Champions Trophy के सेमीफाइनल में भारत, गत विजेता पाक हुआ बाहर
नाबाद विराट शतक से भारत की पाक पर 6 विकेट से जीत
IND vs PAK Champions Trophy 2025: हार्दिक पांड्या अपने चिरपरिचित अंदाज में शाहीन पर आक्रामाक शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। लेकिन विराट कोहली ने चौका मारकर ना केवल अपना शतक पूरा किया बल्के टीम को पाक पर 6 विकेट से जीत दिला दी।इसी के साथ भारत ने चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है और गत विजेता और मेजबान पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
-
जीत की दहलीज पर भारत ने श्रेयस अय्यर का विकेट गंवाया
श्रेयस अय्यर तब आउट हो गए जब भारत जीत से महज 28 रनों की दूरी पर था।हार्दिक पांड्या क्रीज पर आ गए हैं अब देखना होगा विराट कोहली अपना शतक बना पाते हैं या नहीं।
-
श्रेयस अय्यर का धुुंआधार अर्धशतक और भारत 200 पार
श्रेयस अय्यर ने पाक स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया। उनके बल्ले की तेजी इतनी थी कि विराट कोहली ने एक समय परअपने शतक की आस छोड़ दी।भारतीय टीम ने जैसे ही 200 का आंकड़ा छुआ श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
-
चौका लगाकर विराट कोहली ने जमाया दर्शनीय अर्धशतक
किंग विराट कोहली ने एक बार फिर पाकिस्तानी गेंदबाजों को अपना कोपभजन बनाया। नसीम शाह की गेंद पर चौका लगाकर 62 गेंदो में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। आज विराट कोहली पुराने रंग में लग रहे हैं। क्रिकेट फैंस चाहेंगे वह आज इस पारी को शतक में तब्दील करें।
-
100 के स्कोर पर शुभमन ने गंवाई अबरार से गिल्लियां
भारतीय टीम की तेज रन गति पर स्पिनर्स ने जो थोड़ा सा ब्रेक लगाया था वह काम आया और जैसे ही स्कोर 100 पार हुआ तो अबरार की एक घूमती हुई गेंद पर शुभमन गिल अपना विकेट गंवा बैठे। शुभमन का 35 के स्कोर पर कैच छूटा था लेकिन पाक को यह ज्यादा महंगा नहीं पड़ा। शुभमन 46 के स्कोर पर आउट हुए।
-
भारत का स्कोर 50 पार, प्रिंस आक्रामक किंग रक्षात्मक
भारत ने ऊपरी क्रम के आक्रामक रवैये से 50 रन 8 ओवर में पार कर लिया। प्रिंस शुभमन गिल ने खासतौर पर रोहित शर्मा के जाने के बाद शाहीन का शिकार किया और लगातार चौके मारे। वहीं क्रीज पर आए किंग विराट कोहली थोड़े रक्षात्मक तरीके से खेल रहे हैं।
-
शाहीन ने जबरदस्त यॉर्कर पर रोहित शर्मा को किया बोल्ड
शाहीन शाह अफरीदी ने खतरनाक दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा को 20 रनों पर चलता कर दिया। ढीली गेंदबाजी कर रहे जनाब ईगल ने अचानक से एक यॉर्कर डाली और रोहित शर्मा बोल्ड हो गए। रोहित ने 15 गेंदो में 3 चौके और 1 छक्का लगाया था।
-
चौका और छक्का लगाकर रोहित की धमाकेदार शुरुआत
242 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहले ओवर के बाद आक्रामक रुख अख्तियार किया। रोहित शर्मा ने नसीम शाह के ओवर में चौका और छक्का मारकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए।
-
241 रनों पर सिमटी पाकिस्तानी पारी
पाकिस्तान की पूरी टीम 241 रनों पर सिमट गई। अंत के ओवर में हर्षित राणा ने खुशदिल शाह को आउट करवा कर इस पारी का अंत किया। पाकिस्तान विश्वकप की ही तरह इस बार भी पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाया।
-
कुलदीप को मिला तीसरा विकेट, नसीम को किया चलता
कुलदीप यादव पाकिस्तान टीम के लिए एक बार फिर काल बनकर साबित हो रहे है। विराट कोहली ने मिड ऑन पर नसीम शाह का एक बेहद आसान कैच लेकर कुलदीप को तीसरा विकेट दिलवा दिया।
