Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 8 April 2025
webdunia

सिर की जुएं भगाना है? जैतून का तेल लगाएं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Olive oil
चाहे बाल बाहर से कितने ही मखमली, मुलायन क्यों न लगते हों, लेकिन यदि आपके सिर में किसी वजह से जुएं पड़ जाएं तो यह आपकी सेहत के लिए तो हानिकारक हैं, साथ ही यदि आप लोगों के बीच बैठी हों और अचानक किसी को आपके सिर में जुएं टहलती हुई दिख जाएं तो ये बात आपको तो कोई नहीं बताएगा, लेकिन आपकी इमेज जरूर खराब हो जाएगी और लोग आपसे दूर ही खड़े होकर बात करेंगे। पीठ पीछे हंसेंगे सो अलग।
   
आइए जानते हैं जुएं मारने का कारगर तरिका...
 
जैतून के तेल के वैसे तो कई फायदे है और उन्ही में से एक हैं कि जुएं मारने के लिए इसका इस्तेमाल करना। 
 
1. इस तेल को लगाने से जुएं सांस नहीं ले पाती हैं और मर जाती हैं। जिन्हें आप कंघी से आसानी से निकाला जा सकती है।
 
2. इस तेल को आप टी ट्री ऑयल के साथ मिलाकर लगाएं। अब इसे कुछ देर बालों में लगाकर छोड़ दीजिए। इसके बाद गुनगुने पानी से सिर धो लीजिए। जुएं साफ हो जाएंगे।
webdunia
 
3. आप चाहें तो बेकिंग सोडा के साथ भी जैतून का तेल मिलाकर लगा सकती हैं।
 
इस प्रयोग को सप्ताह में दो बार करें। इससे आपकी जुओं की समस्या दूर हो जाएगी।  सिर की जुएं भगाना है? जैतून का तेल लगाएं...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दशहरे पर करें शमी के पेड़ से यह प्रार्थना, बांटें पत्तियों को... मनाएं ऐसे विजया दशमी