Narmada nadi : नर्मदा नदी के 6 सबसे खूबसूरत घाट, जहां जाकर मन हो जाएगा प्रफुल्लित

WD Feature Desk
बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (11:20 IST)
Ghats of Narmada : भारत के मध्यप्रदेश और गुजरात में बहने वाली नर्मदा नदी देश की प्रमुख नदियों में से एक है। पुराणों में इसका उल्लेख रेवा के नाम से मिलता है। अमरकंटक से निकलकर यह नर्मदापुरम, नेमावर के आगे ओंकारेश्वर होते हुए ये नदी गुजरात में प्रवेश करके खम्भात की खाड़ी में इसका विलय हो जाता है। नर्मदा जी की यह यात्रा लगभग 1,312 किलोमीटर की है। इस बीच कई सुंदर पहाड़ों और जंगलों को पार करती है। नर्मदा के सैंकड़ों तट हैं जहां पर प्राचीन तीर्थ बने हैं लेकिन 6 स्थान ऐसे है जहां जाकर आप शांति और आनंद का अनुभव करेंगे।
ALSO READ: नर्मदा घाटी सभ्यता के बारे में 5 रोचक तथ्य
नर्मदा तट के शहर : नर्मदा नदी के तट पर अमरकंटक, जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, निमाड़, मंडला, ओंकारेश्वर,  मंडलेश्‍वर, महेश्वर, बड़वानी, झाबुआ, धार, बड़वाह, सांडिया, बालकेश्‍वर, बिमलेश्वर, कोटेश्वर, धर्मराय, कातरखेड़ा, शूलपाड़ी की झाड़ी, हस्तीसंगम, छापेश्वर, गरुड़ेश्वर, चंदोद, भरूच इत्यादि नगर बसे हुए हैं।
 
1. अमरकंटक : यहां से नर्मदा निकलती है। यह बहुत ही शांतिपूर्ण स्थान है। यहां के घाट भी बहुत ही मनमोहक हैं। चारों और प्राकृतिक सुंदरता के बीच आपका मन प्रफुल्लित हो जाएगा।
 
2. नर्मदापुरम: पहले इसे होशंगाबाद कहा जाता था। यहां का सेठानी घाट बहुत ही शांति और आनंद देने वाला है। यह घाट बनारस के घाटों की याद दिलाता है। 
Ghats of Narmada River
3. भेड़ाघाट : जबलपुर में स्थित भेड़ा घाट जाकर आप अचंभित तो होंगे ही साथ ही यहां के धुआंधार जलप्रपात को देखकर सुकून भी महसूस करेंगे। दो संगमरमर के पहाड़ों के बीच से नर्मदा बहती हुई देखा बहुत ही फ्रफुल्लित कर देने वाला है।
ALSO READ: गंगा से भी ज्यादा पवित्र क्यों हैं नर्मदा नदी?
4. नेमावर : देवास जिले में स्थित नेमावर एक प्राचीन नगर है जहां पर नर्मदा का नाभि स्थल है। कहते हैं यहां एक भवंर है जहां से नर्मदा का पानी पाताल में चला जाता है। यहां सबसे ज्यादा सुकून भरा तट है इसी के पास प्राचीन शिव मंदिर है।
 
5. महेश्वर : महेश्वर के घाट भी बहुत ही सुंदर है। यहां पर नर्मदा की चौड़ाई नेमावर और नर्मदापुरम की तरह ही है। यहां पर सुबह और शाम को नर्मदा को देखना बहुत ही सुकून भरा है।
ALSO READ: नर्मदा नदी पर कितने बांध बना दिए गए हैं?
6. ओंकारेश्वर : ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भी नर्मदा के तट पर स्थित है। यहां का तट बहुत ही सुंदर है परंतु नर्मदा पर बांध बनने के कारण अब यह स्थान पहले जैसा नहीं रहा। 
 
संकलन- अनिरुद्ध जोशी 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

पीपल की पूजा के पीछे क्या है लॉजिक, क्या सच में होता है भूत-प्रेत का वास या कुछ और है चमत्कार, जानिए सच्चाई

सावन में भोलेनाथ के इन 10 गुणों को अपनाकर आप भी पा सकते हैं स्ट्रेस और टेंशन से मुक्ति

सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं...हर मन में बसे भगवंत शिव हैं, भक्ति से सराबोर सावन की शुभकामनाएं

क्या सितंबर में मोदी जी छो़ड़ने वाले हैं पद, यदि ऐसा है तो फिर कौन बनेगा नया पीएम?

विश्व का एकमात्र ज्योतिर्लिंग जहां हर रात शयन के लिए आते हैं भोलेनाथ और माता पार्वती, साथ खेलते हैं चौपड़

सभी देखें

धर्म संसार

Aaj Ka Rashifal: आज किन राशियों के जीवन में होंगे अचानक खास बदलाव, पढ़ें 16 जुलाई का ताजा राशिफल

सावन के व्रत में साबूदाना खिचड़ी की जगह रोज खा सकते हैं ये डिश, टेस्ट के साथ मिलेगा हेल्थ बेनिफिट भी

16 जुलाई 2025 : आपका जन्मदिन

क्या है नंदी मुद्रा जिसमें महिलाओं को करनी चाहिए शिवलिंग पूजा

16 जुलाई 2025, बुधवार के शुभ मुहूर्त

अगला लेख