कैसा हो आपका बुक शेल्फ?

स्मृति आदित्य
ND
अगर आप पुस्तकप्रेमी हैं तो जाहिर सी बात है उन्हें रखने के लिए एक अदद अलमारी भी होगी। अगर आपकी पुस्तकों की अलमारी अस्त-व्यस्त है, तब तो पुस्तकें खोजने में आपका समय खासा बर्बाद होता होगा।

आइए जानें, बुक शेल्फ के रखरखाव के टिप्स-
* सबसे पहले तो पुस्तकों की अलमारी ड्राइंग रूम में न रखकर शयनकक्ष के पास वाले बरामदे में रखिए।
* अगर यह सुविधा नहीं है तो अलमारी जहाँ है वहाँ एक स्टूल अवश्य रखें।
* अलमारी में पुस्तक रखने से पहले कीटनाशक छिड़कें।
* उसमें पतला कागज बिछाएँ।
* हो सके तो अमृत-वचन के वॉलपेपर्स लगाएँ।
* उसमें थोड़ा टेल्कम पावडर छिड़कें।
* अलमारी के भीतरी हिस्सों में अगरबत्ती के खाली पैकेट रखने से पुस्तकों से भीनी-भीनी खुशबू आएगी।
* पुस्तकों को कवर चढ़ाएँ। ये कवर ब्राउन पेपर्स से लेकर प्लास्टिक के चिकने कवर भी हो सकते हैं।
* पुस्तकों पर लेबल लगाएँ।
* लेबल पर पुराने कैलेंडर से अंक काटकर क्रमानुसार चिपकाएँ।
* इन पुस्तकों को आकार के अनुसार जमाएँ।
* पत्रिकाओं और पुस्तकों का स्थान अलग-अलग रखें।
* पुस्तकें या तो विषय के अनुसार विभाजित करें या लेखकों के अनुसार।
* एक रजिस्टर बनाएँ, इसमें पुस्तक पर अंकित नंबर लिखें, उसके सामने पुस्तक का नाम तथा लेखक का नाम लिखें। इससे आपकी पुस्तक कभी गुम नहीं होगी।
* अलमारी के दरवाजे अगर काँच के हैं तो उन पर खूबसूरत स्टीकर्स लगाए जा सकते हैं।
* अगर किसी व्यक्ति विशेष (लेखक) की पुस्तकें बहुतायत में हैं तो उनकी तस्वीर भी लगाई जा सकती है।
* जिन लेखकों की पुस्तकें आपके पास हैं उनकी तस्वीरों का कोलॉज भी बना सकते हैं।
* पुस्तकों की अलमारी में 'बुकमार्क' भी रखें।
* बाजार में अलग-अलग तरह के बुकमार्क आसानी से मिलेंगे।
* बुक शेल्फ के पास पुराने ग्रीटिंग कार्ड, जन्मदिन के कार्ड सजाकर लगाए जा सकते हैं।
* जहाँ बुक शेल्फ हो, वहाँ एक आरामकुर्सी भी हो तो सोने पे सुहागा होगा।
* बुक शेल्फ के नजदीक टेबल-कुर्सी पर नाइट-लैंप की व्यवस्था होनी चाहिए।
* बुक शेल्फ के पास ही सीडी और कैसेट्‍स कलेक्शन की सुविधा भी होना चाहिए।
* बुक शेल्फ के ऊपरी हिस्से में छोटे-छोटे गिफ्ट आर्टिकल्स सजाए जा सकते हैं।
* विशेषकर हैप्पी मैन, कैंडल्स, फ्लावर्स एवं अन्य फैंगशुई आइटम (दिशा का ध्यान रखें)
* विंड चाइम बुकशेल्फ वाले कमरे में सुखद अहसास देगी।
* बुक शेल्फ के नजदीक अगरबत्ती कभी ना लगाएँ, अगरबत्ती लगाने के लिए एक सुरक्षित स्थान तय करें।
* कल्पना कीजिए, भीनी-भीनी चंदन की सुगंधित अगरबत्ती जल रही हो, शाम की सुहानी बयार में गुलाम अली की गज़लें चल रही हो और आरामकुर्सी पर आपके हाथों में हो एक शानदार उपन्यास। है न हसीन कल्पना? तो आज ही सजाएँ अपना बुक शेल्फ!

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

मेंटल हेल्थ स्ट्रांग रखने के लिए रोजाना घर में ही करें ये 5 काम

Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा के भक्तों के लिए 20 सुंदर गणेश शायरी

इंटरमिटेंट फास्टिंग से क्यों बढ़ सकता है हार्ट डिजीज का रिस्क? जानिए क्या कहती है रिसर्च

ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे और शानदार होटल, जहां रुकते हैं दुनिया के सबसे अमीर लोग

Ganesh Chaturthi 2025: क्यों हर भक्त कहता है गणपति बाप्पा मोरया? जानिए 'मोरया' शब्द का रहस्य और अर्थ

सभी देखें

नवीनतम

क्षमा पर्व पर कविता : मिच्छामि दुक्कड़म्

speech on teachers day in hindi: शिक्षक दिवस पर शानदार भाषण: जिसे सुन तालियों से गूंज उठेगा हॉल

Essay on Teachers Day: ज्ञान के प्रकाश स्तंभ और राष्ट्र निर्माता सम्माननीय शिक्षकों की भूमिका पर आदर्श निबंध

Micchami Dukkadam 2025: संवत्सरी महापर्व पर क्यों कहतें हैं मिच्छामि दुक्कड़म्, जानें खास जानकारी

Women after 40: हड्डियों से लेकर हार्मोन तक, 40 की उम्र के बाद महिलाओं को चाहिए ये 5 सप्लीमेंट्स