पाकिस्तान और पिच दोनों कितना धीमा खेले इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाक का पहला छक्का 42वें ओवर में आया। इसके अगले ओवर में पाक 200 पार हुआ ही था कि कुलदीप यादव ने सलमान अली आगा को जड़ेजा के हाथों कैच आउट करवा दिया। सलमान ने 19 रनों का योगदान दिया। इसके बाद क्रीज पर आए शाहीन अफरीदी को पहली ही गेंद पर कुलदीप ने पगबाधा कर दिया।
-
पाकिस्तान की आधी टीम आउट, तैयब को बोल्ड किया सर जड़ेजा ने
धीमी रन गति से खेलने का परिणाम अब पाकिस्तान को देखेने को मिल रहा है। पाक बल्लेबाजों के लिए सबसे सहज शिकार दिख रहे रविंद्र जड़ेजा ने तैयब ताहिर की गिल्लियां गिरा दी। तैयब ने सिर्फ 4 रन बनाए और अब 164 रनोंं पर पाक की आधी टीम पवैलियन में पहुंच गई है।
-
हार्दिक ने खतरनाक शकील को भेजा पवैलियन
अक्षर पटेल के बाद गुजरात के दूसरे खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भारत की मैच में वापसी कराई। भारत को एक के बाद दूसरा विकेट मिला। 58 रन बना चुके सउद शकील को डीप मिड विकेट पर हार्दिक पांड्या ने कैच करवा दिया।
-
अक्षर ने तोड़ी 100 रनों की साझेदारी, रिजवान को नहीं बनाने दिए 50
मोहम्मद रिजवान एक बार फिर भारत के खिलाफ वनडे अर्धशतक बनाने से चूक गए। उनको अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड किया। 70 से ज्यादा गेंदें खेलने वाले रिजवान का पिछले ओवर में ही हर्षित राणा ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर कैच छोड़ा था। लेकिन अगले ही ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर आगे आने का प्रयास कर कप्तान रिजवान अपना विकेट गंवा बैठे।
-
साउद शकील ने भारत के खिलाफ जड़ा करियर का पहला अर्धशतक
साउद शकील ने भारत के खिलाफ अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में अर्धशतक जड़ा। उनका यह अर्धशतक 62 गेंदो में आया कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ वह अब तक 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।
-
कछुए की गति से 100 पार हुआ पाकिस्तान
धीमी गति से पाकिस्तान ने अपना स्कोर 100 पार कर लिया है। इस स्कोर तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान को 26 ओवर तक इंतजार करना पड़ा। मोहम्मद रिजवान और साउद शकील को गैप्स ढूंढने में काफी दिक्कत हो रही है यही कारण है कि उनकी टीम विकेटों को हाथ में रखते हुए भी दिक्कत में नजर आ रही है।
-
10 से 20 ओवरों तक पाक बल्लेबाज ने बनाए सिर्फ 27 रन
10 से 20 ओवरों तक पाक मध्यक्रम बल्लेबाजों का हाल बेहाल रहा। वह 52 रनों के बाद सिर्फ 27 रन जोड़ पाए। हालांकि उन्होंने इस दौरान कोई अतिरिक्त विकेट नहीं दिया। कप्तान मोहम्द रिजवान और साउद शकील को खेलने में तकलीफ आ रही है जो दिख रहा है।20 ओवर तक पाकिस्तान 80 डॉट गेंदें खेल चुका है।
-
10 ओवर बाद रनों को तरस रहे पाक बल्लेबाज, मैदान पर लौटे शमी
10 ओवर के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया। 10 ओवर तक पाक ने 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए थे। 14 ओवर तक स्कोर सिर्फ 61 रनों तक ही पहुंचा। यह इस कारण हुआ क्योंकि शमी ड्रेसिंग रुम से वापस लौट आए और उन्होंने दूसरे स्पैल में सधी हुई गेंदबाजी की।
-
पहले पॉवरप्ले के अंत में टीम इंडिया की वापसी, इमाम हुए रन आउट
