पॉप संगीत के बादशाह ने कहा अलविदा

माइकल जैक्सन की मौत से नम हुई आँखें

गायत्री शर्मा
NDND
पॉप संगीत की दुनिया का एक मशहूर कलाकार माइकल जैक्सन आज दुनिया को अलविदा कह गया। करोड़ों लोगों का चहेता कलाकार आज आसमान में चमकता सितारा बन गया। अपने चहेते सितारे माइकल जैक्सन की असमय मौत की खबर ने सभी संगीत प्रेमियों की आँखें नम कर दी हैं। हर कोई स्तब्ध है माइकल की मौत की खबर से।

विशेषकर वो लोग, जो माइकल जैक्सन के करीबी व प्रशंसक थे तथा खासतौर पर अपने इस सितारे की मधुर आवाज को सुनने व उनकी एक झलक पाने के लिए लंदन में 13 जुलाई को होने वाले माइकल के लाइव कंसर्ट की टिकट बुक करा चुके थे परंतु अफसोस कि वह शो अब नहीं होगा। अब नहीं दिखेगा माइकल जैक्सन का वो चमकता सफेद चेहरा।

संगीत के क्षेत्र में इस सितारे ने जितनी कामयाबी पाई, उतनी शायद ही किसी और कलाकार ने पाई हो। अपनी विशिष्ट गायन व नृत्य शैली (मून डांस) के कारण माइकल जैक्सन का एकतरफा बोलबाला था। भले ही जैक्सन हमेशा विवादों में घिरे रहते थे परंतु ये विवाद भी लोगों में उनकी लोकप्रियता को कम करने में जरा भी सफल नहीं हो पाए।

  हमेशा प्रशंसकों से घिरे रहने वाले माइकल जैक्सन अपने जीवन में तन्हा व अकेले थें। उनकी उस हँसी व मधुर आवाज के पीछे एक दर्द छुपा था और वो दर्द था अपनों से अलग होने का। एक-एक करके माइकल के भाई-बहनों ने भी माइकल से किनारा कर लिया था।      
जैक्सन की आवाज के लोग इस कदर कायल थे कि जहाँ-जहाँ जैक्सन के शो होते वहाँ हमेशा हाऊसफुल का बोर्ड लग जाता और फिर भी लोग पागलों की तरह इनके दिदार व आवाज सुनने की आस लगाए सड़कों पर बैठे रहते। माइकल जैक्सन की भारत यात्रा के दौरान भी भारतीयों की इस कलाकार के प्रति दिवानगी देखते ही बनती थी। जिस गली या सड़क से जैक्सन गुजरे वहाँ घंटों पहले से ही लोग माइकल की एक झलक के लिए टकटकी लगाए सड़क के किनारे इंतजार खड़े थें।

कोई प्रशंसक माइकल जैक्सन के ऑटोग्राफ पाना चाहता था तो कोई उनकी केवल एक झलक पाना, कोई उन्हें लाइव सुनना चाहता था तो कोई उन्हें छूने मात्र की तमन्ना रखता था। केवल लंदन या अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में माइकल के करोड़ों चहेते थे।

NDND
बचपन से ही प्रतिभावान थे माइकल जैक्सन :
माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त 1958 को अमेरिका के इंडियाना राज्य के गेरी शहर में हुआ था। नौ भाई-बहनों में माइकल का नंबर सातवाँ था। संगीत के प्रति उनका रुझान बचपन से ही था। लगभग 6 वर्ष की उम्र में ही इन्होंने अपने भाइयों के साथ पहली बार कार्यक्रम पेश किया था। उसके बाद जो जैसे माइकल की आवाज संगीत प्रेमियों को रास आ गई और लोगों ने अपने इस चहेते सितारे को सिर आँखों पर बैठाकर कामयाबी के शिखर तक पहुँचा दिया।

सबसे अधिक ग्रेमी अवार्ड का रिकॉर्ड :
संगीत के क्षेत्र में माइकल जैक्सन सर्वाधिक बार (13 बार) ग्रेमी अवार्ड जीतने का सम्मान पाने का गौरव हासिल कर चुके थे। उनका सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम 'थ्रिलर' है। इसके अलावा जैक्सन के बैड, बिली जॉन आदि एल्बमों ने भी प्रसिद्धि का रिकॉर्ड बनाया। माइक ल क ा अंति म एल्ब म ' हिस्ट्र ी' था । उनके बेहतरीन गीतों में आई वॉन्ट यू बैक, डोंट स्टॉप टिल यू गेट इनफ, बिली जॉन, बैड, ब्लैक और व्हाइट, अर्थ साँग शामिल हैं।

