IND vs NZ Final : स्पिनरों की किफायती गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी के कारण भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियन्स ट्रॉफी पर कब्जा बना लिया। न्यूजीलैंड ने जीत के लिए भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने अंतिम 3 ओवरों में पा लिया।
चैंपियन्स ट्रॉफी अब 50 रनों से भी कम दूर, 200 पार भारत की आधी टीम आउट
भारत ने भले ही 5 विकेट गंवा दिए लेकिन क्रीज पर आने वाले नए बल्लेबाज ने टीम पर दबाव नहीं बढ़ने दिया। भारत 200 पार हो गया है और चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब अब 50 रनों से भी कम दूर पर खड़ा है।लेकिन इस ही बीच अक्षर पटेल ने अपना विकेट ब्रेसवेल पर गंवा दिया। अक्षर पटेल ने 40 गेंदो में 29 रन बनाए।
-
श्रेयस नहीं उठा पाए जीवनदान का फायदा, सैंटनर ने किया आउट
श्रेयस अय्यर ने ग्लेन फीलिप्स की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद एक गैर जिम्मेदाराना शॉट लगाया लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और काइल जैमीसन ने उनका एक आसान सा कैच छोड़ दिया। 44 रनों पर कैच छूटने पर अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और कप्तान सैंटनर ने उनको आउट कर दिया।
-
150 पार हुआ भारत, जीत 100 रनो से भी कम दूर
लगातार 3 विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और बार भारत के खेवनहार बन गए हैं। भारत का आंकड़ा 150 पार हो गया है और अब चैंपियन्स ट्रॉफी की खिताबी जीत 100 रनों से भी कम रह गई है। हालांकि जरूरी रन रेट 6 के नजदीक हो गई है।
-
रोहित चूके शतक, 76 रनों पर आपा खोकर हुए स्टंप आउट
रोहित शर्मा आज जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि आज उनका आईसीसी फाइनल में शतक पक्का है लेकिन राचिन रविंद्र की एक गेंद पर वह आपा खो बैठे और स्टंप्स आउट हो गए। 83 गेंदो में रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
-
भारत ने प्रिंस के बाद किंग का भी विकेट खोया, कीवी चेहरे मुस्काए
न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में शायद देर हो गई लेकिन उनकी फील्डिंग ने उनको पहला विकेट दिलाया। सेंटनर की गेंद पर गिल ने जोर से शॉट मारा लेकिन फीलिप्स ने उछल कर एक शानदार कैच पकड़ा।शुभमन गिल ने 51 गेंदो में 31 रन बनाए। इसके बाद ब्रेसवेल ने भी कोहली को पगबाधा आउट कर दिया। विराट कोहली आए कब और गए कब पता ही नहीं चला।
-
रोहित गिल के बीच शतकीय साझेदारी, पहले विकेट को तरसी न्यूजीलैंड
कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज से भारत को 50 रन पार करने में कोई खास मुश्किल नहीं हुई। रोहित के आक्रामाक रवैये का अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि 50 रनों तक जितने भी चौके छक्के लगे वह रोहित शर्मा के बल्ले से आए।रोहित शर्मा ने 10 ओवर के अंत में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। उनको सिर्फ 41 गेंदें लगी।इसके बाद उन्होंने टीम को सिर्फ 17 ओवर में 100 रनों तक पहुंचा दिया।
-
7 विकेट खोकर भारत के खिलाफ 251 रन बनाए न्यूजीलैंड ने
डेरिल मिचेल के धीमे और माइकल ब्रेसवेल के तेज अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 251 रन बना लिए। भारत के लिए स्पिनर्स ने 5 विकेट चटकाए और सिर्फ 1 तेज गेंदबाज को 1 विकेट मिला।
-
शमी ने 63 रन बनाने वाले मिचेल को आउट कर अपना खाता खोला
101 गेंदो में 63 रन बनाने वाले डेरिन मिचेल ने अर्धशतक तो जड़ा लेकिन जब उन्होंने शमी के ओवर में 2 चौके मारे तब ही उन्होंने शमी को विकेट थमा दिया। मिचेल को आउट कर शमी ने अपने विकेटों का खाता खोला।
-
वरुण चक्रवर्ती ने फीलिप्स को बोल्ड किया, आधी कीवी टीम पवैलियन में
