लघुकथा : मां

- शिखा पलटा

Webdunia
हमारे घर के पीछे खाली जमीन है। माली वहां से गुजर रहा था तभी उसने बताया था कि उसने वहां एक सांप का बिल देखा है। बता रहा था कि शायद सांप के ही अंडे होंगे। लोगों को अकसर बात करते भी सुना है कि वहां नाग-नागिन का जोड़ा रहता है, लेकिन वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते। लोग भी उस तरफ नहीं जाते।

घर के बगीचे मैं एक पेड़ पर बया ने अपना घोंसला बनाया हुआ है। एक नहीं, बहुत सारी बया। सुबह-सुबह इनकी चहचहाहट से मेरी नींद खुलती है। जब बाहर बगीचे मैं बैठती शाम को चाय पीती हूं तो इन्हें ही देखती रहती हूं। एकटक। मन ही नहीं भरता...।

इन्हें देखकर मन को सुकून तो मिलता ही है, साथ ही यही सोचती हूं कि एक छोटी-सी चिड़िया अपनी चोंच से क्या घर बुनती है। यह आपने आप में ही एक प्रेरणा है। यह चिड़िया कुछ समय के बाद दूसरी जगह उड़ जाती है, तब तो घर जैसे एकदम सूना हो जाता है। रोज सुबह-सुबह अपने बच्चों के लिए खाना लेने चली जाती है। उसके बाद बड़े प्यार से अपने नन्हों को अपनी चोंच से खाना खिलाती हुई दिखती है।

FILE


एक दिन बाहर बच्चे बहुत हल्ला कर रहे थे। जोर-जोर से चिल्ला रहे थे- 'सांप... सांप...!' मैं भागकर बाहर गई तभी देखा कि एक बड़ा सांप पेड़ पर चढ़ा हुआ था और चिड़ियों के घोंसलों मैं घुस-घुसकर उनके अंडे खा रहा था। देखकर मन पसीज गया। बहुत बेसहारा-सा भाव आ रहा था मन में। सारी चिड़िया शोर करती हुइ इधर-उधर उड़ रही थी। ऐसा लग रहा था, जैसे कुछ पलों में ही उस सांप ने उसका पूरा घर तहस-नहस कर दिया हो।

मैंने जल्दी से रामू काका को मदद के लिए बुलाया। रामू काका बांस लेकर आए ही थे कि वह सांप पेड़ से नीचे उतर गया और अपने बिल की तरफ जाने लगा।

रामू काका उसे देखकर बोले- 'यह तो वही नागिन है जिसने हमारे घर के पीछे अंडे दिए हैं।'

नागिन भी तो एक मां है... उसे देख मैं सोचती रही कि क्या नागिन का चिड़िया के बच्चों को खाना सही था? आखिर वह भी तो एक मां थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या शुगर के मरीज पी सकते हैं गुड़ वाली चाय? जानिए गुड़ के फायदे, नुकसान और सही मात्रा के बारे में।

गट हेल्थ को करना है रिसेट तो खाएं पोषक तत्वों से भरपूर होम मेड माउथ फ्रेशनर, वेट लॉस में भी है मददगार

पीरियड क्रेम्प से राहत दिलाती है ये होम मेड हर्बल चाय, पेनकिलर से ज्यादा होती है असरदार

सेंधा नमक खाएं मगर संभल कर, ज्यादा मात्रा में खाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

ठण्ड के मौसम में पुदीना के सेवन से सेहत को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

सभी देखें

नवीनतम

क्यों फ्लाइट से ऑफिस जाती है ये महिला, रोज 600 किमी सफर तय कर बनीं वर्क और लाइफ बैलेंस की अनोखी मिसाल

वैलेंटाइन डे पर लगेंगे दो हंसों का जोड़ा, ये कपल पोज आपकी तस्वीरों में डाल देंगे रोमांस का जादू

आज का चटपटा चुटकुला : वेलेंटाइन डे का ब्रेकअप मैसेज

प्रेम कविता : एक दिल को कितने घाव चाहिए

तेरे होंठों की हंसी मुझको...किस डे पर इन रोमांटिक शायरियों के साथ करें प्यार का इजहार