लोक परलोक

Webdunia
- सर्वोत्तम वर्मा

'
ND
कितनी मुश्किल हो रही है इन सलाखों से तुझे खाना देते।' बच्चों और पति का बचा-खुचा सब एक पॉलीथीन में डालकर उन्होंने उस भिखारिन के फैले हुए आँच में डालकर कहा, 'सब एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। अब देखो, लालू को ही। क्या वे भी इन भिखारियों से रेलवे को मुक्त करा सके? वह तो हृदय में दान-पुण्य है, तभी तो हम इन्हें देकर खुश हो लेते हैं वरना भूखे मर जाएँ ये बेचारे।'

उनके पति हँस पड़े, बोले 'मेमसाब, अपना जूठा लेफ्टओवर देना दान-पुण्य नहीं होता। खुद भूखे रहकर दूसरे को अपना खाना देना दान होता है। उसी की महिमा है।

' आप अपनी फिलॉसफी अपने पास रखिए। अगर उससे मैं आपका घर चलाती होती तो बच्चे इसकी तरह भीख माँग रहे होते। वह तो मैं ही हूँ जो इत्ते से में दूध मलाई खिला रही हूँ।'
  अब देखो, लालू को ही। क्या वे भी इन भिखारियों से रेलवे को मुक्त करा सके? वह तो हृदय में दान-पुण्य है, तभी तो हम इन्हें देकर खुश हो लेते हैं वरना भूखे मर जाएँ ये बेचारे।'      


ट्रेन चलने का हूटर दे रही थी सो वे अपनी बर्थ पर पसर के बैठ गईं तभी खिड़की में उस भिखारिन का चेहरा दिखा, जोर से चीखी, 'उतने से पेट नहीं भरा? फिर आ गई माँगने।'

ट्रेन सरकने लगी थी। भिखारिन के एक हाथ में वही पॉलीथीन थी और दूसरा वह सलाखों के पार भीतर ला रही थी, बोली, 'माँ, जूठा खा-खाकर लोक तो बिगाड़ रही हूँ पर परलोक नहीं बिगाड़ूँगी। इसे रखो, खाने के साथ आ गई थी।'

स्पीड लेती ट्रेन के झटके से उसका हाथ हिला और खट्ट से चीज उनकी बर्थ पर गिरी वह थी प्रथम मिलन की रात्रि को पति की दी हुई हीरे की अँगूठी, होगी कोई अट्ठारह बीस हजार की।

उन्होंने भिखारिन को प्लेटफार्म पर गिरते देखा ही नहीं, दहाड़कर पति से बोलीं - 'कितनी बार कहा है दुबली हो गई हूँ, अँगूठी ढीली हो गई है। मोटी तो अब क्या हो सकूँगी, उसे कटवाकर छोटी करा दो।'
Show comments

इन टिप्स को अपनाने से आपके बच्चों के साथ हमेशा अच्छे रहेंगे रिलेशन, बहुत काम की हैं ये बातें

सोते समय क्या बालों को बांधकर रखना है सही, जानिए है बालों की सेहत के लिए राइट चॉइस

इस फल के साथ इसके बीज भी हैं सेहत के लिए वरदान, जानिए फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके

Diet Tip : कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए इन 5 तरीकों से खाएं अदरक, दिल की सेहत के लिए है गुणकारी

गर्भावस्था में क्यों बनी रहती है पैरों में सूजन, जानिए कारण और उपचार

Valentine Week List 2025 : देखिए रोज डे से वैलेंटाइन डे तक पूरी लिस्ट, सप्ताह के हर खास दिन को मनाने की ये हैं खास वजहें

इतना है भारतीय महिलाओं का गोल्ड पावर कि कई देशों का गोल्ड रिजर्व भी है इनसे पीछे, जानिए पूरी डीटेल

इंदौर की बेटी आयुषी ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में शहर का नाम किया रोशन, जानिए उनकी सफलता की कहानी

अपनी बेटी को दें माँ नर्मदा के कल्याणकारी नाम, ये है पूरी लिस्ट

धूम्रपान न करने वालों में भी बढ़ रहे फेफड़ों के कैंसर के मामले, वायु प्रदूषण प्रमुख कारण: अध्ययन