52 गेंदो में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बना चुके ग्लेन फिलिप्स को वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड कर कीवी टीम के अंतिम ओवरों में तेज रन बनाने की बची कुची संभावनाओं को भी खत्म कर दिया। अब आधी कीवी टीम पवेलियन रवाना हो चुकी है।
-
कीवी बने कछुए, 150 पार होने में लगाए 35 ओवर
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों से इतने खौफजदा हो गए कि उन्होंने 150 रनों का आंकड़ा छूने में 35 ओवर लगा दिए। लगातार गिरते विकेटों के कारण कीवी बल्लेबाजों ने यह रणनीति अपनाई।
-
टॉम लेथम को पगबाधा आउट किया सर जड़ेजा ने
टॉम लैथम को रविंद्र जड़ेजा ने पगबाधा आउट कर दिया। कुछ देर पहले ही रविंद्र जड़ेजा ने उनके खिलाफ एक रिव्यू लिया था लेकिन यह रिव्यू भारत ने गंवा दिया। लेकिन इस बार मिचेल के कहने पर लेथम ने रिव्यू लिया और न्यूजीलैंड ने रिव्यू गंवा दिया। अब दोनों टीमों के पास सिर्फ 1-1 रिव्यू बाकी है।
-
सुस्ती से सौ पार हुआ न्यूजीलैंड, भारतीय स्पिनर्स ने कसा शिकंजा
पहले पॉवरप्ले में 69 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को दो बड़े झटके लगे जिसके कारण 11 से 20 ओवर में वह 32 रन बना सका। चैंपियन्स ट्रॉफी में दूसरे पॉवरप्ले में भारतीय स्पिनर्स ने पहले की तरह शिकंजा जड़ा। 11 से 20 ओवर में न्यूजीलैंड सिर्फ एक चौका मार सका।
-
कुलदीप ने लिया सबसे बड़ा कीवी विकेट, केन को किया रवाना
पहले पॉवरप्ले में खतरनाक दिख रहे राचिन रविंद्र का किस्मत ने ज्यादा साथ नहीं दिया। कुलदीप यादव ने अपनी पहली ही गेंद पर उनको बोल्ड कर दिया। राचिन ने 29 गेंदो में 4 चौकों और 1 छक्के के साथ 37 रन बनाए। इससे पहले ना केवल उनके 2 कैच छूटे थे बल्कि अंपायर का एक निर्णय भी उनके खिलाफ गया था, जिसको उन्होंने रिव्यू के द्वारा बदलवाया था। लेकिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने सबसे बड़ा विकेट इसके बाद लिया जब उन्होंने अपनी ही गेंद पर केन विलियमसन को कैच आउट कर दिया। विलियमसन ने 14 गेंदो में 1 चौके की मदद से 11 रन बनाए।
-
वरुण चक्रवर्ती ने दिलावाई भारत को पहली सफलता
जब राचिन रविंद्र के 2 कैच छूट चुके थे तो ऐसा लग रहा था कि भारत के पक्ष में कुछ नहीं जा रहा। तभी वरुण चक्रवर्ती ने पिछले मैच की तरह भारत की वापसी कराई। उन्होंने सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे विल यंग को 15 रनों के स्कोर पर पगबाधा कर दिया। 23 गेंदो में उन्होंने 2 चौके मारे।
-
न्यूजीलैंड के पहले 50 रन पूरे, टूर्नामेंट पहली बार किसी टीम ने भारत के खिलाफ किए पहले 50 रन बिना विकेट खोए
मोहम्मद शमी ने तेजी से रन बना रहे राचिन रविंद्र का कैच छोड़ा।कैच छूटने के तुरंत बाद उन्होंने फीजियो की तरफ इशारा किया। इस गेंद पर उनके हाथ की दोनों उंगलिया लगी थी। ऐसा ही कैच उन्होंने पिछले मैच में ट्रेविस हेड का छोड़ा था।हालांकि उपचार के बाद उन्होंने अपना ओवर पूरा किया।इसी ओवर में न्यूजीलैंड ने अपने 50 रन पूरे कर लिए। यह टूर्नामेंट में पहली बार है जब किसी टीम ने भारत के खिलाफ 50 रनों की साझेदारी की हो।
-
Champions Trophy Final में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने स्कोरबोर्ड के दबाव से बचने के लिए भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ले लिया। यह एकदिवसीय क्रिकेट में भारत का लगातार पंद्रवा टॉस था जो भारत नहीं जीत पाया इसमें से 12 बार रोहित शर्मा कप्तान रहे।
भारत ने इससे पहले दुबई के मैदान पर न्यूजीलैंड को 50 रनों से मात दी थी। अब यह दोनों ही ग्रुप ए की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने सामने है।भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड एकादश : विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नेथन स्मिथ, काइल जेमिसन और विलियम ओरूर्क।