जगन्नाथ मंदिर के ध्वज को लेकर गरुड़ ने लगाई जगन्नाथ मंदिर की परिक्रमा! वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल#Puri #JagannathTemple #Jagannath #Eagle #viralvideo #webdunia pic.twitter.com/w0rctQ87pM
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) April 16, 2025 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >एक बार नारदजी भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंचे तो उनका सामना हनुमानजी से हुआ। हनुमानजी ने कहा कि इस वक्त तो प्रभु विश्राम कर रहे हैं आपको इंतजार करना होगा। नारदजी द्वार के बाहर खड़े होकर इंतजार करने लगे। कुछ समय बाद उन्होंने मंदिर के द्वार के भीतर झांका तो प्रभु जगन्नाथ श्रीलक्ष्मी के साथ उदास बैठे थे। उन्होंने प्रभु से इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहाकि यह समुद्र की आवाज हमें विश्राम कहां करने देती है।