  संगीत के क्षेत्र में माइकल जैक्सन सर्वाधिक बार (13 बार) ग्रेमी अवार्ड जीतने का सम्मान पाने का गौरव हासिल कर चुके थे। उनका सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम 'थ्रिलर' है। इसके अलावा जैक्सन के बैड, बिली जॉन आदि एल्बमों ने भी प्रसिद्धि का रिकॉर्ड बनाया।      
आरोपों ने नहीं छोड़ा साथ :
माइकल जैक्सन और विवाद जैसे साथ-साथ ही चलते रहे। कभी जैक्सन पर बालकों के साथ यौन शोषण का आरोप लगा तो कभी वे अपने प्रेम संबंधों को लेकर सुर्खियों में रहे। लिंग परिवर्तन का मामला हो या अपने ही बच्चे को बॉलकनी से लटकाने का आदि अनगिनत मामलों ने जैक्सन का साथ नहीं छोड़ा। कभी कोई नहीं समझ पाया कि माइकल आखिर क्या हैं और वे चाहते क्या हैं?

हमेश ा प्रशंसको ं स े घिर े रहन े वाल े माइक ल जैक्स न अपन े जीव न मे ं तन्ह ा व अकेल े थें । उनक ी उ स हँस ी व मधु र आवा ज क े पीछ े ए क दर् द छुप ा थ ा औ र व ो दर् द थ ा अपनो ं स े अल ग होन े का । ए क- ए क करक े माइक ल क े भा ई- बहनो ं न े भ ी माइक ल स े किनार ा क र लिय ा था । इसे विडंबना या दुर्भाग्य ही कहें कि वैवाहिक जीवन में भी माइकल जैक्सन को निराशा ही हाथ लगी। किसी भी एक महिला के साथ वे लंबे समय तक दांपत्य सुख नहीं भोग पाए।

उनका नाम हमेशा अलग-अलग लोगों के साथ जुड़ता रहा। 1994 में जैक्सन एल्विस प्रिंसले की बेटी लीजा मेरी के साथ विवाह बंधन में बँधे परंतु उनका यह रिश्ता दो साल तक ही साथ निभा सका और तलाक हो गया। उसके बाद फिर से डेबी रो के साथ दूसरे विवाह ने जैक्सन की जिंदगी में खुशियों की दस्तक दी परंतु उनकी यह खुशी भी अधिक समय तक कायम नहीं रह पाई और 1999 में यह विवाह भी तलाक की भेंट चढ़ गया। माइकल की तीन संतानें प्रिंस माइकल वन, पेरिस माइकल और प्रिंस माइकल टू है।

अब नहीं होगा लाइव कंसर्ट :
अगले माह 13 जुलाई को लंदन में माइकल अपना एक बहुत बड़ा लाइव कसंर्ट करने वाले थे, जिसकी लगभग सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी थी तथा शो के टिकट भी बिक चुके थे परंतु दुर्भाग्य इस शो का सितारा ही हमें बीच राह में छोड़ गया।

आज भी माइकल की आवाज का कोई सानी नहीं है। हमेशा उनकी मधुर आवाज हमें उनकी यादों के करीब ले जाएगी। आशा करते हैं भविष्य में माइकल के तीनों पुत्रों में किसी एक में भी उनके पिता की उस मदभरी आवाज का जादू नजर आए, जो करोड़ों संगीत प्रेमियों को माइकल जैक्सन की झलक दिखला जाए। पॉप संगीत के इस बेताज बादशाह को हमारी विनम्र श्रद्धाजंलि।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा, पुलिस ने दी घर पर रहने की हिदायत!

यह सुपरस्टार था पूजा हेगड़े के बचपन का क्रश, इस वजह से टूट गया था दिल

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

भूल भुलैया 3 में हैं दो क्लाइमेक्स, अनीस बज्मी बोले- किसी को भी नहीं पता फिल्म की एंडिंग

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को हाईकोर्ट से मिली राहत, कपल के वकील ने बोले- पोंजी घोटाले से कोई लेना देना नहीं

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल