हैरी पॉटर एंड द हॉफ ब्लड प्रिंस

Webdunia
PR
ब्रिटिश लेखिका जे.के.रोलिंग कृत उपन्यास की श्रृंखला की छठे भाग पर आधारित फिल्म 'हैरी पॉटर एंड द हॉफ ब्लड प्रिंस' भारत में 17 जुलाई को प्रदर्शित हो रही है। इस सिरीज की पिछली पाँच फिल्में भारत और विश्व में बहुत लोकप्रिय हुई थीं और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड इन फिल्मों के नाम हैं।

वॉर्नर ब्रदर्स के बैनर तले बनी, डेविस याट्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं डेविड हेमैन और डेविड बैरोन। हैरी की पहली चार फिल्मों के पटकथा लेखक स्टीव कोल्व्स हैरी पॉटर एंड द हॉफ ब्ल्ड प्रिंस से एक बार फिर अपनी वापसी कर रहे हैं।

फिल्म की कहानी इस बार ले जाती है जादुई दुनिया के विद्यालय हॉगवर्ड्स में, अपनी पढ़ाई के छठे साल में हैरी (डेनियल रेडक्लिफ) और उसके साथी रॉन (रूपर्ट ग्रिंट) तथा हरमाइनी (एमा वॉटसन) पर आई मुसीबतों के बीच।

जादुई दुनिया का सबसे बड़ा दु:स्वप्न लार्ड वॉल्डमोर्ट वापस आ चुका है। डेथ ईटर्स मगलू और जादूगरों की दुनिया में तबाही मचा रहे हैं। जादुई मंत्रालय की हार के बाद हॉगवर्ड्स भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है, इससे बचने के लिए हैरी को पता लगाना होगा कि क्या वॉल्डमोर्ट के खात्मे का रहस्य हॉगवर्ड्स के किले में ही है?

प्रोफेसर एल्बस ड्म्बलडोर (माइकल गेम्बन) हैरी को इस आखरी लड़ाई के लिए तैयार करना चाहता है। इसके लिए उन्हें जरूरत है जादुई मंत्रो और काढ़ों के विशेषज्ञ प्रोफेसर होरेस स्लोगोर्न (जिम ब्राडबेंट) की। उन्हें हॉगवर्ड्स में लाने के लिए और वॉल्डमोर्ट को खत्म करने के लिए जरूरी रहस्यों की तलाश हैरी और डम्बल्डोर को ले जाती है एक खतरनाक रास्ते पर।

PR
इस सब के बीच हॉगवर्ड्स के छात्रों में नए संबंध बनते-बिगडते है। जहाँ रॉन, लेवेंडर के साथ दोस्ती बढाना चाहता है वहीं हैरी, रॉन की बहन जिनी को चाहने लगता है। रॉन की ओर हरमाइनी आकर्षित है, मगर अपने प्यार का इजहार नहीं करना चाहती। एक ऐसी घटना घटती है कि हैरी को हॉगवर्ड्स छोड़ना पड़ता है और इस बार हैरी पॉटर को फिर से किसी अपने और प्यारे व्यक्ति को खोना पड़ता है।

अपनों को सुरक्षित रखने के लिए वो उन्हें हॉगवर्ड्स में ही छोड़ चल पड़ता है घने अंधेरे और भयानक खतरों की और, लार्ड वॉल्डमोर्ट से अपनों की मौत का बदला पूरा करने के लिए, पर इस बार भी इस लडाई में रॉन और हरमाइनी उसके साथ हैं।

Show comments

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

भूल भुलैया 3 में हैं दो क्लाइमेक्स, अनीस बज्मी बोले- किसी को भी नहीं पता फिल्म की एंडिंग

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को हाईकोर्ट से मिली राहत, कपल के वकील ने बोले- पोंजी घोटाले से कोई लेना देना नहीं

बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कल्कि 2898 एडी को मिली शानदार प्रतिक्रिया

हनुमान के मेकर्स लेकर आ रहे भारत की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म महाकाली

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल