आग लगी है तो सूखी टहनियाँ जलने दो

अमृत साधना के साथ एक खास मुलाकात

Webdunia
कपिल पंचोली
ND
ND
शनिवार शाम ओशो टाइम्स की संपादक अमृत साधना इंदौर प्रवास पर थीं। यहाँ उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर ओशो-दृष्टि डाली। इन दिनों चर्चित समलैंगिकता के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसको कानूनन मान्यता मिलना अच्छी बात है, पर ओशो कभी भी समलैंगिकता के पक्ष में नहीं रहे हैं। ओशो का तो मानना रहा है कि समलैंगिकों में ध्यान को लेकर उत्सुकता नहीं रहती है।

हाल ही में बच्चों में 5 वर्ष की आयु से सेक्स शिक्षा के शुरू करने की यूनेस्को की रिपोर्ट के बारे में उनका मानना था कि सेक्स को हौव्वा नहीं बनाया जाना चाहिए। यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। इसका दमन गलत है। समलैंगिकता और सेक्स शिक्षा के बारे में सोच का दायरा विस्तृत किया जाना चाहिए।

युवा पीढ़ी में बढ़ती तनाव की प्रवृत्ति पर उन्होंने कहा कि तनाव के इन गड्ढों को ओशो ने बहुत पहले ही देख लिया था और इसलिए उन्होंने ध्यान की बात कही थी। प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा में अमृत साधना ने कहा कि दुनिया में हैरी पॉटर के बाद सबसे ज्यादा ओशो साहित्य पढ़ा जाता है। यहीं उन्होंने यह भी कहा कि गरीब ओशो की ध्यान पद्धति को अफोर्ड नहीं कर सकता है। उसकी पहली चिंता पेट की है। जब उसका पेट भर जाएगा तो उसे ओशो की बात समझ में आएगी।

सांस्कृतिक मूल्यों के संकट की बात पर अमृत साधना का कहना था कि इससे घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। मूल्यों का संघर्ष तो हर दौर में चलते रहना चाहिए, तभी तो हमें नए मूल्य मिलेंगे। ओशो की ये पंक्तियाँ उन्होंने उद्धृत कीं-

परंपरा और क्रांति में संघर्ष चलने दो/
आग लगी है तो सूखी टहनियों को जलने दो।

नमक-मिर्च वाली केरी खाने से पहुंचा रहे हैं सेहत को नुकसान, हो जाइये सावधान

लू लगने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, हीट स्ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय और ज़रूरी सावधानियां

गर्मियों में धूप में निकलने से पहले बैग में रखें ये चीजें, लू और सन टेन से होगा बचाव

इन कारणों से 40 पास की महिलाओं को वेट लॉस में होती है परेशानी

खुद की तलाश में प्लान करें एक शानदार सोलो ट्रिप, ये जगहें रहेंगी शानदार

हमास की टनल बैटल स्ट्रैटेजी का इजराइल पर खौफ,गाजा में न पक्का मकान बनेगा और न ही स्कूल या अस्पताल

पृथ्वी दिवस 2025: कैसे सुधारा जा सकता है धरती के पर्यावरण को?

ईस्टर पर 10 सुंदर और प्रेरणादायक धार्मिक विचार

यीशु मसीह की 10 प्रमुख कहानियां और उनका संदेश

ईसाई समुदाय में बनते हैं ईस्टर के ये पारंपरिक व्यंजन