पहले पॉवरप्ले के अंत में टीम इंडिया ने वापसी कर पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवैलियन भेज दिया है। बाबर के जाने के बाद दसवें ओवर में इमाम अंधाधुंध भाग खड़े हुए और अक्षर पटेल ने मिड ऑन से एक सीधे थ्रो पर उनकी गिल्लियां उड़ा दी। ईमाम ने असहज होकर 10 रन बनाए।पहले 10 ओवरों में पाकिस्तान ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खोकर 52 रन बना लिए हैं।
-
भारत को पहली सफलता, बाबर आजम का विकेट हार्दिक के खाते में
पहले 5 ओवर में कुछ भी भारत के पक्ष में नहीं जा रहा था। चोटिल शमी की जगह गेंदबाजी पर आए हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई। चौका खाने के बाद उन्होंने बाबर आजम को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। बाबर आजम ने 26 गेंदो पर 23 रन बनाए। जिसमें 5 चौके शामिल थे।
-
मोहम्मद शमी की पिंडलियों में हुई परेशानी लौटे ड्रेसिंग रुम
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए शायद एक बुरी खबर इंतजार कर रही है। मैच के पांचवे ओवर में मोहम्मद शमी को पिंडलियों में दिक्कत महसूस हुई। तुरंत ड्रेसिंग रुम से मेडिकल स्टाफ मैदान पर आए हालांकि उन्होंने अपना ओवर पूरा कर लिया लेकिन 5वें ओवर के बाद में वह ड्रेसिंग रुम चले गए। फिलहाल मैदान पर उनकी जगह अर्शदीप सिंह क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं।वह कब तक मैदान पर वापस आते हैं यह देखने वाली बात होगी।
-
बाबर आजम ने 2 चौके मारकर दी पाक टीम को थोड़ी गति
फकर जमान की जगह पाक टीम में आए ईमाम उल हक के साथ सलामी बल्लेबाजी कर रहे बाबर आजम ने चौथे ओवर में हाथ खोले और हर्षित राणा के ओवर में 2 चौके मारे। इससे पहले दोनों ही पाक बल्लेबाज बुझे बुझे से नजर आ रहे थे।
-
पहले ओवर में 5 वाइड गेंदें डाली मोहम्मद शमी ने
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ने भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के पहले ओवर में 5 वाइड गेंदें डाली। पाक बल्लेबाज हालांकि गेंद को बल्ले पर लगाने में अहसज महसूस कर रहे थे। लेकिन शुरुआत में शमी को लाइन पकड़ने में मुश्किल हुई। इनमें से 1 बार तो शमी भाग्यशाली रहे जब राहुल ने डाइव लगाकर गेंद को पकड़ा नहीं तो 4 रन भी हो जाते।पहले ही ओवर में 5 अतिरिक्त रन पाकिस्तान को मिले। यह शायद इस कारण क्योंकि पाक ईमाम और बाबर के बाएं और दाए की जोड़ी के साथ उतरा है।
-
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
पाकिस्तान ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के कप्तान मोहमम्द रिजवान ने टॉस के बाद कहा कि विकेट अच्छी नज़र आ रही है और उनकी टीम यहां अच्छा स्कोर खड़ा बनाने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ी दुबई की परिस्थिति को अच्छी तरह से समझते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है जमान की जगह इमाम-उल-हक को एकादश में लिया गया हैं।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टॉस से अधिक फर्क नहीं पड़ता, हालांकि उन्होंने कहा कि पिच धीमी रहने वाली है। उन्होंने कहा कि पिछले मैच की तुलना में पिच अधिक धीमी नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि पिछला मैच उनकी टीम के लिए आसान नहीं था लेकिन जिस तरह से खिलाड़ियों ने एक टीम के तौर पर वापसी की वो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
पाकिस्तान एकादश : इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, तय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ और अबरार अहमद।