अज्ञात टैक्सी चालक

Webdunia
सारंग राजदेरक र
NDND
घटना रंगपंचमी के दिन खंडवा की है। हमारे इंदौर स्थित परिवार में उस दिन गमी हो गई थी। इसलिए हमें सुबह 10-11 बजे तक इंदौर पहुँचना जरूरी था। खंडवा से इंदौर पहुँचने में साढ़े तीन घंटे का समय लगता है। हम लोग सपरिवार खंडवा बस स्टैंड पर आए तो पता चला कि आज रंगपंचमी के कारण सभी बसें बंद हैं।

हम लोग रेलवे स्टेशन पर पहुँचे परंतु ट्रेन भी कुछ समय पहले निकल चुकी थी। आखिर हमने टैक्सी से इंदौर जाने का फैसला किया। लेकिन कोई भी टैक्सी वाला इंदौर जाने को तैयार नहीं हुआ। सभी कहने लगे रंगपंचमी के दिन काफी हुड़दंग होता है। लोग हमारी गाड़ी भी खराब कर देते हैं और टूट-फूट भी हो जाती है। हम लोग निराश हो गए।

हम खड़े ही थे कि एक टैक्सी चालक हमारे पास आया और उसने हमारी परेशानी का कारण जानना चाहा। हमने उसे बताया कि हमारे परिवार में गमी हो गई है और हमें इंदौर पहुँचना जरूरी है। आप चाहे जितने पैसे ले लीजिए। इस पर उसने कहा-बात पैसों की नहीं है। मैं खंडवा का ही हूँ। यदि इंदौर पहुँच भी गया तो मुझे रातभर वहीं रहना पड़ेगा, क्योंकि वापसी में हुड़दंग और भी बढ़ जाता है और काफी परेशानी उठाना पड़ती है और गाड़ी भी खराब हो जाती है। फिर मैं यहाँ अपने दोस्तों के साथ रंगपंचमी भी नहीं मना पाऊँगा।

अब तक हम लोगों का धैर्य टूट गया था। काफी देर से रोका हुआ आवेग आँसुओं में फूट पड़ा तथा उसकी बात सुनकर परिवार के एक-दो सदस्य वहीं फूट-फूटकर रोने लगे। मुझे उन्हें संभालना तक मुश्किल हो गया। यह सब देखकर उसने तुरंत कहा, अब मेरा रंगपंचमी खेलना उतना जरूरी नहीं, जितना जरूरी आप लोगों को समय पर इंदौर पहुँचाना है। उसने तुरंत बिना मोलभाव किए हमें गाड़ी में बैठाया और हम इंदौर के लिए निकल पड़े। रास्ते में एक-दो जगह हमें परेशानी का सामना भी करना पड़ा, पर वह स्वयं लोगों के पास जाकर उन्हें बताता कि हमें इंदौर पहुँचना क्यों जरूरी है। उसके कारण ही हम लोग आगे निकल पाए।

इस तरह उसने हमें ठीक समय पर इंदौर पहुँचा दिया। वहाँ सब लोग हमारा ही इंतजार कर रहे थे। मैंने खंडवा से इंदौर का जो टैक्सी का किराया होता है, उससे सौ रुपए अधिक दिए। उसने रुपए बिना गिने रख लिए। हम लोग टैक्सी से उतरकर घर में चले गए। बाहर अंत्येष्टि की तैयारी चल रही थी। जल्दबाजी में हम उस टैक्सी चालक का शुक्रिया भी अदा नहीं कर पाए।

आज जब भी रंगपंचमी आती है तो उस अज्ञात टैक्सी चालक के प्रति मन आस्था से भर जाता है जिसने अपनी खुशी की परवाह न करते हुए हमारी इतनी मदद की और हमें सही समय पर इंदौर पहुँचा दिया।

Show comments

Diet Tip : कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए इन 5 तरीकों से खाएं अदरक, दिल की सेहत के लिए है गुणकारी

गर्भावस्था में क्यों बनी रहती है पैरों में सूजन, जानिए कारण और उपचार

नहाने के पानी में मिला लें ये सफेद चीज, खिल उठेगी स्किन और भी हैं कई फायदे

रोज की बाल झड़ने की समस्या से हैं परेशान? हफ्ते में सिर्फ 1 बार लगाएं ये आयुर्वेदिक हेयर मास्क और पाएं राहत

Sleeping Tips : सोने से पहले इन तरीकों से करें मेडिटेशन, मिनटों में दूर होगी नींद न आने की समस्या

हिन्दी कविता : स्मृतियां अनिमेष

रामसरूप के बहाने कहानी हमारे समाज का 360 डिग्री एंगल

रहस्यवादी और आध्यात्मिक गुरु, अवतार मेहर बाबा की पुण्यतिथि

इन टिप्स को अपनाने से आपके बच्चों के साथ हमेशा अच्छे रहेंगे रिलेशन, बहुत काम की हैं ये बातें

सोते समय क्या बालों को बांधकर रखना है सही, जानिए है बालों की सेहत के लिए राइट चॉइस