घर को दें पारंपरिक लुक

आपकी पहचान, आपका घर

गायत्री शर्मा
केवल ‍रंग-बिरंगी दीवारों से ही घर खूबसूरत नहीं बनता बल्कि घर में रखे साजो-सामान से भी घर की खूबसूरती निखरती है। यदि आप घर को नया रूप देना चाहते हैं तो एक बार पारंपरिक वस्तुओं से घर की सजावट करने के बारे में जरूर सोचिएगा।

WDWD
लगभग हर छोटे-बड़े शहर में लगने वाली हस्तकला प्रदर्शनी या हाट-बाजार में आपको बहुत सारी ऐसी चीजें मिल जाएँगी जिन्हें आप अपने घर की सजावट में उपयोग कर सकते हैं।

कच्छी-कसीदे का सामान हो या राजस्थानी लाख का सामान, केरल का सीप का सामान आदि सभी कुछ हमें इन बाजारों में आसानी से मिल जाता है। लकड़ी के खिलौने, फोटो फ्रेम, पारंपरिक चित्र आदि आपके घर को सुंदर बनाने के साथ-साथ आपके दिल को सुकून भी देते हैं।

शहरों में जगह की कमी हम सभी की एक प्रमुख समस्या है। ऐसे में कम जगह में घर को अपनी पसंद में ढालना बहुत मुश्किल होता है। इसके बावजूद कुछ लोग इतने शौकीन होते हैं कि वे छोटी सी जगह को भी अपनी पसंद के अनुसार सुंदर बना लेते हैं।

  पारंपरिक लुक देने के लिए आप अपने घर की पक्की दिवारों या किसी एक कमरे की दिवारों को गोबर से पुतवाकर उसमें मिट्टी का चुल्हा, ताँबे-पीतल के घड़े, गमले व अन्य बर्तनों का उपयोग सजावट के लिए कर सकते है।      
भारत संस्कृति व परंपराओं का देश है। यहाँ हर प्रदेश की अपनी एक अलग पहचान व कला है। यदि हम इस कला को अपने घर की सजावट में उपयोग करें तो वह हमें शांति व सुकून देने के साथ-साथ हमारे घर की खूबसूरती में चार चाँद भी लगाएगा।

आजकल कई बड़ी-बड़ी होटलों व घरों की सजावट में पारंपरिक लुक को पसंद किया जा रहा है। यहाँ तक कि वहाँ के इंटीरियर के साथ-साथ होटल स्टाफ की वेशभूषा भी पारंपरिक साँचे में ढलती जा रही है।

कैसे दें पारंपरिक लुक ....?

पारंपरिक लुक देने के लिए आप अपने घर की पक्की दिवारों या किसी एक कमरे की दिवारों को गोबर से पुतवाकर उसमें मिट्टी का चूल्हा, ताँबे-पीतल के घड़े, गमले व अन्य बर्तनों का उपयोग सजावट के लिए कर सकते है।

गुजराती कल्चर को पसंद करने वाले लोग रंग-बिरंगी कोढि़यों, मोती से बने नारियल, हाथों से बने तोरण आदि से अपना घर की सजावट कर सकते हैं।

राजस्थानी लुक देने के लिए आप घरों की बाहरी दिवारों पर गेरू जैसा लाल रंग करके उस पर सफेद रंग से मांडना की डिजाइन बना सकते है जो आपके घर को एक पारंपरिक लुक देगा।

इसके अलावा आप पारंपरिक रांगोली, अल्पना आदि से भी घर को एक नया लुक दे सकती है। बाजार में आपको हैदराबाद की पारंपरिक नक्काशी वाले बर्तन, पुराने लेप, रंग-‍बिरंगी मीनाकारी की सुराही, पारंपरिक हाथ पंखे आदि सामान आसानी से मिल जाएँगे। जिसे आप घर की सजावट में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप घर में रखे पुराने बर्तनों व अन्य वस्तुओं पर पालिश या कलर करके उन्हें आकर्षक व खूबसूरत बनाकर घर की सजावट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस प्रकार हम घर में रखे पुराने बर्तनों व अन्य वस्तुओं पर पालिश करके उन्हें आकर्षक व खूबसूरत बना सकते हैं तथा उनका इस्तेमाल अपने घर की सजावट में कर सकते हैं।
Show comments

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का उबटन

वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

क्या आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो हो सकती है ये 3 समस्याएं