क्लास में नन्हे-मुन्नो बच्चों का पहला दिन था। बच्चे शोर मचा रहे थे। शिक्षिका ने कमरे में आकर पहले सबको चुप कराया फिर कह ा, ' आज तुम सबकी क्लास का पहला दिन है। पढ़ाई से पहले मैं तुम सबसे परिचय करना चाहूँगी ।' इसके बाद शिक्षिका ने सामने बैठे एक लड़के से पूछ ा, ' तुम्हारा नाम क्या ह ै?'
' सोन ू', लड़के ने बताया।
' तुम्हारे पिता का ना म?'
' राक्ष स'
सुनकर सभी बच्चे हँस पड़े। शिक्षिका ने पूछ ा, ' तुम्हारे पिता को राक्षस कौन कहता ह ै?'