरे और किन लोगों को नहीं करवाना चाहिए ट्रांसप्लांट

प्री-मॉनसून और मॉनसून में क्या होता है अंतर, आसान भाषा में समझिए

सभी देखें

नवीनतम

अपनी बेटी को दें वेदों से प्रेरित सुंदर नाम, जानें उनके गहरे अर्थ

घर के चिराग को दें वेदों से प्रभावित नाम, दीजिए बेटे के जीवन को एक सार्थक शुरुआत

प्रधानमंत्री का संदेश आतंकवाद के विरुद्ध मानक

मोहब्बत, जिंदगी और सियासत पर राहत इंदौरी के 20 दमदार और मोटिवेशनल शेर

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान