A short story about karva chauth : करवा चौथ पर लघुकथा सुहाग पर्व

ज्योति जैन
karwa chauth 2020
 
ज़र्द पड़ चुके चेहरे के साथ सिर पर सुर्ख़ चुन्नी ओढ़ते हुए सिमरन ने राजीव से कहा...'सुनो..! पूजा की थाली जरा करीने से सजाना प्लीज... और देखना... कोई सामान छूट नहीं जाए।'
 
कमजोरी से कांप रही अपनी पत्नी के कंधों को मजबूत हथेलियों से थामते हुए राजीव ने कहा..'अरे चिंता मत करो, मैं कोई कोर-कसर नहीं रखूंगा।
 
दरअसल 2 महीने पहले सिमरन को डेंगू हो गया था। घर, बच्चे और खुद राजीव ..सब अस्त-व्यस्त। सच में स्त्री को परिवार की धुरी यूं ही नहीं कहते । करीब 25 दिन सिमरन हॉस्पिटल में एडमिट रही..। हालत ऐसी हो गई थी कि अब गई ..तब गई। सिमरन के बगैर घर की कल्पना से ही राजीव सिहर उठता था।
 
आज करवा चौथ का दिन है। राजीव के खूब मना करने पर भी सिमरन ने व्रत रखा।
 
'कुछ ऐसा सिस्टम नहीं है क्या कि आज मैं तुम्हारी लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखूं...?'राजीव ने परिहास करते हुए मन की बात कह दी।
 
'नहीं जनाब ...! सिमरन के पीले चेहरे पर कई दिनों बाद गुलाबी मुस्कान आई। सालों से यही रिवाज चला आ रहा है और यही रहेगा।'उसने दृढ़तापूर्वक कहा ..।
 
'पर ऐसा क्यों सिमरन सारे व्रत-उपवास औरतों के हिस्से में ही क्यों आते हैं ?'-राजीव ने जिज्ञासा प्रकट की। 
 
'वह तो मुझे नहीं पता लेकिन शायद इसलिए कि औरतें मर्दों के मुकाबले ज्यादा स्ट्रांग होती हैं...'सिमरन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया।
 
'तुम सही कह रही हो सिम्मी... शारीरिक रूप से भले ही पुरुष स्ट्रांग नजर आता है, पर आत्मबल के मामले में औरत हमसे कहीं आगे होती है।

कहते-कहते राजीव जज्बाती हो गया ...'तुम ना शक्ति हो.. नहीं-नहीं.. शक्तिपुंज हो.. तुम मेरे बिना अपूर्ण.. नहीं मैं तुम्हारे बिना अधूरा हूं ...कहते हैं, ना शक्ति के बिना शिव अधूरे हैं लेकिन यह कभी नहीं सुना कि शिव के बिना शक्ति अधूरी है। तुम अपने भगवान से भले ही मेरी लंबी उम्र की कामना करना... पर तुमसे लंबी उम्र मुझे कतई नहीं चाहिए।

ALSO READ: Karva chauth tradition : करवा चौथ की पारंपरिक विधि और संकल्प मंत्र

ALSO READ: karwa chauth 2020 : करवा चौथ के 6 सरल उपाय, मीठे रिश्तों के लिए जरूर आजमाएं

सम्बंधित जानकारी

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?

अगला लेख