Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'हम भारत को सरप्राइज देंगे' पाकिस्तान कोच की भारत को चेतावनी

भारत के खिलाफ कुछ खास करेगी पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी : आकिब जावेद

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'हम भारत को सरप्राइज देंगे' पाकिस्तान कोच की भारत को चेतावनी

WD Sports Desk

, रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (13:09 IST)
India vs Pakistan Match : पाकिस्तान के मुख्य कोच आकिब जावेद (Aqi Javed) ने उम्मीद जताई कि भारत के खिलाफ रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ कुछ खास कर दिखाएंगे। पिछले कुछ साल के द्विपक्षीय रिकॉर्ड और 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ जीत के नायक रहे फखर जमां (Fakhar Zaman) के चोट के कारण बाहर होने से पाकिस्तानी टीम दबाव में है।
 
जावेद ने यहां मीडिया से कहा ,‘‘ फखर का बाहर होना बड़ा नुकसान है। वह मैच विनर है लेकिन हमें बाकी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।’’


उन्होंने कहा ,‘‘ दबाव हमेशा रहता है। दबाव के बिना कोई मैच नहीं होता। किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी छाप छोड़ने का यह सुनहरा मौका है। हमारे पास स्पिनर ज्यादा नहीं हैं लेकिन हमारी ताकत तेज गेंदबाजी है। मौजूदा तिकड़ी मुझे नब्बे के दशक की तिकड़ी की याद दिलाती है। वे कल कुछ खास करेंगे।’’

webdunia

 
भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था जबकि पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड से हारकर यहां आई है। सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाए रखने के लिए उसे हर हालत में यह मैच जीतना होगा।  (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Champions Trophy में 15 साल बाद पहला मैच जीतकर बोले कंगारू कप्तान 'आपदा में अवसर खोजा'