कुहनी की चोट

लघुकथा

Webdunia
उर्मि कृष्ण
NDND
वह फटी चप्पलों और अपने मैले कपड़ों के साथ बहन की विशाल कोठी में घुसा। सहमा-सहमा सा चारों ओर देख रहा था, सब कुछ सपने-सा लग रहा था। पक्के चिकने संगमरमरी फर्श पर फटी चप्पलों में फँसे कीचड़ से चिन्ह बनते जा रहे थे। चारों और दौड़-धूप, गहमा-गहमील कोई उसे देख तक नहीं रहा। डरते-डरते उसने बरामदे की सीढ़ियाँ चढ़नी शुरू कीं। एक सफेद कपड़े पहने आदमी ने पूछा - 'किससे मिलना है?'

' दीदी... गी...ता जीजी से।'

नौकर ने थोड़ी पूछताछ के बाद उस फटेहाल व्यक्ति को मा‍लकिन के पास ले जाकर छोड़ दिया। बहन चहक उठी। बच्चों से तो मामा का परिचय कराया तो वे नमस्ते करने की बजाय आँखें फाड़कर उसे देखते रह गए।

बहन के वैभव और व्यस्तता को देखकर उसे सूझ नहीं रहा था ‍कि क्या बात करे? क्या पूछे? इतने बड़े व्यापारी जीजा के यहाँ आने का साहस वह आज तक नहीं जुटा पाया था।

सारा दिन बीत जाने पर जब कुछ क्षण बहन उसके पास बैठी तो बड़ा साहस जुटा उसने पूछ ही लिया - 'जीजी, क्या तुम्हें कभी मेरी याद आती है?'

WDWD
भाई के इस अप्रत्याशित प्रश्न से बहन भीतर तक झनझना उठी, मानो उसकी कुहनी अभी-अभी किसी कठोर वस्तु से टकरा गई हो। आँखें डबडबा गईं, भर्राए गले से बोली - 'मुझे तेरी याद ऐसी ही आती है भैया, जैसे कुहनी की चोट।'

भाई ने देखा इतनी सारी चकाचौंध भरी परतों के नीचे बहन पूरी तरह वैसी की वैसी 'जीजी' है।

बहन के शब्द भाई के कलेजे में उतर गए। धनवान बहन के लिए पाली हुई अनेक धारणाएँ पिघलकर आँखों की राह बनने को आतुर हो गईं।
Show comments

पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण में क्या अंतर है, समझिए

कितनी खतरनाक बीमारी है गिलियन बैरे सिंड्रोम, इलाज के लिए 1 इंजेक्शन की कीमत 20 हजार

बेटे को दें ऋग्वेद से प्रेरित ये नाम, अर्थ जानकर हर कोई करेगा तारीफ

खजूर से भी ज्यादा गुणकारी हैं इसके बीज, शुगर कंट्रोल से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट करने तक हैं फायदे

जानिए ठंडी हवाओं और रूखे मौसम का बालों पर कैसा असर पड़ता है? सर्दियों में लंबे बालों की देखभाल क्यों है जरूरी?

हिन्दी कविता : स्मृतियां अनिमेष

रामसरूप के बहाने कहानी हमारे समाज का 360 डिग्री एंगल

रहस्यवादी और आध्यात्मिक गुरु, अवतार मेहर बाबा की पुण्यतिथि

इन टिप्स को अपनाने से आपके बच्चों के साथ हमेशा अच्छे रहेंगे रिलेशन, बहुत काम की हैं ये बातें

सोते समय क्या बालों को बांधकर रखना है सही, जानिए है बालों की सेहत के लिए राइट चॉइस