Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत से ज्यादा हॉकी विश्वकप जीता है पाकिस्तान ने, जानिए 11 रोचक तथ्य

हमें फॉलो करें भारत से ज्यादा हॉकी विश्वकप जीता है पाकिस्तान ने, जानिए 11 रोचक तथ्य
, बुधवार, 11 जनवरी 2023 (17:01 IST)
भुवनेश्वर / राउरकेला:शुक्रवार से शुरू हो रहे एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप से पहले पीटीआई ने पिछले टूर्नामेंटों के कुछ रोचक आंकड़े तैयार किये हैं।(भाषा)
 
: अब तक 1971 के बाद से विश्व कप के 14 सत्रों में 605 मैच खेले गए हैं ।
 
: इन मैचों में कुल 2433 गोल हुए हैं ।
 
: विश्व कप में अब तक कुल 26 देश भाग ले चुके हैं ।चिली और वेल्स इस विश्व कप में पदार्पण करेंगे तो यह संख्या 28 हो जायेगी ।
 
: भारत, नीदरलैंड और स्पेन सभी 14 विश्व कप खेल चुके हैं और इस बार भी खेल रहे हैं । अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान 13 बार खेले हैं ।
 
: अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड इस बार भी खेल रहे हैं जबकि चार बार का चैम्पियन पाकिस्तान क्वालीफाई नहीं कर सका।
 
: भारत लगातार दूसरी बार मेजबानी करने वाला पहला देश बना । पिछला विश्व कप 2018 में भुवनेश्वर में खेला गया था ।इस बार भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जा रहा है ।
 
: ओडिशा सरकार के अनुसार 21000 की क्षमता वाला राउरकेला का बिरसा मुंडा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी मैदान है ।
 
: 16 टीमें 44 मैच खेलेगी जिनमें से 24 भुवनेश्वर में होंगे जबकि राउरकेला में 20 मैच खेले जायेंगे ।
 
: पिछली बार बेल्जियम ने फाइनल में नीदरलैंड को शूटआउट में हराया था ।
 
: पाकिस्तान चार बार और आस्ट्रेलिया तीन बार विश्व कप जीत चुका है । भारत ने एकमात्र खिताब 1975 में कुआलालम्पुर में जीता था ।
 
: आस्ट्रेलिया ने 92 मैचों में से 69 मैच जीते हैं यानी उसकी जीत का प्रतिशत 75 रहा है । उसने सर्वाधिक 305 गोल भी किये हैं ।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया उतरेगी भारतीय मैदान पर, घोषित किया टेस्ट दल