Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्म दुनिया के सालाना जलसे कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज

हमें फॉलो करें फिल्म दुनिया के  सालाना जलसे कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज
webdunia

प्रज्ञा मिश्रा

प्रज्ञा मिश्रा 

फिल्म की दुनिया का सालाना जलसा फ्रांस के कान शहर में मंगलवार 8 मई से शुरू हो गया है। कान फिल्म फेस्टिवल का यह इकहत्तरवां (71) साल है। .और इस पकी उम्र में कान फेस्टिवल के आयोजकों ने एक पुराना झगड़ा ख़तम किया है। डेनमार्क के फिल्मकार लार्स वॉन ट्राएर को 2011 में 'पर्सोना नॉन ग्राटा' करार दे दिया गया था। इसका सीधा सा मतलब  है आपका यहां स्वागत नहीं है।
 
 लार्स ने दूसरे विश्व युद्ध के समय पर और यहूदियों पर मजाक किया था लेकिन वो मजाक नहीं बचा और अपराध साबित हुआ। खैर इतने बरसों के वनवास के बाद लार्स अपनी नई फिल्म लेकर कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हैं। उनकी फिल्म कॉम्पीटीशन में तो नहीं है लेकिन आउट ऑफ़ कॉम्पीटीशन सेक्शन में रखी गई है।
 
फेस्टिवल की शुरुआत ईरान के फिल्मकार असग़र फ़रहादी की फिल्म 'everybody knows' से हो रही है। इस साल कॉम्पीटीशन सेक्शन में एक से बढ़ कर एक नाम हैं, एक तरफ फ्रेंच डायरेक्टर गोदार्द हैं, जिन्हें अपनी कला में महान का दर्जा बहुत पहले ही मिल चुका है , तो दूसरी ओर मिस्त्र के अबु बकर शौकी हैं जो अपनी फिल्म के साथ दुनिया भर के बड़े बड़े फिल्मकारों के साथ पाम डी'ओर की आस में हैं। तुर्की के नूरी सेलान, अमेरिका के स्पाइक ली, और ईरान के जफ़र पनाही (जो नज़र बंदी में हैं) भी कॉम्पीटीशन में अपनी फिल्मों के साथ हैं।  
webdunia
21 फिल्में कम्पीटिशन या ऑफिशियल सिलेक्शन में हैं और 16 फिल्में अनसर्टेन रेगार्ड सेक्शन में हैं। अनसर्टेन रेगार्ड में वो फिल्में आती हैं जो कम्पीटिशन में नहीं जा पाती और इसी सेक्शन में नंदिता दास की फिल्म मंटो है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी मंटो के किरदार में हैं, और रसिका दुग्गल उनकी साथी कलाकार हैं। इन तीनों की टीम पिछले साल अपनी लगभग पूरी हो चुकी फिल्म को प्रमोट करने और सही मायनों में कान फेस्टिवल के आयोजकों को एक नज़र दिखाने के लिए मौजूद थी। और तब से ही यह तय था कि मंटो कान फिल्म फेस्टिवल में रिलीज होगी। किस सेक्शन में यह नहीं पता लेकिन होगी जरूर। और नतीजा सामने है। अनसर्टेन रेगार्ड सेक्शन में भारत की कई फिल्में पिछले कुछ सालों में दिखाई जा चुकी हैं और मसान ने तो अवार्ड भी जीता था। 
 
रोहना गेरा एक ऐसा नाम है जो अभी तक परदे के पीछे ही रहा है लेकिन इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में कैमरे उनको ढूंढ रहे हैं।  रोहना की पहली फीचर फिल्म 'सर' क्रिटिक्स वीक के सिलेक्शन में शामिल हुई है। और क्योंकि यह डायरेक्टर की पहली फिल्म है यह कैमरा डी'ओर अवार्ड की उम्मीदवार भी है। रोहना ने इस से पहले जस्सी जैसी कोई नहीं टीवी सीरियल लिखा था। इतना ही नहीं थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक और कुछ न कहो फिल्में लिखने का श्रेय भी रोहना को जाता है। 2016  में इनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म आई थी लेकिन 'सर'  पहली फीचर फिल्म है। 
 
और अब कुछ खबर रेड कारपेट की भी। ... तो सुना है सोनम कपूर शादी के बाद वर्ल्ड फेमस रेड कारपेट पर चलने के लिए सीधे कान पहुंचेंगी। इनके साथ रेड कारपेट वेटरन ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण भी होंगी। लेकिन इस साल एक नया नाम बॉलीवुड दिवा लिस्ट में जुड़ गया है। हुमा कुरैशी 'ग्रे गूस' कंपनी की ब्रांड एम्बैस्डर बन कर रेड कारपेट की शोभा बढ़ाएंगी।
 
 
एक तरफ यह देवियां  डिज़ाइनर गाउन में फोटो खिंचा रही होंगी और दूसरी तरफ रोहना और नंदिता की फिल्में सिनेमा के परदे पर अपना जलवा दिखाएंगी।  कौन किस पर भारी पड़ता है यह तो 10 दिन बाद ही पता चलेगा। .अभी तो फेस्टिवल(पार्टी) शुरू हुआ है....  
webdunia
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्मों में फ्लॉप सैफ अली अब वेब सीरिज के भरोसे