ऐसे छुड़ाएँ होली के रंग

छोटी-छोटी बातों का रखें ख्याल

Webdunia
NDND
होली रंगों का त्योहार है। साथ ही होली खेलना तो सभी को अच्छा लगता है। लेकिन होली खेलने के बाद रंगों को छुड़ाने का दौर काफी मशक्कत भरा रहता है। इस डर से बहुत से लोग तो होली खेलते ही नहीं हैं। लेकिन अब इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। हमने यहाँ रंग छुड़ाने के तरीके दिए हैं। होली खेलने से पहले इन्हें एक बार अवश्य पढ़ लें-

आजकल संश्लेषित व रासायनिक रंगों का बहुत अधिक प्रयोग होता है, जिसका शरीर की त्वचा पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए होली का आनंद लेने के बाद जितनी जल्दी हो सके, रंगों को छुड़ाएँ। इन्हें ज्यादा देर तक त्वचा पर लगा न रहने दें।

कपड़ों और सिर से जितना सूखा रंग झाड़ कर निकाल सकते हैं, निकाल दें। उसके बाद सूखे, मुलायम कपड़े से रंग छुड़ाएँ।

रंगों को धीरे-धीरे छुड़ाएँ। तेज रगड़ने से त्वचा में जलन होगी और अधिक रगड़ से त्वचा के छिलने का भी डर रहता है।

बेसन या आटे में नीबू का रस डालकर उससे रंगों को छुड़ा लें। चाहें तो नारियल के तेल या दही से त्वचा को धीरे-धीरे साफ कर सकते हैं।

रंग उतारने के लिए मिट्टी का तेल और रासायनिक डिटर्जेंट या कपड़े धोने का साबुन इस्तेमाल में न लाएँ।

बालों में से रंग निकालने के लिए पहले उन्हें अच्छे से झाड़ लें ताकि उनमें से सूखा रंग निकल जाए। फिर बाल सादे पानी से अच्छे धोएँ। बेसन या दही-आँवले से भी सिर धो सकते हैं। आँवले को एक रात पहले भिगोकर रख दें। इसके बाद बालों में शैंपू करें। शैंपू करने के बाद एक मग पानी में एक बड़ा चम्मच सिरका डालकर धो लें।

NDND
आँखों में रंग या गुलाल पड़ जाए, तो तुरंत आँखों को ठंडे पानी से धोएँ। जलन कम न हो, तो एक कटोरी में पानी भर कर आँखों को उसमें डुबोकर पुतलियों को घुमाएँ। थोड़ी देर के बाद गुलाबजल की कुछ बूँदें डालें और कुछ देर के लिए आखों बंद रहने दें। यदि संभव हो, तो आँखों के ऊपर-नीचे चंदन का लेप लगाएँ और सूखने से पहले ही धो लें। आराम मिलेगा। आई ड्रॉप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

रंग छुड़ाने के बाद त्वचा खुरदरी व सूखी हो जाती है और शरीर के खुले हुए भागों में जलन सी होने लगती है। त्वचा को पूर्व स्थिति में लाने के लिए चेहरे पर मॉइश्चराइजर और हाथ-पैरों में बॉडी लोशन लगाएँ। इसके लिए घरेलू उबटन का भी उपयोग कर सकते हैं।

जरुरत लगने पर होली खेलने के बाद आप फेशियल, मैनिक्योर और पैडीक्योर आदि भी करा सकते हैं।

Show comments

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

तपती धूप से घर लौटने के बाद नहीं करना चाहिए ये 5 काम, हो सकते हैं बीमार

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

समर में दिखना है कूल तो ट्राई करें इस तरह के ब्राइट और ट्रेंडी आउटफिट

Happy Laughter Day: वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

संपत्तियों के सर्वे, पुनर्वितरण, कांग्रेस और विवाद

World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में