भगवान परशुराम जयंती के लिए उत्साह और श्रद्धा से पूर्ण शुभकामनाएं और स्टेटस

WD Feature Desk
मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (14:44 IST)
Parshuram jayanti wishes and status: भारतवर्ष की पावन भूमि पर समय-समय पर ऐसे महापुरुषों ने जन्म लिया है, जिन्होंने अपने अद्वितीय कर्मों और गुणों से समाज को नई दिशा दी है। भगवान परशुराम, विष्णु के छठे अवतार, ऐसे ही तेजस्वी और पराक्रमी व्यक्तित्व हैं। उनकी जयंती, अक्षय तृतीया के दिन, एक महत्वपूर्ण पर्व के रूप में मनाई जाती है। यह दिन न केवल उनकी वीरता और न्यायप्रियता का स्मरण कराता है, बल्कि हमें धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देता है। मान्यता है कि वे चिरंजीवी हैं और आज भी धरती पर मौजूद हैं।   
भगवान परशुराम की जयंती के पावन अवसर पर, आईए, शुभकामनाओं और स्टेटस के माध्यम से इस दिन की महिमा को और बढ़ाएं, जो आपके प्रियजनों और सोशल मीडिया पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे:

ब्राह्मण बदलते हैं तो परिणाम बदल जाते हैं,
सारे द्दश्य, सारे अंजाम बदल जाते हैं.
कौन कहता है परशुराम नहीं पैदा होते,
पैदा तो होते है बस सिर्फ नाम बदल जाते हैं.
परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

रावण का अभिमान और परशुराम का प्रभाव
दोनों हमारी खून में दौड़ते हैं
हम वो ब्राह्मण जो की रावण कभी झुका नहीं
और परशुराम कभी रुका नहीं
परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

शस्त्र और शास्त्र दोनों उपयोगी हैं,
यही सबक सिखा गए हैं हमें योगी
परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

परशुराम जयंती है प्रतीक प्यार का
प्रभु श्रीराम हैं सत्य सनातन का प्रतीक
परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

कठिनाइयों से मत घबराओ
तपस्या से ही महानता मिलती है
परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

ALSO READ: भगवान परशुराम जयंती पर जानिए भृगुवंश की वंशावली

शांत है तो प्रभु श्रीराम हैं,
भड़क गए तो भगवान परशुराम हैं,
जय श्री राम, जय श्री परशुराम.
परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

लेकर फरसा परशुराम जी रण भूमि में आते है,
तब-तब पापी और अधर्मी को फरसे से मार गिराते है
परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

परशुराम है प्रतीक प्यार का
राम है प्रतीक सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

अंगारे नहीं फौलाद हैं हम
परशुराम की औलाद हैं हम
ब्राहमण वंश के हम चीते हैं
जो खुद के जिगर पर जीते हैं
परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

परशुराम का नारा लगा
हम दुनिया में छा गए
दुश्मन भी हमारे छिप कर बोले
वो देखो परशुराम के भक्त आ गए
परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

अक्षय तृतीया के दिन करें 10 शुभ काम, 14 महादान, पूरे वर्ष बरसेगा धन

भगवान परशुराम ने राम और कृष्ण को क्या दिया?

Akshaya Tritiya tips for wealth: अक्षय तृतीया के 10 सरल उपाय, सालभर बरसाएंगे घर में धन

अक्षय तृतीया पर बनेंगे 3 अद्भुत संयोग, धन और सुख की प्राप्ति के लिए जरूर करें ये उपाय

अक्षय तृतीया पर परशुराम जयंती, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

सभी देखें

धर्म संसार

30 अप्रैल 2025, बुधवार के शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर क्या खरीदें और क्या नहीं खरीदें?

कलयुग में परशुराम वही एकमात्र कार्य करेंगे जो उन्होंने त्रेता और द्वापर में किया था?

बुध को बलवान करने के लिए बुधवार के दिन करें ये उपाय, भगवान गणेश के आशीर्वाद से बनेंगे रुके काम

आज परशुराम जयंती, जानिए उनका प्राचीन मंदिर कहां है और वे कहां रहते हैं?

अगला लेख